पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तय होने के बाद आरजेडी ने बुधवार को पहले चरण के चुनाव के लिए 42 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. आरजेडी की ओर से जारी इस सूची में बाहुबली विधायक अनंत सिंह समेत अन्य उम्मीदवारों के नाम हैं, जिसमें पार्टी के दिग्गज नेता शिवानंद तिवारी के बेटे, आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के बेटे समेत अन्य का नाम शामिल है.
आरजेडी से कौन-कौन उम्मीदवारों आजमाएंगें किस्मत ?
बता दें कि इस बार चकाई से सावित्री देवी, जहानाबाद से सुदय यादव, शेखपुर से विजय सम्राट, बोधगया से सर्वजीत कुमार, भोजपुर के जगदीशपुर सीट से रामविशुन लोहिया, रोहतास जिले की नोखा सीट से अनीता देवी, जमुई सीट से विजय प्रकाश, रामगढ़ सीट से पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के बेटे सुधाकर कुमार सिंह, बेलहर से रामदेव यादव, झाझा से राजेंद्र यादव, मखदुमपुर से सूबेदार दास, भोजपुर की शाहपुर सीट से राहुल तिवारी,नवीनगर से डब्लू सिंह, बेला से सुरेंद्र यादव और नवादा से राजबल्लभ यादव की पत्नी विभा देवी को टिकट मिला है.