पटना: चुनाव आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव के तिथियों की घोषणा कर दी है. मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने तिथियों की घोषणा करते हुए बताया कि तीन चरण में बिहार विधानसभा चुनाव सम्पन्न कराया जाएगा. पहले चरण में 16 जिलों के 71 विधानसभा क्षेत्र में चुनाव होगा, दूसरे चरण में 17 जिलों के 94 विधानसभा क्षेत्र में चुनाव में होगा, तीसरे चरण में 15 जिलों के 78 विधानसभा क्षेत्र में चुनाव होगा.


मौजूदा समय में आरजेडी कब्जे में है सबसे अधिक सीट


उन्होंने बताया कि पहले फेज का मतदान 28 अक्टूबर, दूसरे का मतदान 3 नवंबर और तीसरे चरण का मतदान 7 नवंबर. जबकि मतगणना 10 नवंबर को होगा. बता दें कि बिहार में कुल 243 विधानसभा सीट हैं, जिनमें से मौजूदा समय में आरेजडी के पास 80, जेडीयू के पास 71, बीजेपी के पास 53, कांग्रेस के पास 27, आरएलएसपी के 2 और हम के 1 सीट है.


वहीं, अगर 2015 विधानसभा चुनाव में सबसे अधिक वोट पाने वाले 10 उम्मीदवारों को देखा जाए तो उनकी लिस्ट इस प्रकार है-


1. अरुण कुमार- सहरसा- आरजेडी- 1,02,805 वोट
2. अब्दुल जलील मस्तान- अमौर- कांग्रेस- 1,00,135 वोट
3. श्याम रजक- फुलवारी- जेडीयू- 94,094 वोट
4. सिर्दार्थ- कांग्रेस- बिक्रम विधानसभा सीट- 94,088 वोट
5. शंभूनाथ यादव- आरजेडी- ब्रह्मपुर सीट- 94,069 वोट
6. सरफराज आलम- जोगीहाट- आरजेडी- 92,890 वोट
7. अवैदुर रहमान- कांग्रेस- अररिया- 92,667 वोट
8. संजीव चौरसीया- बीजेपी- दीघा- 92,671 वोट
9. विजय कुमार खेमका- पूर्णिया- 92,020 वोट
10. तेजस्वी यादव- राघोपुर- आरजेडी- 91,236 वोट


यह भी पढ़ें:



Bihar Election: जानें- किस जिले में कब होंगे चुनाव, किस चरण में कहां डाले जाएंगे वोट


Bihar Election: बिहार चुनाव में ऑनलाइन भी होगा नामांकन, वोटिंग का टाइम बढ़ाया गया, ये होगा नियम