बिहार चुनाव 2025 चरण 1 मतदान Highlights: पहले चरण में वोटर्स ने जमकर डाले वोट, 64.66 फीसदी मतदान दर्ज
Bihar Election 2025 Phase 1 Voting Highlights: बिहार में 18 जिलों की 121 सीटों पर मतदान संपन्न हो गया. चुनाव आयोग ने बताया कि बिहार में पहले चरण में रिकॉर्ड वोटिंग हुई.
बैकग्राउंड
बिहार में 18वीं विधानसभा के गठन के लिए पहले चरण का मतदान 6 नवंबर 2025, गुरुवार को है. इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन यानी...More
चुनाव आयोग ने बताया कि बिहार में पहले चरण में 64.46 फीसदी वोटिंग हुई. फाइनल आंकड़ा एक घंटे बाद जारी किया जाएगा. पटना में चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि बिहार में 3 करोड़ 75 लाख मतदाताओं की संख्या थी. कुछ मतदान केंद्रो में बहिष्कार की सूचना भी प्राप्त हुई . बक्सर ,फतुहा और लखीसराय में मतदान का बहिष्कार हुआ.
बिहार में पहले चरण का मतदान समाप्त हो गया. 121 सीटों पर पहले चरण में लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. वोटिंग खत्म होने के बाद अलग-अलग बूथों पर अब ईवीएम को सील किया जा रहा है. वैसे बूथ जहां मतदाता लाइन में लगे हैं, उन्हें मतदान करने दिया जा रहा है.
बिहार में पिछली बार 121 सीटों पर 55.81 फीसदी वोटिंग हुई थी. इस बार शाम पांच बजे ही पिछली बार का रिकॉर्ड टूट गया है. कुल वोटिंग 58.7 फीसदी हुई थी. 2015 में 56.9 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई थी.
बिहार में 5 बजे तक 60.13 फीसदी वोटिंग
जिलावार आंकड़ा
बेगूसराय - 67.31
भोजपुर - 53.24
बक्सर - 55.10
दरभंगा - 58.38
गोपालगंज - 64.96
खगड़िया - 60.65
लखीसराय - 62.76
मधेपुरा - 65.74
मुंगेर - 54.90
मुजफ्फरपुर - 64.63
नालंदा - 57.58
पटना - 55.02
सहरसा - 62.65
समस्तीपुर - 66.65
सारण - 60.90
शेखपुरा - 52.36
सिवान - 57.41
वैशाली - 59.45
कांग्रेस नेता अखिलेश प्रसाद सिंह ने प्रथम चरण के मतदान पर कहा, "महागठबंधन दो-तिहाई बहुमत से सरकार बनाने जा रहा है. मैं पहले ही कहा करता था कि बिहार चौंकाने वाला परिणाम देने वाला है और आज जिस प्रकार की खबरें आ रही हैं उससे साफ है कि सत्ता में परिवर्तन हो रहा है."
बिहार में जारी मतदान पर निर्वाचन आयोग के शीर्ष अधिकारी लगातार नजर रखे हुए हैं. राज्य के 45,000 से अधिक मतदान केंद्रों से मिल रहे लाइव फीड के माध्यम से मतदान की निगरानी की जा रही है. राज्य के सभी मतदान केंद्रों पर पहली बार सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. अधिकारियों ने बताया कि मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार और निर्वाचन आयुक्त एस. एस. संधू तथा विवेक जोशी दिल्ली में स्थित निर्वाचन सदन में बने नियंत्रण कक्ष से मतदान की स्थिति पर नजर रख रहे हैं. राज्य की 121 सीट पर बृहस्पतिवार को पहले चरण का मतदान हो रहा है. पहले चरण में कुल 1,314 उम्मीदवार मैदान में हैं. आयोग ने पहले चरण के लिए 45,341 मतदान केंद्र स्थापित किए हैं, जहां चार लाख से अधिक मतदान कर्मी तैनात हैं. उम्मीदवारों ने मतदान प्रक्रिया में अनियमितताओं पर नजर रखने के लिए 65,481 पोलिंग एजेंट नियुक्त किए हैं. दूसरे चरण का मतदान 11 नवंबर को होगा और मतगणना 14 नवंबर को की जाएगी.
