Bindu Gulab Yadav Joined VIP: महागठबंधन में शामिल विकासशील इंसान पार्टी प्रमुख मुकेश सहनी इन दिनों काफी मजबूत दिख रहे हैं. उनकी पार्टी में लगातार बड़े-बड़े दिग्गज नेता शामिल हों रहे हैं तो आज उनकी पार्टी में उनके गठबंधन के आरजेडी पूर्व विधायक गुलाब यादव की बेटी बिंदु गुलाब यादव शामिल हो गई हैं. मुकेश सहनी ने उन्हें अपनी पार्टी की सदस्यता दिलाई.

आरजेडी को भी बड़ा झटका लगा है

ऐसी चर्चा है कि झंझारपुर विधानसभा सीट से बिंदु गुलाब यादव वीआईपी की टिकट पर चुनाव मैदान में आ सकती हैं. अभी वर्तमान में उस सीट पर बीजेपी से नीतीश मिश्रा विधायक हैं. बिंदु गुलाब यादव के वीआईपी में शामिल होने से कहीं ना कहीं आरजेडी को भी बड़ा झटका लगा है, क्योंकि उनके पिता गुलाब यादव 2015 में आरजेडी के टिकट पर चुनाव जीते थे और 2019 में राजद के टिकट पर लोकसभा से उन्हें मौका मिला था, लेकिन वह हार गए थे.

उसके बाद गुलाब यादव किसी सदन के सदस्य नहीं हैं. गुलाब यादव करीब एक वर्ष से ईडी की गिरफ्त में हैं. ईडी ने पूर्व विधायक गुलाब यादव पर करोड़ों की बेनामी संपत्ति अर्जित करने का आरोप लगाया है. ईडी पूर्व आरजेडी विधायक गुलाब यादव के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रही है. ईडी ने गुलाब यादव को आईएएस संजीव हंस के साथ इस मामले में सह आरोपी बनाया हुआ है.  

उनकी बेटी 29 वर्षीय बिंदु गुलाब यादव को मधुबनी जिला परिषद क्षत्र संख्या 49 से पहली बार चुनाव मैदान में उतरी थीं. उनके अध्यक्ष के उम्मीदवार के लिए आरजेडी ने समर्थन दिया था. बिंदु गुलाब यादव कई दिग्गजों को हराकर जिला परिषद सदस्य का चुनाव जीतीं और मधुबनी जिला परिषद का चेयरमैन चुनी गईं, लेकिन अब बिहार विधानसभा चुनाव में उन्होंने मुकेश सहनी का दामन थाम कर आगे बढ़ने के लिए कदम बढ़ा दिया है. पटना के एक होटल में उन्होंने सदस्यता ग्रहण की.

इस मौके पर मुकेश सहनी ने कहा कि बिंदु गुलाब यादव के आने से हमारी  पार्टी और ज्यादा मजबूत हुई है. यह मधुबनी जिला की जिला परिषद की अध्यक्ष हैं. इनके पास जनाधार है. कितनी सीटों पर VIP के चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि एनडीए के लोग हमेशा यह चर्चा करते हैं कि हम कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेंगे.

'अच्छी बात है कि हम मजबूत हो रहे हैं'

निश्चित तौर पर उनकी चर्चा में हम रहते हैं तो यह मेरे लिए सबसे अच्छी बात है कि हम मजबूत हो रहे हैं. इसलिए तो वह हमारी चर्चा करते हैं और यही वजह है कि कई लोग हमारे पार्टी में भी शामिल हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि हम 243 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. समय आने पर किस पार्टी को कितनी सीट मिलेगा यह तय हो जाएगा.

ये भी पढ़ें: 'सरकार को बदलने का...', दीपांकर भट्टाचार्य का नीतीश कुमार पर जोरदार हमला, जीत का किया दावा