ABP e-Shikhar Sammelan LIVE: बिहार चुनाव से दिग्गजों का महामंच, केसी त्यागी ने चिराग पासवान को बताया 'कलयुगी हनुमान'

ABP Bihar E-Shikhar Sammelan LIVE: बिहार चुनाव से पहले आज ABP न्यूज के खास कार्यक्रम 'e-शिखर सम्मेलन' में दिग्गजों का महामंच सज रहा है. नीतीश कुमार, तेजस्वी यादव चिराग पासवान को लाइव सुनने-पढ़ने-देखने के लिए यहां एबीपी न्यूज के साथ बने रहिए.

एबीपी न्यूज़ Last Updated: 25 Oct 2020 05:40 PM

बैकग्राउंड

ABP e-Shikhar Sammelan: बिहार में विधानसभा चुनाव के लिए 28 अक्टूबर को पहले चरण की वोटिंग होगी. बिहार चुनाव से पहले आज सुबह 9 बजे से एबीपी न्यूज 'e-शिखर सम्मेलन'...More

केसी त्यागी ने एलजेपी पर इल्जाम लगाते हुए कहा, ''पीएम मोदी ने कहा कि कुछ लोग मेरे नाम का गलत प्रयोग कर रहे हैं. पीएम ने स्पष्ट तौर पर कहा कि कुछ लोग मिस गाइड करने की कोशिश कर रहे हैं. अमित शाह से एलजेपी ज्यादा सीट मांग रहे थी, उन्होंने इसे नहीं दिया तो एलजेपी गठबंधन से खुद चले गए.''