बिहार में आयोजित चुनावी जनसभा में प्रियंका गांधी ने कहा कि राहुल गांधी आपके और सच्चाई के लिए लड़ रहे हैं. वह वही लड़ाई लड़ रहे हैं जो एक समय महात्मा गांधी ने लड़ी थी.
पश्चिमी चंपारण में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "लालू यादव और राहुल गांधी कहते हैं कि घुसपैठियों का स्वागत करोय. इनको बचाने के लिए लालू का बेटा और राहुल गांधी यात्रा निकालते हैं. मैं कह कर जाता हूं, राहुल जी और लालू यादव कान खोलकर सुन लें भारतीय जनता पार्टी और NDA की सरकार ना केवल बिहार से बल्कि पूरे देश से चुन-चुन कर घुसपैठियों को निकालने का काम करेगी."
लखीसराय में उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा की कार पर हुए हमले पर मोकामा से आरजेडी की प्रत्याशी वीणा देवी ने कहा, "उन्होंने खुद इसकी साजिश रची है. उन्होंने अपना वोट शेयर बढ़ाने के लिए यह सब करवाया है."
आरजेडी ने एक्स पर लिखा, "10 साल में लाख मिन्नतों के बाद भी विजय सिन्हा ने एक भी रोड नहीं बनवाया! आज वहीं जाकर मतदाताओं को मुंह चिढ़ा रहे हैं कि कभी रोड नहीं बनेगा! लखीसराय विधानसभा के हलसी प्रखंड के प्रतापपुर पंचायत के प्रतापपुर गांव में विजय सिन्हा की ओछी हरकत पर मतदाताओं ने "रोड नहीं तो वोट नहीं" का नारा लगाया!"
पूर्वी चंपारण में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, "हम चाहते हैं कि इस हद तक व्यवस्था में परिवर्तन कर दें कि हिंदुस्तान की राजनीति से भ्रष्टाचार का नाम ही सदैव के लिए समाप्त हो जाए. बिहार अब विकसित बिहार बनने की ओर अपने कदम तेजी से आगे बढ़ा चुका है और यह सभी मानते हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि 2047 आते-आते हम भारत को विकसित भारत बनाएंगे और जबतक बिहार विकसित बिहार नहीं बनेगा, तब तक विकसित भारत का स्वप्न भी साकार नहीं हो सकता."
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि बुर्का को ये लोग शरिया कानून से जोड़ना चाहते हैं लेकिन मैं चुनाव आयोग के नियम से जोड़ना चाहता हूं. जब ये हवाई जहाज से यात्रा करते हैं, जब सरकारी योजनाओं का लाभ लेते हैं तब क्या होता है. राहुल गांधी बंग्लादेशियों को वोटर बनाना चाहते थे.
बिहार में दोपहर 3 बजे तक बिहार में 53.77 फ़ीसदी मतदान हुआ. ये रहा जिलावार आंकड़ा
बेगूसराय- 59.82
भोजपुर- 50.07
बक्सर- 51.69
दरभंगा- 51.75
गोपालगंज- 58.17
खगड़िया- 54.77
लखीसराय- 57.39
मधेपुर- 55.96
मुंगेर- 52.17
मुजफ्फरपुर- 58.50
नालंदा- 52.32
पटना- 48.69
सहरसा- 55.22
समस्तीपुर- 56.35
सारण- 54.60
शेखपुरा- 49.37
सिवान- 50.93
वैशाली- 53.63
बिहार चुनाव की लाइव कवरेज
खान सर ने कहा कि बिहार लोकतंत्र की जननी है. अपने उम्मीदवार को देखकर वोट देना चाहिए. साफ-सुथरी छवि देखिए और बिहार के विकास के लिए वोट डालिए. उन्होंने कहा, "युवाओं को विशेष तौर पर कहना चाहते हैं कि अगर आप वोट डालने नहीं आएंगे तो आपके मुद्दों को सीरियसली नहीं लिया जाता है. नोटा ही दबाइए लेकिन वोट डालने जरूर आइए."
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जहानाबाद के घोसी में जेडीयू उम्मीदवार ऋतुराज के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित किया. सभा को संबोधित करने के बाद उन्होंने कहा कि आज पहले चरण के चुनाव में वोटरों का जो रुझान है उससे एनडीए की रिकॉर्ड तोड़ जीत हासिल करेगी. शिवराज ने कहा, "यह मैं नहीं कह रहा हूं बल्कि तेजस्वी यादव भी कह रहे हैं. उनके पांव के नीचे की जमीन खिसक चुकी है. बिहार में लालटेन बुझ चुकी है."
