- होम
- इंडिया
- विश्व
- उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
- बिहार
- दिल्ली NCR
- महाराष्ट्र
- राजस्थान
- मध्य प्रदेश
- हरियाणा
- पंजाब
- झारखंड
- गुजरात
- छत्तीसगढ़
- हिमाचल प्रदेश
- जम्मू और कश्मीर
- बॉलीवुड
- ओटीटी
- टेलीविजन
- तमिल सिनेमा
- भोजपुरी सिनेमा
- मूवी रिव्यू
- रीजनल सिनेमा
- क्रिकेट
- आईपीएल
- कबड्डी
- हॉकी
- WWE
- ओलिंपिक
- धर्म
- राशिफल
- अंक ज्योतिष
- वास्तु शास्त्र
- ग्रह गोचर
- एस्ट्रो स्पेशल
- बिजनेस
- हेल्थ
- रिलेशनशिप
- ट्रैवल
- फ़ूड
- पैरेंटिंग
- फैशन
- होम टिप्स
- GK
- टेक
- ऑटो
- ट्रेंडिंग
- शिक्षा
Bihar Exit Poll Result 2025 Live: बिहार चुनाव 31 सीटों पर टक्कर, NDA 125, MGB 87, पत्रकारों का एग्जिट पोल
Bihar Election Exit Poll Result 2025 Live: बिहार में मतदान के बाद एग्जिट पोल के नतीजे आ गए हैं. यहां पढ़ें सभी 243 सीटों के 150 पत्रकारों का एग्जिट पोल
बैकग्राउंड
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के एग्जिट पोल के नतीजों का इंतजार अब कुछ ही घंटों में खत्म होने वाला है. मंगलवार (11 नवंबर) को शाम 6 बजे जैसे ही दूसरे...More
axis my India के अनुसार NDA को 121-141 सीटें, महागठबंधन को 98-118 सीटें मिल सकतीं हैं.
CNX के एग्जिट पोल में एनडीए को बहुमत दिया गया है वहीं एक्सिस माय इंडिया के सर्वे में एनडीए सरकार बनती दिख रही है.
एक्सिस माय इंडिया के अनुसार एनडीए (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन): 49 में से 27 सीटें जीतने का अनुमान है, जो इसे भोजपुर में सबसे बड़ा गठबंधन बनाता है. एनडीए का अनुमानित वोट शेयर 42% है.
एमजीबी (महागठबंधन): 40% वोट शेयर के साथ 21 सीटें जीतने का अनुमान है. जेएसपी (जन सुराज पार्टी) को 5% वोट मिलने की उम्मीद है.
अन्य: सामूहिक रूप से 13% वोट शेयर के साथ 1 सीट जीतने की उम्मीद है.
गोविंदगंज- राजू तिवारी- एलजेपी- आगे
- चिराग पासवान की पार्टी एलजेपी-आर के प्रदेश अध्यक्ष
बेतिया- रेणु देवी- बीजेपी-आगे
- बिहार में पहले डिप्टी सीएम रह चुकी हैं
पत्रकारों के एग्जिट पोल में NDA को बहुमत
NDA 125, महागठबंधन 87, कड़ी टक्कर 31
NDA-125
महागठबंधन- 87
कड़ी टक्कर- 31
एक्सिस माई इंडिया एग्जिट पोल के अनुसार चंपारण क्षेत्र की 21 सीटों में एनडीए (भाजपा, जदयू, लोजपा (रालोद), आदि) को चंपारण में सबसे अधिक 21 में से 12 सीटें जीतने का अनुमान है. वहीं महागठबंधन: राजद, कांग्रेस, भाकपा, आदि) को 9 सीटें मिलने की उम्मीद है.
