पटना: बिहार विधानसभा चुनाव में लंबी खींच तान के बाद जेडीयू ने अपनी लिस्ट जारी कर दी और इस लिस्ट के साथ हीं राजनैतिक गलियारों में चर्चा का बाजार गर्म हो गया.और हो भी क्यूं ना क्योंकि नीतीश कुमार ने अपने सबसे बड़े प्रतिद्वन्दी लालू प्रसाद यादव के समधी से मिला ली हाथ.

दुश्मन के दुश्मन बने दोस्त

टिकट बंटवारे में अपने परायों की बराबर हिस्सेदारी करते करते नीतीश कुमार ने उन्हे अपना लिया जिनसे उनके प्रतिद्वन्दी लालू यादव की तकरार है.पिछले दिनों लालू यादव के बड़े सुपुत्र तेज प्रताप यादव और चंद्रिका राय की पुत्री एश्वर्या राय की शादी और तलाक का मामला बिहार की राजनिति में हॉट केक हुआ करता था और चंद्रिका राय ने बेटी पर हुए घरेलु हिंसा के खिलाफ राबड़ी देवी समेत उनकी बेटी और बेटे पर मामला भी दर्ज कराया था .इनका तलाक का मामला अभी कोर्ट में लंबित है. ऐसे में चंद्रिका राय को जदयू से परसा का उम्मीदवार बनाए जाने की खबर ने स्पष्ट कर दिया है कि नीतीश कुमार ने खुलकर  लालू  प्रसाद से  अदावत ले ली है. और लालू के समधी को अपने घर में जगह दे दी है

लंबी खींच तान के बाद जेडीयू ने अपनी लिस्ट जारी कर दी और इस लिस्ट के साथ हीं राजनैतिक गलियारों में चर्चा का बाजार गर्म हो गया.और हो भी क्यूं ना क्योंकि नीतीश कुमार ने अपने सबसे बड़े प्रतिद्वन्दी लालू प्रसाद यादव के समधी से मिला ली हाथ.