बिहार विधानसभा चुनाव के लिए असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने पहली सूची जारी कर दी है. इसमें पार्टी ने 32 सीटों का ऐलान किया है जहां पार्टी अपने उम्मीदवारों को टिकट देगी. सीटों के ऐलान के साथ ही ओवैसी की पार्टी तीसरे मोर्चा बनाने की कवायद में जुट गई है. माना जा रहा है कि जल्द ही इसको लेकर औपचारिक ऐलान कर दिया जाएगा.

Continues below advertisement

इन 32 सीटों पर उतारेगी उम्मीदवार

जिला किशनगंज: बहादुरगंज, ठाकुरगंज, कोचाधामन और किशनगंज विधानसभा

जिला पूर्णिया: अमौर, बायसी और क़स्बा विधानसभा

Continues below advertisement

जिला कटिहार: बलरामपुर, प्राणपुर, मनिहारी, बरारी और कदवा विधानसभा

जिला अररिया: जोकीहाट और अररिया विधानसभा

जिला गया: शेरघाटी और बेला विधानसभा

जिला मोतिहारी: ढाका और नरकटिया विधानसभा

जिला नवादा: नवादा शहर विधानसभा

जिला जमुई: सिकंदरा विधानसभा

जिला भागलपुर: भागलपुर और नाथनगर विधानसभा

जिला सिवान: सिवान विधानसभा

जिला दरभंगा: जाले, केवटी, दरभंगा ग्रामीण और गौरा बौराम विधानसभा

जिला समस्तीपुर: कल्याणपुर विधानसभा

जिला सीतामढ़ी: बाजपट्टी विधानसभा

जिला मधुबनी: बिस्फी विधानसभा

जिला वैशाली: महुआ विधानसभा

जिला गोपालगंज: गोपालगंज विधानसभा

'राजद के पास भेजा था गठबंधन का प्रस्ताव'

वहीं एआईएमआईएम बिहार प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने कहा कि सेकुलर वोटों के विखराव को रोकने के लिए राजद के पास गठबंधन के लिए प्रस्ताव भेजा था लेकिन राजद के द्वारा हमारे प्रस्ताव को माना नहीं गया, जिससे मजबूर होकर तीसरे मोर्चा के रूप में आगामी विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी खड़ा कर चुनाव लड़ने का फैसला लिया गया है.

उन्होंने कहा कि जल्द ही सभी सीटों पर प्रत्यासी के नामों का घोषणा कर दिया जायेगा. वही उन्होंने कहा कि पुरूष प्रधान देश में एआईएमआईएम पार्टी महिलाओं को सम्मान जनक सीट दिया जाए.

गौरतलब है कि बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही सियासी दलों ने अपने समीकरण बैठाने शुरू कर दिए हैं. पार्टियों के उम्मीदवारों की सूचियों को अंतिम रूप दिया रहा है. आने वाले दिनों में सभी पार्टियों की तरफ से कैंडिडेट लिस्ट जारी कर दी जाएंगी.