Bihar Election Results: बिहार में सभी 243 विधानसभा सीटों के नतीजे घोषित हो गए हैं. नतीजों से पहले आपके चैनल एबीपी न्यूज़ ने एग्जिट पोल दिखाया था, जो अब सच साबित हुआ है. राज्य में बीजेपी और जेडीयू नीत एनडीए ने 125 सीटें जीती हैं और बहुमत का जादुई आंकड़ा छू लिया है. जानिए नतीजे और एबीपी न्यूज़ सी वोटर के  एग्जिट पोल के आंकड़े.


नतीजे क्या आए, एग्जिट पोल के आंकड़े क्या थे?


इस चुनाव में एनडीए ने 125 सीटों पर जीत दर्ज की है. जबकि महागठबंधन के खाते में 110 सीटें गई हैं. एबीपी न्यूज़ सी वोटर के एग्जिट पोल में एनडीए को 104 से 128 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया था. जो सही हुआ है. इसी तरह से  महागठबंधन के खाते में 108 से 131 सीटें जाने की उम्मीद जताई गई, यानी ये अनुमान भी सटीक हुआ.


इतना ही नहीं एग्जिट पोल में एलजेपी को एक से तीन सीटें मिलने का अनुमान जताया गया था. एलजेपी ने एक ही सीट जीती. वहीं अन्य के खाते में चार से आठ सीटें जाने की बात कही गई थी और जब नतीजे सामने आए तो अन्य के खाते में सात सीटें गईं.


कौनसी पार्टी कितनी सीटें जीती?


बता दें कि एनडीए में शामिल बीजेपी ने 74 सीटों पर, जेडीयू ने 43 सीटों पर, विकासशील इंसान पार्टी ने 4 सीटों पर और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा ने भी 4 सीटों पर जीत दर्ज की है. विपक्षी महागठबंधन में शामिल आरजेडी ने 75 सीटों पर, कांग्रेस ने 19 सीटों पर, भाकपा माले ने 12 सीटों पर, भाकपा और माकपा ने दो-दो सीटों पर जीत दर्ज की है. इस चुनाव में चिराग पासवान की एलजेपी और बसपा ने एक-एक सीट जीती है.


यह भी पढ़ें-


Bihar Elections Result: शाम 6 बजे BJP मुख्यालय जाएंगे पीएम मोदी, कार्यकर्ताओं को कर सकते हैं संबोधित


Bihar Elections: स्ट्राइक रेट में कांग्रेस बनी लूज़र, बीजेपी रही टॉप | जानिए आंकड़े