छपरा: बिहार के छपरा के मशरक में शनिवार के एनडीए प्रत्याशी के समर्थन में आयोजित चुनावी सभा में केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने जनसभा संबोधित करते हुए विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि हम जो वादा करते हैं, उसे पुरा करते हैं. हमने घोषणा पत्र में जो कहा उसे पूरा किया.

जनसभा संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि हमने चुटकी बजाकर धारा-370 खत्म करने का काम किया. हमारी सरकार ने अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनाने का निर्माण शुरू किया. हमारी सरकार सत्ता में बने रहने के लिए अपने देश की आन, बान और शान से कभी समझौता नहीं करेगी. जब तक केंद्र में हमारी सरकार है, तब तक किसी देश का मजाल नहीं कि हमारे देश के 1इंच जमीन पर कब्जा कर सके.

उन्होंने कहा कि पहले कांग्रेस की सरकार देश के विभिन्न राज्यों में विकास कार्य में भेदभाव किया करती थी. 2014 के बाद नीतीश कुमार की नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार में बिहार को गति मिली है. ऐसे में इस बार भी आप सभी एनडीए के पक्ष में वोट करें ताकि फिर एक बार राज्य में मजबूत सरकार बन सके.

इस दौरान सभा में मौजूद केन्द्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि सूबे में पहले लालू यादव के शासन काल में कुख्यात अपराधियों के आतंक से लोग घर से बाहर नहीं आ सकते थे. चारों तरफ भय का माहौल बना हुआ था, नीतीश कुमार की नेतृत्व में डबन इंजन की सरकार बनी तो राज्य में कानून का राज कायम किया गया. लोग भयमुक्त होकर जीवन जीने लगे. विकास की दिशा में अनेकों योजनाओं का शुभारंभ किया गया है.

यह भी पढ़ें- 

बिहार चुनाव: नीतीश के सुशासन में महिलाओं पर बढ़ा अत्याचार,कांग्रेस का NDA सरकार पर आरोप बिहार में लगातार नेताओं का टूट रहा मंच, इस बार मंच टूटने के साथ पप्पू यादव का टूटा हाथ