दरभंगा: बिहार विधानसभा चुनाव के तीनों चरण का मतदान सम्पन्न हो गया है. 243 विधानसभा सीटों के सभी प्रत्याशी की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है. तीसरे चरण के मतदान में मतदाताओं के बीच खासा उत्साह दिखा. बिहार के दरभंगा के हायाघाट विधानसभा क्षेत्र के सिरनिया टोले घरारी गांव के लोगों के बीच मतदान को लेकर इतना उत्साह था कि उन्होंने आराम से वोटिंग बूथ तक पहुंचने के लिए चंदा कर चचरी पुल का निर्माण कर डाला.

मिली जानकारी अनुसार मतदान केंद्र तक पहुंचने में रुकावट बन रहे अधवारा समूह के नदी पर ग्रामीणों ने आपसी सहयोग से चचरी पुल का निर्माण कर दिया. इस संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया की इस क्षेत्र से कई विधायक जीत कर गए लेकिन किसी ने इस नदी पर पूल नहीं बनवाया. ऐसे में हम सभी ग्रामीणों ने एक बैठक बुलाई और उसमें निर्णय लिया गया कि जन सहयोग से एक चचरी पुल का निर्माण किया जाए.

चचरी पुल के निर्माण से मतदान करने जाने में तो सहूलियत मिलेगी ही. बांकी दिनों में भी जब नदी में पानी बढ़ेगा तो आमजनों को आने-जाने में सुविधा होगी. वहीं, एक और स्थानीय ने बातया कि नदी पर पुल नहीं होने की वजह से बच्चों को पढ़ाई के लिए एक जगह से दूसरे जगह जाने में दिक्कत होती है. साथ ही जब कोई इमरजेंसी होती है और इलाज के लिए हॉस्पिटल ले जाना होता है, तो नाव के इंतजार में कई लोगों की मौत हो जाती है. इसलिए हमलोगों ने पुल बनाया है और इस बाद हम लोग वैसे विधायक को चुनेंगे जो इस नदी पर पुल बनवा दे.

यह भी पढ़ें- 

Bihar Exit Poll LIVE: एग्जिट पोल्स में महागठबंधन आगे, जानें- बिहार में किसकी बन सकती है सरकार?

Bihar Election 2020 Exit Poll Results: NDA-महागठबंधन के बीच कांटे की टक्कर, जानिए किसे मिल सकती हैं कितनी सीटें