मुजफ्फरपुरः बिहार में बाढ़ की स्थिति का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि अब थानों में भी लोगों को आने-जाने के लिए नाव का सहारा लेना पड़ रहा है. पुलिस से लेकर आम लोग नाव पड़ चढ़कर थाने में आने-जाने के लिए मजबूर हैं. अहियापुर थाना इन दिनों बाढ़ के पानी की चेपट में है. इस थाने में पहुंचने के लिए एक मात्र उपाय नाव ही है.


बाढ़ के पानी से मालखाना में रखीं गाड़ियां और सामान खराब


दरअसल, मुजफ्फरपुर में शहरी इलाकों के आसपास बूढ़ी गंडक नदी की वजह से लोगों को बाढ़ का खामियाजा भुगतना पड़ता है. जल स्तर में इजाफा के साथ अहियापुर थाने में कार्य प्रभावित हो रहा है. इतना हीं नहीं बल्कि थाना परिसर में बाढ़ का पानी पहुंचने से मालखाना में रखीं गाड़ियां और सामान भी खराब हो रहे हैं. थाने से जुड़े काम के लिए थाने के द्वारा नाव का परिचालन करवाया गया है जिसपर सवार होकर आम लोग और पुलिस वाले पानी पार कर आते-जाते हैं.


नहीं घटा पानी तो शिफ्ट किया जाएगा थानाः नगर डीएसपी


बताया जाता है कि बागमती, बूढ़ी गंडक के साथ गंडक और बाया नदी के जलस्तर में लगातार इजाफा हो रहा है. खतरे के निशान से ऊपर पानी आने की वजह से बूढ़ी गंडक नदी का दबाव बढ़ गया है. नगर डीएसपी राम नरेश पासवान ने बताया कि हर साल बाढ़ का पानी इस थाने में प्रवेश कर जाता है, जिसको लेकर पुलिस विभाग के द्वारा नाव की व्यवस्था करवाई गई है. अगर पानी बढ़ता है तो थाने को पुराने थाने में शिफ्ट किया जाएगा.


यह भी पढ़ें- 


Bihar Corona Update: पटना से 9 संक्रमित समेत बिहार में मिले 72 नए मामले, 13 जिलों में शून्य रही संख्या


सिवानः शहाबुद्दीन के परिवार को मनाने में जुटा RJD! देर रात एक और नेता ने ओसामा से की मुलाकात