पटना: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में एनडीए ने 125 लाकर जीत हासिल की है. हालांकि, महागठबंधन को 110 सीट मिले जबकि जीत के लिए कम से कम 122 सीट चाहिए थी. इस बार के चुनाव में जीतने औरहारने वाले उम्मीदवारों के बीच विनिंग वोट्स की मार्जिन काफी कम रही है. कई उम्मीदवारों को यह भरोसा नहीं था कि वापस विजयी हो पाएंगे भी या नहीं. हालांकि, देर रात तक वोटों की गिनती के बाद स्तिथि स्पष्ट हो गई.
ऐसे में वो 10 उम्मीदवार जिन्होंने शानदार जीत हासिल करते हुए विरोधी को हजारों वोटों की मार्जिन से मात दी, उनकी सूची इस प्रकार है-
● बलरामपुर विधानसभा सीट से सीपीआई (एमएल) के उम्मीदवार महबूब आलम ने सबसे बड़ी जीत हासिल की. आलम ने वीआईपी के अरुण कुमार झा को 53 हजार 597 मतों से हराया है.
● सीमांचल की अमौर सीट पर असुद्दीन औवेसी की पार्टी एआईएमआईएम के उम्मीदवार अख्तरुल इमान ने जेडीयू प्रत्याशी सभा जफर को 52 हजार 296 वोटों से हराया है.
● भूमिहार बहूल सीट ब्रह्मपुर में आरजेडी ने परचम लहराया है. आरजेडी के शंभूनाथ यादव ने एलजेपी प्रत्याशी हुलास पांडे को 51 हजार 141 मतों से हराया है.
● संदेश विधानसभा सीट पर आरजेडी की किरण देवी ने जेडीयू के विजेंद्र यादव को 50 हजार 607 मतों से हराया है. इस सीट पर एलजेपी प्रत्याशी ने वोट नहीं काटा होता तो जीत का अंतर और बड़ा हो सकता था.
● अगिआंव विधानसभा सीट से माले के मनोज मंजिल ने जेडीयू प्रत्याशी प्रभुनाथ प्रसाद को 48 हजार 550 वोटों के अंतर से हराया है.
● अररिया से कांग्रेस पार्टी के अबिदुर्र रहमान ने शागुफ्ता अजीम को 47 हजार 936 मतों के भारी अंतर से हराया है.
● औराई सीट से बीजेपी के राम सुरत कुमार ने सीपीआई माले के आफताब आलम को 47 हजार 866 मतों के भारी अंतर से हराया है.
● बथनाहा से बीजेपी के अनिल कुमार ने कांग्रेस के संजय राम को 46 हजार 818 मतों के अंतर से हराया है.
● दिघा से बीजेपी के संजीव चौरसिया ने सीपीआई माले के शशि यादव को 46 हजार 73 मतों के अंतर से हराया है.
● बहादुरगंज से औवेसी की पार्टी एआईएमएम के मोहम्मद अंजर नेयामी ने वीआईपी के लखन लाल पंडित को 45 हजार 215 मतों के भारी अंतर से हराया है.
यह भी पढ़ें -
Bihar Election Result: संजय राउत ने तेजस्वी को बताया 'मैन ऑफ द मैच', NDA सरकार की स्थिरता पर जताया संदेह Bihar Election: पूर्व CM उमा भारती ने कहा- तेजस्वी संभाल सकते हैं बिहार, लेकिन थोड़े बड़े होने के बाद