पटना: बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सभी राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है. मतदाताओं को लुभाने के लिए पार्टियां कोई भी कोर कसर छोड़ना नहीं चाहती हैं. राजनीतिक दलों ने इस चुनाव में कई ऐसे नए नारे भी गढ़े हैं, जिससे वे ना केवल मतदाताओं को आकर्षित कर सकें, बल्कि इन नारों के जरिए ही खुद को लोगों का सबसे बड़ा शुभचिंतक साबित कर सकें. इसी सिलसिले में बिहार के सीएम नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू का नया नारा सामने आया है.

सीएम नीतीश के नाम और काम पर वोट मांगने का यह नया नारा जेडीयू के पार्टी दफ्तर के बाहर लगा है. पोस्टर में लिखा है, 'नीतीश में विश्वास, बिहार में विकास' और 'बिहार के नाम नीतीश के काम'.

पिछले चुनाव में था ये चर्चित नारा

बता दें कि कोरोना काल में होने वाले इस चुनाव में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के कारण बड़ी रैलियां नहीं होनी है, ऐसे में सभी राजनीतिक दल प्रचार के लिए नारों का सहारा लेने की तैयारी में हैं. बिहार में सत्तारूढ़ जनता दल (युनाइटेड) पिछले चुनाव में 'बिहार में बहार है, नीतीषे कुमार है' जैसे चर्चित नारे के साथ चुनावी मैदान में उतरी थी.

जेडीयू ने इस बार एक और नारे 'न्याय के साथ तरक्की, नीतीश की बात पक्की' के सााथ चुनावी मैदान में उतरने जा रही है. जदयू इन पंच लाइन के साथ ही सरकार के विकास कार्यक्रमों को भी भुनाने में जुटी है.

यह भी पढ़ें-

कोरोना काल में रोड शो करना पड़ा महंगा, पुलिस ने RJD नेता समेत 200 लोगों के खिलाफ दर्ज की FIR