कैमूर: जिले के चैनपुर विधानसभा क्षेत्र से बिहार सरकार के खनन एवं भूतत्व मंत्री बृजकिशोर बिन्द ने बुधवार को नामांकन दाखिल किया. नामांकन दाखिल करने के बाद उन्होंने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि इस बार हमारा चुनावी मुद्दा विकास है. 15 सालों में हमारे क्षेत्र में काफी विकास हुआ है. सभी के खेतों तक पानी पहुंचा, बिजली हो, सड़क हो इन्हीं मुद्दों पर हम लोग आगे बढ़ रहे हैं.

जनता मुझे आशीर्वाद देगी

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने पूरे बिहार में विकास किया है. इसी मुद्दे को लेकर हम सभी जनता के बीच जाएंगे. शिक्षा, सिंचाई, सड़क, स्वास्थ्य, सुरक्षा तमाम मुद्दों पर सरकार खरी उतरी है. मुझे विश्वास है कि जनता मुझे आशीर्वाद देगी. हम सब एक हैं. वहीं जेडीयू जिलाध्यक्ष के नाराजगी के संबंध में उन्होंने कहा कि जेडीयू जिलाध्यक्ष के नाराज होने की कोई बात नहीं है. हमारा गठबंधन मजबूत है. सबकी सोच और विचारधारा एक है.

पूर्ण बहुमत से बनेगी हमारी सरकार

बृजकिशोर बिंद ने कहा कि हम लोग सबका साथ, सबका विकास का नारा लेकर जनता के बीच जाएंगे और जनता फिर एक बार मुझे चुनकर सदन भेजेगी, इसका मुझे भरोसा है. पूर्ण बहुमत के साथ हमारी सरकार बनने जा रही है. हमने पहाड़ी इलाके के 66 गांव में सड़क बनवा दिया, हर घर नल का जल पहुंचा रहे हैं. सभी कार्य पूरे हो गए हैं. अगर थोड़ी बहुत कमी है तो आने वाले काल में उसको भी पूरा करा दिया जाएगा.