मोतिहारी: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए नामांकन जारी है. इसी क्रम में मंगलवार को पुर्वी चम्पारण के मधुबन विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के उमीदवार राणा रणधीर सिंह ने नामांकन दाखिल किया है. बीजेपी प्रत्याशी ने पकड़ीदयाल अनुमंडल में अपना नामांकन दर्ज कराया है. नामांकन के लिए राणा रणधीर सिंह अपने आवास मधुबन से सैकड़ों कार्यकर्त्ता के साथ अनुमंडल कार्यालय पहुंचे और सबसे पहले अनुमंडल कार्यालय की सीढ़ी पर मत्था टेका और फिर पर्चा भरने अंदर गए.


नामांकन कर निकलने के बाद उन्होंने विक्ट्री का सिंबल दिखाते हुए अपनी जीत का दावा किया. साथ ही विकास के मुद्दे पर जनता से वोट मांगने की बात कही. आपको बता दें कि मौजूदा समय में राणा रणधीर सिंह बिहार सरकार में कॉपरेटिव विभाग के मंत्री के रूप में कार्यरत हैं.


नामांकन के बाद उन्होंने एक जनसभा भी संबोधित की. इस जनसभा में मुख्य अतिथि के तौर पर बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और मोतिहारी सांसद राधामोहन सिंह समेत पार्टी के कई नेता मौजूद थे. नेताओं के अलावे सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भी कार्यक्रम में भाग लिया. इस दौरान जनता को संबोधित करते हुए राधामोहन सिंह ने कहा कि ये देश पहले अंग्रेजों का गुलाम हुआ और बाद में कांग्रेस पार्टी का. वहीं जो लालू प्रसाद यादव खुद कांग्रेस मुक्त होने की बात कहते थे, उनका ही परिवार आज कांग्रेस के गोद में जा बैठा है. अब भले ही लालू को शर्म नहीं आती हो पर खुद उन्हें शर्म आती है. इसलिए जनता से अपील है कि कांग्रेस और उनके सहयोगी पार्टी को इस विधानसभा चुनाव में हराना है.