वैशाली: बिहार के वैशाली में शनिवार को जेडीयू प्रत्याशी के समर्थन में आयोजित एक सभा में सीएम नीतीश कुमार कुमार ने कहा कि शराबबंदी से बौखलाए शराब माफिया उनके खिलाफ अभियान चला रहे हैं. उन्होंने कहा कि बिहार में शराबबंदी लागू कराने से शराब के काले धंधे से जुड़े लोग उनसे चिढ़ने लगे हैं और उन्हें कुर्सी से हटाने के लिए अभियान चला रहे हैं.


सीएम नीतीश ने खुद को बताया अनुभवी


जनसभा में नीतीश कुमार ने खुद को अनुभवी सीएम बताते हुए तेजस्वी यादव पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि उन्हें काम करने का न तो अनुभव है, न तरीका पता है, जबकि उन्हें शुरू से अनुभव है. उन्होंने कहा कि अगर महगठबंधन की सरकार बनी तो फिर से 15 साल पहले जैसी स्थिति हो जाएगी.


युवाओं को याद दिलाने की जरूरत


सीएम नीतीश ने कहा कुछ भी लोगों को मुझसे चिढ़ है कि मैंने शराब बंदी क्यूं लागू कर दिया. यही लोग मेरे खिलाफ अभियान चला रहे हैं ताकि मैं किसी तरह कुर्सी से हट जाऊं. लेकिन, आज युवाओं को याद दिलाने की जरूरत है कि 15 साल पहले की क्या स्थिति थी? उन्हें यह बताने की जरूरत है कि अगर महागठबंधन की सरकार आई तो क्या स्थिति हो जाएगी.


मालूम हो कि बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए 28 अक्टूबर को वोटिंग होगी. ऐसे में पहले चरण के वोटिंग के पहले चुनावी सभाओं का दौर जारी जारी है. सभी पार्टी के शीर्ष नेता अपने पार्टी के प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी सभाएं कर रहे हैं.