वोट शेयर (%)
एनडीए: 44%
एमजीबी: 41%
जेएसपी: 6%
अन्य: 9%
एक्सिस माय इंडिया के एक सर्वे के अनुसार तेजस्वी यादव (राजद) स्पष्ट रूप से सबसे आगे हैं, 34% उन्हें अगला मुख्यमंत्री देखना चाहते हैं. नीतीश कुमार (जदयू) दूसरे सबसे पसंदीदा उम्मीदवार हैं, जिन्हें 22% लोगों का समर्थन प्राप्त है. 'भाजपा के किसी भी उम्मीदवार' (14%) को भी उल्लेखनीय समर्थन मिला है, जो दर्शाता है कि व्यक्तिगत नेताओं के साथ-साथ पार्टी का ब्रांड भी मायने रखता है. चिराग पासवान (लोजपा (रामविलास) को 5% का मामूली समर्थन मिला है, जबकि प्रशांत किशोर (जसपा) को भी 4% लोगों का समर्थन प्राप्त है. सम्राट चौधरी (भाजपा) और लालू प्रसाद यादव (राजद) जैसे अन्य प्रमुख नेताओं को 2-2% समर्थन प्राप्त हुआ है. 'कांग्रेस के किसी भी उम्मीदवार' और 'राजद के किसी भी उम्मीदवार' को क्रमशः 3% और 2% समर्थन प्राप्त हुआ है.
महुआ- तेज प्रताप यादव- जेजेडी- कड़ी टक्कर
राघोपुर- तेजस्वी यादव- आरजेडी- आगे
मोकामा- अनंत सिंह- जेडीयू- जीत
-बाहुबली हैं हत्या के केस में जेल में हैं । जेल से चुनाव लड़ा । दूसरे बाहुबली सूरजभान की पत्नी वीणा देवी से मुकाबला
दानापुर-रामकृपाल यादव- बीजेपी- जीत
- पूर्व केंद्रीय मंत्री
-आरजेडी से रीतलाल यादव उम्मीदवार हैं जो विधायक हैं और अभी जेल में हैं
तारापुर- सम्राट चौधरी- बीजेपी -जीत
- डिप्टी सीएम
अलीनगर- मैथिली ठाकुर- बीजेपी- पीछे
- लोक गायिका
छपरा- खेसारी लाल यादव- आरजेडी- कड़ा मुकाबला
-भोजपुरी फिल्मों के स्टार
रूपौली- बीमा भारती- आरजेडी- आगे
-बाहुबली अवधेश मंडल की पत्नी और पूर्व मंत्री
सुपौल- बिजेंद्र यादव- जेडीयू- आगे
-बिहार के ऊर्जा मंत्री
कटिहार- तरकिशोर प्रसाद- बीजेपी- आगे
-बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम
लालगंज- शिवानी शुक्ला- आरजेडी- कड़ी टक्कर
-बाहुबली मुन्ना शुक्ला की बेटी
कौन सी सीट पर किस वीआईपी का क्या हाल है?
सीवान- मंगल पांडेय- बीजेपी- पीछे
- बिहार के स्वास्थ्य मंत्री
सासाराम- स्नेहलता कुशवाहा- RLM- पीछे
- राष्ट्रीय लोक मोर्चा के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा की पत्नी
करगहर- रितेश पांडेय- जन सुराज- पीछे
- भोजपुरी फिल्मों के हीरो और गायक
- पत्रकार पोल में इस सीट पर बीएसपी जीत सकती है
नबीनगर- चेतन आनंद- जेडीयू- आगे
-बाहुबली आनंद मोहन के बेटे
वारिसलीगंज- अरुणा देवी- बीजेपी- पीछे
-बाहुबली अखिलेश सिंह की पत्नी, इनके खिलाफ दूसरे बाहुबली अशोक महतो की पत्नी आरजेडी से है
मधेपुरा में पत्रकारों के एग्जिट पोल में NDA को 2, महागठबंधन- 1 और 1 सीट पर कड़ी टक्कर है.
एबीपी न्यूज़ के पत्रकारों के एग्जिट पोले के अनुसार बक्सर- आनंद मिश्रा, बीजेपी- आगे
- असम कैडर के पूर्व आईपीएस
लखीसराय- विजय सिन्हा- बीजेपी- पीछे
- बिहार के डिप्टी सीएम
एग्जिट पोल से खुश NDA के समर्थक रिजल्ट से पहले लड्डू बना रहे हैं. नीतीश कुमार के खिलाफ एंटी इनकंबेंसी नहीं थी, यह बात एग्जिट पोल से साफ हो गई है. समर्थकों का कहना है कि मोदी-नीतीश का जादू बिहार में चला है. महिलाओं ने खुलकर वोट दिया है. आज हम उसी खुशी में लड्डू बना रहे हैं. समर्थकों ने यह भी कहा कि वे आश्वस्त हैं कि काउंटिंग के बाद बिहार में एनडीए की सरकार बनेगी.
