औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद जिले में शनिवार को दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. घटना जिले के कासमा थाना क्षेत्र के आपकी गांव की है, जहां पति ने अपनी पत्नी और सात साल की बेटी को जिंदा जलाकर मार डाला है. मिली जानकारी अनुसार दूसरी शादी रचाने का पत्नी द्वारा विरोध करने से नाराज पति उपु रजक ने घटना को अंजाम दिया है.


सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजन


इस संबंध में मृतका नीलम कुमारी के परिजनों ने बताया कि शनिवार के अहले सुबह ग्रामीणों से सूचना मिली कि बेटी और नतनी की मौत हो गई है. सूचना पाकर तत्काल वे सभी मौके पहुंचे तो मां और बेटी का शव सामने पड़ा मिला. उन्होंने बताया कि एक सप्ताह पहले ही मृतका नीलम मायके से ससुराल आई थी.


दामाद पर लगाया आरोप 


परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि आरोपी दूसरी शादी करना चाहता था, जिसका विरोध करने पर वो मृतका को हमेशा प्रताड़ित किया करता था. इधर, घटना की पुष्टि करते हुए कासमा थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतका के परिजनों ने मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई है. उसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है. थानाध्यक्ष ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कराए जाने के बाद हत्यारे पति को गिरफ्तार कर थाने लाया गया है, जहां उससे पूछताछ की जारी है.


यह भी पढ़ें -


बिहार: केंद्रीय मंत्री आरके सिंह बोले- डॉक्टरों पर हमला करने वालों पर होगी कार्रवाई, जाना पड़ेगा जेल


IGIMS में मुफ्त इलाज की घोषणा पर तेजस्वी ने उठाया सवाल, कहा- 'मुख्यमंत्री जी, अधूरी जानकारी मत परोसिए'