सुपौल: बिहार के सुपौल में कल होने वाले मतदान को लेकर इंडो-नेपाल बार्डर को सील कर दिया गया है. मतदान से पूर्व सुरक्षा के मद्देनजर दोनों देश के जवानों का संयुक्त फ्लैग मार्च भी निकाला. जवानों ने बार्डर एरिया में एक साथ फ्लैग मार्च कर विभिन्न इलाकों में सुरक्षा जांच की.

बता दें कि अब मतगणना के बाद ही दोनों देश के लोगों की आवाजाही सुनिश्चित हो पाएगी. इधर, सुपौल के डीएम और एसपी ने संयुक्त पीसी कर बताया कि शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव कराने की तैयारी पूरी कर ली गयी है. पोलींग पार्टियों को मतदान केन्द्र की ओर भेजने की कार्रवाई भी शुरू कर दी गयी है.

डीएम महेन्द्र कुमार ने कहा कि इस चुनाव में प्रत्येक विधानसभा में महिलाओं के एक बुथ बनाया गया है, जहां पोलिंग पार्टी से लेकर सुरक्षा में भी महिलाओं को लगाया गया है. वहीं, उन्होंने कहा कि इंडो-नेपाल बार्डर को सील कर दिया गया है .चुनाव में नेपाल की पुलिस के जवानों का भी बार्डर पर हमें सहयोग मिल रहा है. वहीं, एसपी ने कहा कि पारा मेलेट्री के जवानों को निर्देश दिया गया है कि चुनाव में अशांति फैलाने वालों पर कठोर दंडात्मक कार्रवाई करें, जिससे आम मतदाता भयमुक्त होकर मतदान करें.

यह भी पढ़ें- 

बिहार: आखिरी चरण आसान करेगा सत्ता की राह, यहां पढ़ें- सीटों से लेकर समीकरण तक की पूरी जानकारी बिहार चुनाव: NDA और महागठबंधन के लिए कितनी बड़ी चुनौती है तीसरा चरण, जानें- क्या कहते हैं आंकड़े?