मोकामा से आरजेडी की उम्मीदवार वीणा देवी ने कहा सब मिलकर के वोट दिए हैं. हम पूरे खानदान के साथ वोट दिए हैं. गर्व से कहते हैं कि हम परशुराम की बहू हैं.
लखीसराय के एसपी अजय कुमार ने कहा, "मैं सुबह यहां पर आया था. शांतिपूर्वक सब चल रहा था. अचानक ये (विजय कुमार सिन्हा) आए तो विरोध हुआ. जांच कर रहे हैं."
बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा के काफिले पर हुए हमले पर चुनाव आयोग ने संज्ञान लिया है. मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने बिहार के डीजीपी को तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. चुनाव आयोग ने साफ किया कि किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने की इजाजत नहीं दी जाएगी. उपद्रवियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
मोतिहारी में सपा चीफ अखिलेश ने कहा कि आज जब पहले चरण की वोटिंग हो रही है. जो संदेश जा रहा है वो यही जा रहा है कि इस बार युवा सीएम बनने जा रहा है. सीएम नीतीश कुमार पर उन्होंने कहा कि कोई उन्हें सीएम बनाने जा रहा है क्या? अब वो माला दूसरों के गले में डाल रहे हैं.
विजय सिन्हा ने कहा - आरजेडी के गुंडों ने हमला किया है. हमारी गाड़ी पर पथराव हुआ है. गाड़ी पर गोबर और पत्थरबाजी हुआ है. हम यहीं धरना पर बैठेंगे. यहां का SP इतना कायर है की वह कुछ नहीं कर पा रहा है प्रशासन कायर बना हुआ है. प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पर ऐसा हमला हो रहा है. अपराधी का इतना मनोबल बढ़ा हुआ है.
जन शक्ति जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष और महुआ विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार तेज प्रताप यादव, वोटिंग के दौरान क्षेत्र के अलग-अलग पोलिंग बूथों का दौरा करने गए.
बिहार के उपमुख्यमंत्री और लखीसराय विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार विजय कुमार सिन्हा के काफिले पर अज्ञात लोगों ने हमला किया.
जन शक्ति जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष और महुआ विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार तेज प्रताप यादव ने कहा, ".किसी की भी सरकार रहे, जो आम आदमी को रोजगार देगी, पलायन रोकेगी, बिहार में बदलाव लाएगी, हम उसके साथ रहेंगे. जनता मालिक है, जनता ही चीजें बनाती और बिगाड़ती है. विरासत लोहिया जी और कर्पूरी ठाकुर की है. विचारधारा सामाजिक न्याय, संपूर्ण परिवर्तन, संपूर्ण क्रांति की है. जैसे हमारे पिताजी कहते थे कि अगर हमें प्रधानमंत्री बनने का मौका मिले तो हम क्यों छोड़ेंगे, वैसे ही अगर हमें मुख्यमंत्री बनने का मौका मिले तो हम क्यों छोड़ेंगे. बनेंगे या नहीं बनेंगे, यह 14 तारीख को तय होगा, लेकिन हम इतने लोभी नहीं हैं कि हमें कुर्सी पर बैठना है."
चुनाव आयोग की गाइडलाइंस के मुताबिक, दरभंगा के ज़ीरत में मध्य विद्यालय के पोलिंग बूथ 140, 141 और 142 के अंदर, पोलिंग स्टाफ के साथ तैनात एक आंगनवाड़ी वर्कर, बुर्का पहनी हुई वोटर्स का आइडेंटिटी वेरिफिकेशन कर रही है
नीतीश कुमार के करीबी विजय कुमार चौधरी समस्तीपुर के सरायरंजन से एनडीए प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ रहे है.इनकी वजह से यह सीट हाई प्रोफाइल बन चुकी है.हालांकि इनकी कड़ी टक्कर आरजेडी के अरबिंद सहनी से मिल रही है.विगत चुनाव में भी विजय चौधरी महज 1600 वोट से ही अरबिंद सहनी से जीत हासिल कर पाए थे. उजियारपुर विधानसभा क्षेत्र के दलसिंहसराय स्थित केवटा बूथ संख्या 363 पर जल संसाधन मंत्री और सरायरंजन के एनडीए प्रत्याशी विजय कुमार चौधरी ने अपना मतदान किया.इसके बाद मीडिया कर्मियों से बातचीत में विजय चौधरी ने कहा कि इस चुनाव में एनडीए को मिलेगा पूर्ण बहुमत.नीतीश कुमार का काम बोलता है जो चुनाव में महिलाओं की लंबी लम्बी कतार में भी दिख रही है.
