बिहार चुनाव को लेकर अलग-अलग एजेंसियों ने सर्वे किया है, जिसके आंकड़े सामने आ गए हैं. बिहार के ज्यादातर एग्जिट पोल के मुताबिक एक बार फिर एनडीए की सरकार बनती दिख रही है. जबकि महागठबंधन एग्जिट पोल के आंकड़ों में पिछड़ती नजर आ रही है. वहीं इन आंकड़ों को लेकर आरजेडी की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है.
आरजेडी नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा, "एक्जिट पोल पहले भी गलत साबित हुए हैं, इस बार भी होंगे, तेजस्वी की जीत होगी बंपर, जनता जीत रही है, जनता ने जो वोट दिया है, ये जीत किसी भी कीमत पर होगी."
उन्होंने कहा, "बिहार जीतेगा, एनडीए सरकार के खिलाफ जनता ने वोट किया है, तेजस्वी यादव सरकार बनाने के लिए वोट किया है, जो लोग एक्जिट पोल देखकर मुगालते में हैं उन्हें रहने दीजिए. सत्य परेशान हो सकता है पराजित नहीं."
उन्होंने ये भी कहा, "जैसे सूरज का पूरब में उगना तय है वैसे ही बिहार में तेजस्वी सरकार बनना तय है, एनडीए का अर्थ है नैया डूबेगी अबकी बार. 18 को तेजस्वी का शपथग्रहण तय है. दावे तो बहुत किए गए हैं, 400 पार का नारा भी जनता ने देखा है. 14 नवंबर को बिहार इतिहास लिखने जा रहा है."
इससे पहले आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने महागठबंधन की ओर से सीएम पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव का जिक्र करते हुए कहा कि बिहार की जनता ने मन बना लिया है कि अगली सरकार उनके नेतृत्व में बनाई जाए. राजद प्रवक्ता ने कहा कि आजादी के बाद पहली बार बिहार में इतनी तादाद में वोटिंग हुई. पहले चरण में मतदाताओं ने वोट देकर इतिहास बना दिया. दूसरे चरण में भी ऐसी ही तस्वीर देखने को मिल रही है.
गौरतलब है कि बिहार चुनाव को लेकर ज्यादातर एजेसियों से सर्वे ने ये संकेत दिए हैं कि बिहार में एक बार फिर एनडीए की सरकार बन सकती है. हालांकि ये ये सिर्फ एग्जिट पोल हैं चुनावी परिणाम 14 नवंबर को सामने आएंगे.