पप्पू यादव ने सीएम नीतीश कुमार को लेकर कहा कि बीजेपी उनकी पीठ में कभी भी खंजर घोंप सकती है. इसलिए नीतीश कुमार चाहें तो महागठबंधन में उनका हमेशा स्वागत है. पप्पू यादव ने कहा कि महिलाओं को नीतीश कुमार पर विश्वास है, बीजेपी पर नहीं. नीतीश कुमार बीजेपी पर कभी भरोसा नहीं करेंगे.
पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने सवाल किया, "एग्जिट पोल कब सही था? आप कह रहे हैं कि वोट बढ़ा है लेकिन बढ़ा कहां है? मेरा मानना है कि बिहार की जनता ने महागठबंधन को वोट दिया है."
भागलपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार अजीत शर्मा ने कहा, "जब तक मतगणना पूरी नहीं हो जाती, कौन कह सकता है कि कौन जीत रहा है? यह कहना कि NDA की सरकार बन रही है, बिल्कुल गलत है. जनता फैसला करती है. बिहार का माहौल ऐसा है कि सरकार महागठबंधन की बनेगी, INDIA गठबंधन की बनेगी. इस बार बिहार का विकास होगा. एग्जिट पोल बिल्कुल गलत हैं. जनता बीजेपी से तंग आ चुकी है."
कटिहार से बीजेपी उम्मीदवार तारकिशोर प्रसाद ने कहा, "ये एग्जिट पोल हैरान करने वाले नहीं हैं क्योंकि हमारा मानना है कि जिस तरह से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 2005 के बाद बिहार को बदला है. लोग उससे प्रभावित हैं. कई तरह की छात्रवृत्तियां दी गईं, नारी शक्ति में एक विश्वास जगाया गया. हमें बिहार के मतदाताओं पर भरोसा है. हमें अपने काम पर भरोसा है. माताएं-बहनें वोट देने के लिए अपने घरों से निकली हैं. NDA निश्चित रूप से जीत का परचम लहराएगा."
बिहार चुनाव को लेकर P-Marq के एग्जिट पोल में एनडीए को 142-162 सीट, महागठबंधन को 80-98 सीट, जन सुराज पार्टी (जेएसपी) को 1-4 और अन्य को 0-3 सीट मिलने का अनुमान है.
बिहार चुनाव को लेकर Journo Mirror के आए एग्जिट पोल ने सभी को चौंका दिया है. यह अब तक आए एग्जिट पोल में सबसे अलग है, इस एग्जिट पोल ने बिहार महागठबंधन की सरकार बनाते हुए दिखाया है. जहां महागठबंधन को 13-140 सीट, एनडीए को 100-110 सीट और अन्य को 3-7 सीट मिलने का अनुमान है.
JMM सांसद महुआ माझी ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के एग्जिट पोल पर कहा बिहार में जिस तरह SIR के विरुद्ध रैलियां निकल रही थी तो हमें जनसैलाब दिखा था. SIR के प्रति लोगों के मन में गुस्सा साफ दिख रहा था. चुनाव के समय कई बार ऐसी-ऐसी घटनाएं होती हैं, जिनसे जनता गुमराह हो जाती है. कई बार जनता अपने दिमाग से नहीं बल्कि अपने दिल से काम करती है. इस बार देखना होगा कि जनता दिमाग से काम कर रही है या दिल से काम कर रही है. इस बार मतदान प्रतिशत बहुत बढ़ा है. इस बार जनता परिवर्तन चाहती है और INDIA गठबंधन की सरकार बनाना चाहती है.