राष्ट्रीय जनता दल ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक पोस्ट में दावा किया है कि- मोहिउद्दीननगर विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर 106, 107, 108 में पुलिसकर्मी अलग-अलग घरों में घुसकर बिना किसी वैलिड वजह के वोटर्स को बेरहमी से पीट रहे हैं और धमका रहे हैं.
बेगूसराय - 46.02
भोजपुर - 41.15
बक्सर - 41.10
दरभंगा - 39.35
गोपालगंज - 46.73
खगड़िया - 42.94
लखीसराय - 46.37
मधेपुरा - 44.16
मुंगेर - 41.47
मुज्जफरपुर - 45.41
नालंदा - 41.87
पटना - 37.72
सहरसा - 44.20
समस्तीपुर - 43.03
सारण - 43.06
शेखपुरा - 41.23
सिवान - 41.20
वैशाली - 42.60
बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री एवं एनडीए प्रत्याशी श्रवण कुमार ने आज अपने परिवार संग पैतृक गांव बेन के बूथ संख्या 271 पर मतदान किया. मतदान के बाद उन्होंने बिहार में 90 से 99 सीटों पर एनडीए की जीत का दावा किया. मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि इस बार महागठबंधन का सुपड़ा पूरी तरह साफ हो जाएगा.उन्होंने आगे कहा कि एनडीए सरकार ने बिहार में शिक्षा और विकास के क्षेत्र में ऐतिहासिक कार्य किए हैं.
JDU नेता अशोक चौधरी ने कहा, "जनता से यही अपील है कि जाति से ऊपर उठकर विकास के लिए वोट करना. जो हमारी आने वाली पीढ़ी को आगे बढ़ाना चाहता है उसी पार्टी को वोट करना है. अपनी विरासत और अपने इतिहास को आने वाले समय में दोहराना है."
खगड़िया, बिहार: केंद्रीय मंत्री और LJP-रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने पहले चरण के तहत मतदान किया.
आरजेडी की ओर से एक मतदाता का वीडियो शेयर किया गया है. लिखा गया है, "साहेबगंज- 98 विधानसभा, जिला- मुजफ्फरपुर, बूथ संख्या- 147, वोटर जब पहुंच रहे हैं तो कहा जा रहा है कि तुम्हारा वोट गिर गया है! ये लोकतंत्र का कैसा मजाक बनाया जा रहा है?" चुनाव आयोग को टैग कर कहा है कि संज्ञान लेकर त्वरित कारवाई करें. संविधान का ऐसा भद्दा मजाक नहीं बनाया जाए.
अररिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक गुरुवार (06 नवंबर, 2025) को जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "बिहार में जंगलराज की सरकार, 1990 से 2005 तक, 15 साल तक रही, जंगलराज ने बिहार को बर्बाद कर दिया. सरकार चलाने के नाम पर आपको सिर्फ लूटा गया... जंगलराज के 15 साल में बिहार में कितने एक्सप्रेसवे बने - शून्य, यानि निल बटे सन्नाटा..."
नालंदा से बड़ी खबर है. बीजेपी कोटे से मंत्री सह बिहार शरीफ विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार डॉ. सुनील का के चार समर्थक के बिहार थाना की पुलिस हिरासत में लेकर चली गई है. ये सभी चार समर्थक बीजेपी विधायक का पर्चा बांट रहे थे.
121 सीटों पर सुबह 7 बजे से वोटिंग जारी है. 11 बजे तक का वोटिंग परसेंट जारी हो चुका है. 11 बजे तक 18 जिलों में 27.65 फीसद वोटिंग हुई है.
अलीनगर सीट से बीजेपी की उम्मीदवार मैथिली ठाकुर ने प्रथम चरण के मतदान पर कहा, "मैं देख रही हूं कि बहुत सारे लोग घरों से बाहर निकलकर सुबह ही मतदान कर रहे हैं... मतदान सुविधा के अनुसार हो, सभी को कोई परेशानी ना हो... मतदाता मुझे अपना आशीर्वाद दे रहे हैं. मुझे मतदाताओं के प्रेम से अभी से जीत का एहसास हो रहा है..."
