बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं. राजनीतिक दलों ने चुनाव में अपनी तैयारी झोंक दी है. उम्मीदवारों के साथ ही वरिष्ठ नेता भी चुनाव प्रचार में जुट गए हैं. इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी ताबड़तोड़ रैलियां करेंगे.

Continues below advertisement

कर्पूरी ठाकुर के घर जाएंगे प्रधानमंत्री

बिहार में प्रधानमंत्री मोदी के चुनावी कार्यक्रमों का शेड्यूल आ गया है. पीएम मोदी सबसे पहले 24 अक्टूबर को समस्तीपुर का दौरा करेंगे, जहां वे कर्पूरी ग्राम में भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर के घर जाएंगे और उन्हें श्रद्धांजलि देकर चुनावी अभियान की शुरुआत करेंगे.

उसी दिन, 24 अक्टूबर को, पीएम मोदी पहले समस्तीपुर और फिर बेगूसराय में विशाल जनसभाओं को संबोधित करेंगे. इसके बाद वे 30 अक्टूबर को मुजफ्फरपुर और छपरा में चुनावी सभा करेंगे. बिहार में प्रधानमंत्री के चुनावी कार्यक्रम 2 नवंबर, 3 नवंबर, 6 नवंबर और 7 नवंबर को भी होंगे.

Continues below advertisement

24 अक्टूबर को अमित शाह करेंगे रैली

अगर अमित शाह की चुनावी रैलियों के शेड्यूल की बात करें तो वे 23 अक्टूबर को बिहार पहुंचेंगे और 24 अक्टूबर को सीवान और बक्सर में सार्वजनिक रैलियों को संबोधित करेंगे. इसके बाद वे 25 अक्टूबर को नालंदा, मुंगेर और खगड़िया में रैलियां करेंगे. पीएम मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एनडीए के उम्मीदवारों के पत्र में प्रचार करेंगे और उनके पक्ष में जनता से वोट देने की अपील करेंगे.

बता दें कि बिहार में दो चरणों में विधानसभा चुनाव होंगे. पहले चरण में 6 नवंबर और दूसरे चरण में 11 नवंबर को वोट डाले जाएंगे, जबकि 14 नवंबर को वोटों की गिनती होगी. इसे लेकर एनडीए के सहयोगी दलों के बीच सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तय हो गया है, जबकि अभी तक इंडिया महागठबंधन के सहयोगी दलों के बीच सीट बंटवारा नहीं हो पाया. इंडिया गठबंधन के घटक दलों ने कई सीटों पर एक-दूसरे के खिलाफ उम्मीदवार उतार दिए हैं.

यह भी पढ़ें- छठ के लिए पटना में बदला ट्रैफिक रूट, घाट पर ले जा रहे गाड़ी तो लिखना होगा फोन नंबर, गाइडलाइन जारी