बिहार चुनाव को लेकर आए एग्जिट पोल में महगठबंधन का बुरा हाल है और बिहार में फिर से एनडीए की सरकार बनने का अनुमान है. इन एग्जिट पोल पर राजद नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि एग्जिट पोल पहले भी गलत साबित हुए हैं, इस बार भी होंगे. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव की जीत बंपर होगी. जनता जीत रही है और जनता ने जो वोट दिया है ये जीत किसी भी कीमत पर होगी. बिहार जीतेगा, एनडीए सरकार के खिलाफ जनता ने वोट किया है, तेजस्वी सरकार बनाने के लिए वोट किया है, जो लोग एग्जिट पोल देखकर मुगालते में हैं उन्हें रहने दीजिए. सत्य परेशान हो सकता है पराजित नहीं, जैसे सूरज का पूरब में उगना तय है वैसे ही बिहार में तेजस्वी सरकार बनना तय है. एनडीए का अर्थ है नैया डूबेगी अबकी बार, 18 को तेजस्वी का शपथग्रहण तय है. दावे तो बहुत किए गए हैं, 400 पार का नारा भी जनता ने देखा है और 14 नवंबर को बिहार इतिहास लिखने जा रहा है.
बिहार चुनाव के एग्जिट पोल पर कांग्रेस सांसद तारिक अनवर ने कहा, "एग्जिट पोल सटीक नहीं होते, ये केवल अटकलें हैं. ये संकेत देते हैं कि क्या हो सकता है, यह सोचना सही नहीं होगा कि ये सटीक हैं.
बिहार चुनाव में Peoples Insight के एग्जिट पोल में एनडीए को 133-148 सीट मिल रही हैं. वहीं अगर एनडीए में पार्टी वाइज सीटों के देखा जाए तो बीजेपी को 68-72, जदयू को 55-60 सीट, लोजपा R से 9-12, हम को 1-2 और आरएलएम को 0-2 सीट मिलने का अनुमान है.
इसके साथ ही इस एग्जिट पोल में महागठबंधन को 87-102 सीट मिलने का अनुमान है. जिसमें राजद को 65-72, कांग्रेस को 9-13, लेफ्ट को 11-14 और वीआईपी को 2-3 सीट का अनुमान है.
बिहार चुनाव में Matrize IANS के एग्जिट पोल में एनडीए को 147-167 सीट मिल रही हैं. वहीं अगर एनडीए में पार्टी वाइज सीटों के देखा जाए तो बीजेपी को 65-73, जदयू को 67-75 सीट, लोजपा R से 7-9, हम को 4-5 और आरएलम को 1-2 सीट मिलने का अनुमान है.
इसके साथ ही इस एग्जिट पोल में महागठबंधन को 70-90 सीट मिलने का अनुमान है. जिसमें राजद को 53-58, कांग्रेस को 10-12, लेफ्ट को 9-14 और 1-14 सीट का अनुमान है.
बिहार चुनाव को लेकर JVC के एग्जिट पोल में NDA को 135-150 सीट, महागठबंधन को 88-103 सीट और अन्य को 3-6 सीट मिलने का अनुमान है.
बिहार चुनाव को लेकर अभी तक आए सभी एग्जिट पोल में एनडीए की सरकार बनती हुई दिख रही है. एनडीए को 156-170 सीट और महागठबंधन को 68-80 और अन्य को 5-6 सीट मिलने का अनुमान है.
बिहार चुनाव को लेकर TIF रिसर्च का एग्जिट पोल भी सामने आया है. इस एग्जिट पोल में NDA को 145-163 सीट, महागठबंधन को 76-95 सीट और अन्य को 3-6 सीट मिलने का अनुमान है.
बिहार में PRAJA POLL ANALYTICS के एग्जिट पोल में NDA को 186 सीट, महागठबंधन को 50 सीट और अन्य को 7 सीट मिलने का अनुमान है.
बिहार में POLL DIARY के एग्जिट पोल में NDA को 184-209 सीट और महागठबंधन को 32-49 व अन्य को 1-5 सीट मिलने का अनुमान है.
बिहार चुनाव को लेकर POLSTRAT के एग्जिट पोल के अनुसार महागठबंधन को 87-102 सीट मिलने का अनुमान है. महागठबंधन में राजद को 20-27 सीट, कांग्रेस को 4-8, वाआईपी को 0 और लेफ्ट को 5-9 सीट मिलने का अनुमान है.
