पटनासिटी: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए 94 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है. इसी क्रम में पटना के फतुहा विधानसभा के सोनारू इलाका स्थित बूथ संख्या 214 (A) पर मतदान कर लौट रहे एक ही परिवार के तीन लोगों के साथ बदमाशों ने मारपीट कर उन्हें घायल कर दिया.
इधर, हमले के बाद पीड़ित परिवार फतुहा थाने पहुंचा और खास दल के समर्थकों पर पिटाई का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई. उन्होंने कहा कि खास दल के कार्यकर्ता उन्हें उनकी पार्टी के पक्ष वोटिंग करने का दबाव बना रहे थे और इनकार करने पर उनके साथ मारपीट की गई. फिलहाल फतुहा थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है, वहीं, पीड़ित परिवार को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है.
यह भी पढ़ें -
Bihar Election 2020: बिहार में सीएम पद के पांच दावेदार, कौन बनेगा मुख्यमंत्री? Bihar Polls: सुशील मोदी ने दिया नारा- 'नहीं चलेगा बिहार में फर्जीवाड़ा, फिर आएंगे नीतीश बाबू दोबारा'