पटना : 5 महीने पहले जून के महीने में जब बिहार के रहने वाले बॉलीवु़ड सुपर स्टार सुशांत सिंह राजपूत की मौत हुई तो बिहार के सभी दलों ने एक साथ सीबीआई जांच की मांग की स्थिति ऐसी हो गई कि एक वक्त महाराष्ट्र की महा विकास आघाडी गठबंधन वाली सरकार और बिहार सरकार आमने-सामने दिखने लगी थी. यहां तक कि पटना और मुंबई पुलिस में भी तनातनी की स्थिति हो गई थी.आखिर मामला न्यायालय में पहुंचा और फिर सीबीआई जांच भी शुरू हो गई. सीबीआई जांच शुरू होते ही चाहे बिहार के मुख्यमंत्री हो या फिर मुख्य विपक्षी दल आरजेडी सभी ने इस बात की दावेदारी की कि सुशांत सिंह राजपूत मामले में सीबीआई जांच उनकी कोशिशों का नतीजा है, आश्चर्य ये कि बिहार विधानसभा चुनाव की गहमागहमी शुरू हो गई है लेकिन अब तक किसी राजनीतिक दल ने और ना ही किसी राजनेता ने सुशांत सिंह राजपूत की चर्चा तक नही की है.


सिर्फ एक बार वर्चुअल मीटिंग में मुख्यमंत्री ने की थी चर्चा


अक्टूबर के पहले सप्ताह में अपने पहले वर्चुअल मीटिंग में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सिर्फ एक बार इस बात की चर्चा की कि सुशांत सिंह राजपूत के परिवार की मांग पर मैंने सीबीआई जांच की अनुशंसा कर दी, मगर उसके बाद अब तक किसी भी चुनावी मंच से उन्होंने एक बार भी इसकी चर्चा कहीं नहीं की है.


भूल गए तेजस्वी भी जिन्होने पत्र लिख जांच की मांग की थी


सुशांत सिंह के मौत मामले को लेकर मुख्य विपक्षी दल आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव ने सीबीआई जांच की मांग मुख्यमंत्री को खत लिखकर किया था, साथ ही आरोप लगाया था कि बिहार सरकार जानबूझकर इस पूरे मामले को नजरअंदाज कर रही है. बॉलीवुड के एक्टर शेखर सुमन के साथ तेजस्वी यादव ने साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस भी किया था और वहां भी उन्होंने सीबीआई जांच से लेकर सुशांत सिंह राजपूत के मामले में राजगीर फिल्म सिटी उनके नाम पर किए जाने की मांग की थी, मगर अब जब चुनाव की ताबड़तोड़ रैलियां चल रही है इस बीच तेजस्वी यादव ने सुशांत सिंह राजपूत का नाम लेना भी भी जरुरी नहीं समझा.


सुशांत मामले पर बीजेपी का बयान


सुशांत की मौत के जांच को लेकर बीजेपी से जुड़े कई नेता मुहिम चलाते रहे मगर अब बीजेपी भी सुशांत मामले का जिक्र बिहार चुनाव में करने से कतरा रही है. बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय मयूख अब इस मामले पर सफाई देते नजर आ रहे हैं. संजय का कहना है कि सुशांत सिंह राजपूत हमारे लिए कभी भी राजनीतिक मुद्दा नहीं रहे. वह हमेशा हमारे लिए भावनात्मक मुद्दा रहे हैं क्योंकि वह बिहारी थे और हम बस सीबीआई जांच के जरिए इस पूरे मामले को एक तार्किक परिणति पर पहुंचाना चाहते थे.


आरजेडी ने कही ये बातें


सुशांत की मौत को लेकर सीबीआई जांच के लिए मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर मांग करने वाली पार्टी आरजेडी के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी अब इस मामले को बिहार के बेटे से जुड़ा हुआ बता रहे हैं. वह कह रहे हैं कि हमने इस पर राजनीति कभी नहीं की. हमारे नेता तेजस्वी यादव हमेशा सुशांत सिंह राजपूत के परिवार को न्याय दिलाना चाहते थे इसलिए उन्होंने ही सबसे पहले सीबीआई जांच की मांग की थी. अब हम सिर्फ यह चाहते हैं कि इस पूरे मामले में जो दोषी हैं उनका नाम सामने आए और उन पर कार्रवाई हो जिस कारण से सुशांत की मौत हुई.
कुल मिलाकर ये कहना अुनचित नहीं होगा कि चुनावी शोर में सुशांत सिंह राजपुत का मुद्दा कहीं खो गया है.