बिहार चुनाव को लेकर POLSTRAT के एग्जिट पोल के अनुसार एनडीए में बीजेपी को 68-72, जदयू को 55-60, लोजपा (आर) को 9-12, हम को 1-2 और आरएलम को 0-2 सीट मिलती हुई दिख रही है.
बिहार चुनाव को लेकर तीसरा एग्जिट पोल POLSTRAT का आया है. जिसके अनुसार एनडीए को 133-148 सीट, महागठबंधन को 87-102 और अन्य को 3-5 सीट मिलती हुई दिख रही हैं.
बिहार चुनाव को लेकर दूसरा एग्जिट पोल भी सामने आ गया है. CHANAKAYA STRATEGIES के अनुसार एनडीए को 130-138 सीट, महागठबंधन को 100-108 और अन्य को 3-5 सीट मिलती हुई दिख रही हैं.
बिहार चुनाव में MATRIZE-IANS के एग्जिट पोल के अनुसार एनडीए को 48 प्रतिशत, महागठबंधन को 37 प्रतिशत और अन्य को 15 प्रतिशत वोट दी गई हैं.
बिहार चुनाव का पहला एग्जिट पोल सामने आया है. MATRIZE-IANS के एग्जिट पोल के अनुसार बिहार में एनडीए को 147-167 सीट दी गई हैं और महागठबंधन को 70-90 सीट दी गई हैं.
बिहार की 243 विधानसभा सीटों पर चुनाव खत्म हो चुका है और बस अब कुछ देर में इस चुनाव का पहला एग्जिट पोल आएगा. हालांकि इस चुनाव के नतीजे 14 नवंबर को जारी होंगे.
बिहार विधानसभा चुनाव की 243 सीटों पर वोटिंग पूरी हो चुकी है और इस चुनाव में वोटिंग प्रतिशत पिछले चुनाव से अधिक रहा है. अब कुछ देर में एग्जिट पोल जारी होंगे, जिससे यह अंदाजा लगाया जाएगा कि किस सीट पर कौन सी पार्टी जीत सकती है.
बिहार के चुनावी रण में महिलाओं की भी हिस्सेदारी रही. एनडीए में बीजेपी 13, जदयू 13, लोजपा रामविलास 5 और हम ने 2 महिला उम्मीदवार उतारे थे. वहीं महागठबंधन में राजद ने 23, कांग्रेस 5, वीआईपी 1, सीपीआईएमल 1 और आईआईपी के 1 महिला कैंडिडेट थीं.
बिहार चुनाव में कुल 2616 कैंडिडेट्स थे. इसमें 242 उम्मीदवार एनडीए और 251 महागठबंधन से थे.
साल 2020 चुनाव में महागठबंधन में राजद को 75, कांग्रेस-19, सीपीआईएमएल-12, सीपीआई को 2 और सीपीआईएम को 2 सीटें मिलीं थीं.
वर्ष 2020 के चुनाव में एनडीए में बीजेपी को 74, जदयू 43, वीआईपी 4 और हम को 4 सीटें मिलीं थीं.
2020 बिहार विधानसभा चुनाव की बात करें तो उसमें एनडीए में बीजेपी 19.46% , जेडीयू 15.39%, वीआईपी 1.52% और हम को 0.89% फीसदी वोट मिले.
2020 बिहार विधानसभा चुनाव की बात करें तो उसमें एनडीए में बीजेपी 19.46% , जेडीयू 15.39%, वीआईपी 1.52% और हम को0.89% फीसदी वोट मिले.
बिहार में 2020 के विधानसभा चुनाव में महागठबंधन में राजद 23.11% , कांग्रेस 9.48% , सीपीआईएमएल 3.16% , सीपीआई 0.83% और सीपीआईएम 0.65% को वोट मिले थे.
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए 6 बजे मतदान संपन्न हो जाएगा. मतदान के आधे घंटे बाद यानी 6.30 बजे से एग्जिट पोल के आंकड़े आने शुरू हो जाएंगे.
- हिंदी न्यूज़
- राज्य
- बिहार
- Bihar Exit Poll Result 2025 Live: बिहार चुनाव 31 सीटों पर टक्कर, NDA 125, MGB 87, पत्रकारों का एग्जिट पोल