जन शक्ति जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष और महुआ विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार तेज प्रताप यादव ने कहा, "...किसी की भी सरकार रहे, जो आम आदमी को रोजगार देगी, पलायन रोकेगी, बिहार में बदलाव लाएगी, हम उसके साथ रहेंगे. जनता मालिक है, जनता ही चीजें बनाती और बिगाड़ती है. विरासत लोहिया जी और कर्पूरी ठाकुर की है. विचारधारा सामाजिक न्याय, संपूर्ण परिवर्तन, संपूर्ण क्रांति की है. जैसे हमारे पिताजी कहते थे कि अगर हमें प्रधानमंत्री बनने का मौका मिले तो हम क्यों छोड़ेंगे, वैसे ही अगर हमें मुख्यमंत्री बनने का मौका मिले तो हम क्यों छोड़ेंगे... बनेंगे या नहीं बनेंगे, यह 14 तारीख को तय होगा, लेकिन हम इतने लोभी नहीं हैं कि हमें कुर्सी पर बैठना है."
LJP (रामविलास) नेता अरुण भारती ने कहा, "मैं जनता से अपील करता हूं कि जैसे पिछले 19 सालों से भ्रष्टाचार और जंगलराज को आपने दूर रखा है वैसे ही इस बार भी दूर रखिए. NDA को वोट दें ताकि बिहार के विकास की गति धीमी न हो..."
आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने एनडीए पर हमला किया है. उन्होंने वोट के बाद एक्स पर तस्वीर शेयर कर लिखा, "तवा से रोटी पलटती रहनी चाहिए नहीं तो जल जाएगी. 20 साल बहुत हुआ! अब युवा सरकार और नए बिहार के लिए तेजस्वी सरकार अति आवश्यक है."
आरजेडी नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा, "अमित शाह ऐसे बात कर रहे हैं जैसे ये लोकतंत्र नहीं है. जनता पर उनको भरोसा नहीं है. ये सत्ता का अहंकार ठीक नहीं है. यही बीजेपी और NDA को बिहार में बर्बाद करेगा. बिहार में NDA को 60 सीटें भी नहीं मिलेंगी, ये 160 का सपना देख रहे हैं."
बिहार के उपमुख्यमंत्री और तारापुर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के उम्मीदवार सम्राट चौधरी बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के तहत मतदान करने पहुंचे. देखिए वहां का वीडियो.
मधेपुरा विधानसभा: मतदान केंद्र संख्या 259 पर अचानक EVM बंद हो जाने से वोटिंग कुछ समय के लिए बाधित हो गई. इस दौरान मतदाता लाइन में खड़े रहे. मौके पर पहुंचे सेक्टर मजिस्ट्रेट श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि यह टेक्निकल इश्यू था. अब ठीक कर लिया गया है. मतदान दोबारा शुरू कर दिया गया है.
शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब ने कहा कि रघुनाथपुर हॉट सीट नहीं है. सामान्य सीट है. हर बार बड़े नेता आते हैं, इस बार भी आए हैं. ओसामा ने अपना कैंपेन किया. जीतेंगे तो विकास करेंगे. जिसको जो नाम देना हो प्यार से दे दे, शहाबुद्दीन की कमी कभी कोई पूरा नहीं कर सकता.
आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने पहले चरण में अपना मतदान किया. एक्स पर वोटिंग की तस्वीर को शेयर कर लिखा है, "ये चुनाव धर्मयुद्ध है.. जो जनता नीतीश सरकार के खिलाफ लड़ रही है.. विजय सत्य की होगी."
सीवान के रघुनाथपुर के प्रतापपुर गांव में शहाबुद्दीन के बड़े भाई गयासुद्दीन से एबीपी न्यूज़ ने बात की. गयासुद्दीन ने कहा कि ओसामा चुनाव जीतेंगे तो अपने पिता की तरह विकास करेंगे. शहाबुद्दीन पर जो इल्जाम लगाए जाते हैं वह गलत हैं. ओसमा मतलब बहादुर होता है.
आरजेडी सांसद मीसा भारती ने कहा, "अपने भविष्य के लिए, अपने बच्चों के भविष्य के लिए सोच-समझकर वोट करें. महागठबंधन को अपना समर्थन दें."
