बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी गहमागहमी के बीच इंडियन इंक्लूसिव पार्टी के अध्यक्ष आईपी गुप्ता ने शनिवार (11 अक्टूबर) को पटना में तेजस्वी यादव से मुलाकात की. कयास लगाए जा रहे हैं कि वो महागठबंधन में शामिल हो सकते हैं. महागठबंधन में उन्हें 1-2 सीट मिल सकती है. पहले वो कांग्रेस में रह चुके हैं. पान समाज से ताल्लुक रखते हैं.

Continues below advertisement

आईपी गुप्ता ने तेजस्वी यादव से मुलाकात का वीडियो भी शेयर करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ''पहली मुलाक़ात है, मिला मजबूत साथ है. शाम भी खास है वक्त भी खास है, मुझको एहसास है तुझको एहसास है. इससे ज्यादा हमें और क्या चाहिए, मैं तेरे पास हूं. तू मेरे पास है.''

आईपी गुप्ता की एंट्री से महागठबंधन को मिलेगी मजबूती?

ऐसा माना जा रहा है कि आईपी गुप्ता के शामिल होने से महागठबंधन को मजबूती मिलेगी. पान समाज के वोट बैंक को सहेजने की दिशा में यह अहम कदम माना जा रहा है, जो बिहार की कुछ सीटों पर निर्णायक भूमिका निभा सकता है. पान यानी बारी समाज का बिहार में करीब 2 से 3 फीसदी वोट बैंक है, कुछ सीटों पर इस समाज का काफी प्रभाव है. ऐसे में आईपी गुप्ता के आने से इस समाज के लोगों का समर्थन महागठबंधन को मिल सकता है.

महागठबंधन में सीट शेयरिंग कब तक फाइनल?

महागठबंधन में अभी सीट शेयरिंग को लेकर माथापच्ची जारी है. हालांकि इसमें शामिल घटक दलों के नेता जल्द ही सीट शेयरिंग का फाइनल फॉर्मूले के ऐलान की बात कर रहे हैं. ऐसा माना जा रहा है कि महागठबंधन में सीट शेयरिंग पर सहमति बनने के बाद आईपी गुप्ता की इंडियन इंक्लूसिव पार्टी को 1-2 सीटें मिल सकती हैं. 

बता दें कि बिहार में दो चरणों 6 नवंबर और 11 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. जबकि वोटों की गिनती 14 नवंबर को होगी. इस दिन सभी 243 सीटों पर प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला हो जाएगा.