सिवानः पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के निधन के बाद से ही उनके परिवार से नेताओं का मिलना-जुलना जारी है. हर दिन उनके बेटे ओसामा से मिलने के लिए कोई ना कोई पहुंच रहा है. खुद आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव दो बार मुलाकात कर चुके हैं. वहीं, सोमवार की देर रात आरजेडी के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मो. खालिद अपने समर्थकों के साथ पहुंचकर ओसामा शहाब से मुलाकात की है.


मो. खालिद ने शहर के नया किला स्थित शहाबुद्दीन के आवास पर उनके बेटे ओसामा के साथ बंद कमरे में घंटों बातचीत की. इस मुलाकात के बाद कयास लगाया जा रहा है कि आरजेडी शहाबुद्दीन परिवार की नाराजगी दूर करने में लगा है. बता दें कि आरजेडी के वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी भी भी मिलने के लिए सिवान पहुंचे थे. वह शहाबुद्दीन की बड़ी बेटी की सगाई में भी शामिल हुए.


आरजेडी के अलावा भी कई दल के नेताओं ने की मुलाकात


वहीं, अन्य राजनीतिक दलों के नेताओं ने तो मुलाकात करने में आरजेडी के नेताओं को पछाड़ दिया है. जेडीयू, सपा, एआईएमआईएम, कांग्रेस सहित अन्य दल के नेता कई जगहों से सिवान पहुंचकर मुलाकात कर चुके हैं. वहीं जेडीयू ने तो शहाबुद्दीन परिवार को अपने दल में आने का न्यौता भी दे चुका है.


बता दें कि शहाबुद्दीन के निधन के बाद से समर्थक अब ओसामा को अपना नेता मान रहे हैं. ओसामा जहां भी जा रहे हैं, वहां समर्थकों के द्वारा जोरदार स्वागत किया जा है. सोमवार के दिन बड़हरिया में भी एक निजी कार्यक्रम में पहुंचने पर  समर्थकों ने ओसामा का जोरदार स्वागत किया था.


यह भी पढ़ें- 


Bihar Corona Update: पटना से 9 संक्रमित समेत बिहार में मिले 72 नए मामले, 13 जिलों में शून्य रही संख्या