बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने शनिवार को पटना में उपमुख्यमंत्री और भाजपा नेता सम्राट चौधरी से मुलाकात की. इसके बाद उन्होंने एनडीए के सीट बंटवारे पर बड़ा बयान दिया है. किस पार्टी को कितनी सीटें मिलेंगी, यह सब कमोबेश तय है. जिसे भी सीटें मिलेंगी, उसे आवंटन से संतुष्ट होना होगा, इसमें विवाद का कोई सवाल ही नहीं है."

Continues below advertisement

एनडीए सीट बंटवारे पर क्या बोले मांझी?

मांझी ने कहा कि बिहार को एनडीए सरकार की जरूरत है, जिस तरह से विपक्षी दल झूठे बयान और गलत सूचनाएं फैला रहे हैं, उसे देखते हुए इसका मुकाबला करने का एकमात्र तरीका 2025 में एनडीए सरकार का गठन सुनिश्चित करना है. 

उन्होंने साफ कहा है कि किस पार्टी को कितनी सीटें मिलेंगी, यह सब कमोबेश तय है, जिसे भी सीटें मिलेंगी, उसे आवंटन से संतुष्ट होना होगा, इसमें विवाद का कोई सवाल ही नहीं है. एनडीए में सीटों का बंटवारा लगभग तय हो चुका है. जिसे भी सीटें मिलेंगी, उसे उसी से संतुष्ट होना होगा. जीतन राम मांझी ने कहा, 'यहां कोई टकराव नहीं है."

Continues below advertisement

जीतन राम मांझी ने मतदाता सूची को लेकर भी विपक्षी नेताओं पर हमला बोला. राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के आरोपों का भी जवाब दिया उन्होंने कहा कि वे अपनी पोल खोल रहे हैं. तेजस्वी प्रसाद यादव दो EPIC कार्ड पेश कर रहे हैं, दूसरा कार्ड कहां से आया? इससे साफ ज़ाहिर होता है कि वे छल, कपट और चालाकी का सहारा ले रहे हैं. अगर उन्होंने ऐसा नहीं किया होता, तो आज वे विपक्ष के नेता की कुर्सी पर नहीं होते, बल्कि वे इसके लायक भी नहीं होते.

सम्राट चौधरी के साथ चुनाव पर हुई चर्चा

बता दें कि डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी से उनके पटना आवास 12 एम स्ट्रैंड रोड स्थित आवास पर मुलाकात की. इस अवसर पर बिहार सरकार के मंत्री और हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संतोष कुमार सुमन भी मौजूद रहे. विधानसभा चुनाव पर चर्चा हुई. जीतन राम मांझी की सम्राट चौधरी से हुई मुलाकात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी बिहार दौरे से पहले पटना में हुई है, जिसके लेकर कई कयास भी लगाए जा रहे हैं. 

Bihar Police: बिहार पुलिस का एक्शन, अवैध हथियार तस्करों और गोली सप्लायरों पर शिकंजा, होगी सख्त कार्रवाई