पटना:बिहार विधान सभा चुनाव के फैसले की घड़ी आ हीं गई. आज होगा 3733 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला. दो महीने की लंबी चुनावी प्रक्रिया और मंथन के बाद आज खुलेंगें प्रत्याशियों की किस्मत के पिटारे और पता चलेगा कि मतदाताओं ने क्या सुनाया है फैसला. किसके सिर पर होगा ताज इस बात का फैसला अब से चंद घंटो में स्पष्ट हो जाएगा. इस चुनाव में विभिन्न दलों के कुल 3733 प्रत्याशियों ने अपनी किस्मत आजमाई थी. आज सुबह 8 बजे से ही गिनती शुरू हो जाएगी. पहले वीवीपैट की गिनती होगी. फिर साढ़े आठ बजे से इवीएम के वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी और लगभग 10 बजे के बाद रुझान आने शुरू हो जाएंगे.



आज 55 मतगणना भवनों में होगा 3,733 प्रत्याशियों की हार-जीत का फैसला



कोरोना संक्रमण के बीच हुए इस चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग ने पूरी सतर्कता बरतते हुए जो दिशा-निर्देशों दिए हैं उनके अनुसार, राज्य के विभिन्न जिलों में 55 भवनों में मतगणना की तैयारी की गई है. चार जिलों में तीन-तीन भवनों में मतगणना होगी. ये जिले हैं -सिवान,बेगूसराय, पूर्वी चंपारण और गया. इसके अलावे सहरसा, गोपालगंज, दरभंगा,भागलपुर, बांका, नालंदा मधुबनी, पूर्णिया और नवादा ऐसे जिले हैं, जहां मतदान के लिए दो-दो भवनों में केंद्र बनाए गए हैं. राजधानी क्षेत्र पटना समेत राज्य के 23 जिले ऐसे हैं, जहां एक-एक भवन में ही मतगणना केंद्र बनाया गया है.



कोविड गाइड लाइन का  पालन




मतगणना केंद्रों में 414 हॉल में टेबल लगाए गए हैं. कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए टेबलों के बीच दूरी बनाए रखने का निर्देश दिया गया है. जहां एक हॉल में वोटों की बिनती होगी वहां दूरा बरकरार रखते हुए 14 टेबल लगाए जाएंगे और जहां दो हॉल में गिनती होगी वहां सात-सात टेबल एक हॉल में लगाए जाएंगें जिसकी निगरानी के लिए ऑब्जर्बर और माइक्रो ऑब्जर्बर नियुक्त किए जाएंगें.तीन चरणों में हुए मतदान के बाद राज्य भर के 3733 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में बंद है. इनमें से 370 महिला और एक ट्रांसजेंडर हैं.