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान जारी है. वैशाली के एक मतदान केंद्र पर मतदाता वोट करने के लिए कतार में खड़े हैं.
आरजेडी नेता राबड़ी देवी ने कहा, "मैं महिलाओं, बच्चों, सभी से अपने घरों से निकलकर वोट देने की अपील करती हूं... इस बार बदलाव होगा, जनता बदलाव लाएगी."
बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के प्रत्याशी नितिन नवीन ने मतदान किया. इस मौके पर उन्होंने कहा, "मैं तो यही कहूंगा कि आप ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान करें... लोकतंत्र के इस महापर्व में सभी लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा लें, पहले मतदान फिर जलपान... हमारा मानना है कि एक अच्छी, व्यवस्थित, विकसित करने वाली सरकार सत्ता में आए."
बिहार के उपमुख्यमंत्री और लखीसराय विधानसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार विजय कुमार सिन्हा ने बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के तहत मतदान किया.
लोक गायिका और अलीनगर से भाजपा उम्मीदवार मैथिली ठाकुर ने कहा, "...मैं भगवान से यही मांगती हूं कि अगर मेरे हाथों से किसी की सेवा लिखी है तो मुझे ये अवसर मिले. उम्मीद करती हूं कि जो होगा सब के हित में होगा."
मोकामा विधानसभा क्षेत्र से राजद उम्मीदवार वीणा देवी ने कहा, "हमने भगवान के दर्शन किए हैं, हमारी लोगों से अपील है कि घरों से निकलें और वोट करें, किसी से न डरें. हम बस यही कहेंगे कि जैसे हमने शांतिपूर्वक प्रचार किया, वैसे ही शांतिपूर्वक वोट भी करें."
प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर ट्वीट करते हुए लिखा, "बिहार में आज लोकतंत्र के उत्सव का पहला चरण है. विधानसभा चुनावों में इस दौर के सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे पूरे उत्साह के साथ मतदान करें. इस मौके पर पहली बार वोट डालने जा रहे राज्य के अपने सभी युवा साथियों को मेरी विशेष बधाई. याद रखना है- पहले मतदान, फिर जलपान!"
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण के लिए सुबह के सात बजते ही मतदान शुरू हो गया है. राज्य की 243 सीटों में से 121 पर आज मतदान हो रहा है. आरजेडी नेता और महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव, बीजेपी नेता और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी एवं विजय कुमार सिन्हा समेत कई शीर्ष नेता इस चरण में चुनावी मैदान में हैं.
बिहार चुनाव 2025 के पहले चरण पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अजय आलोक ने कहा, "लोकतंत्र का उत्सव आज से शुरू हो रहा है. मैं सभी से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील करता हूं... आज वह दिन है जब आप नेताओं की 'धुलाई' कर सकते हैं, क्योंकि 'जंगलराज' वालों को हर 5 साल में 'धुलाई' चाहिए होती है..."
बिहार चुनाव 2025 के पहले चरण के मतदान पर कुम्हरार विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के उम्मीदवार और प्रदेश भाजपा सचिव संजय गुप्ता ने कहा, "मैं सभी से विकास के लिए वोट करने के लिए कहना चाहता हूं... मैं आपके साथ खड़ा हूं और हालांकि चुनाव के दौरान मैं आपसे नहीं मिल पाया लेकिन आने वाले दिनों में मैं आपके साथ रहूंगा... पूरे उत्साह के साथ वोट करें ताकि हम एक आदर्श कुम्हरार बना सकें..."
यह तस्वीर बिहार के सहरसा जिले की है. सहरसा विधानसभा के सहरसा बस्ती उर्दू कन्या प्राथमिक विद्यालय बूथ संख्या 259, 262, 264 पर मतदाताओं की भीड़ जुटने लगी है. सुबह 7 बजे से मतदान की प्रक्रिया शुरू होगी.
रवि शंकर प्रसाद (सांसद, पटना)
PWC, पटना
सुबह- 10:30 बजे
नितिन नवीन (मंत्री, बिहार सरकार)
मिलर हाई स्कूल
भीकू भाई दलसानिया (संगठन महामंत्री, बिहार भाजपा)
मिलर हाई स्कूल
प्रातः 07:00 बजे
संजीव चौरसिया (विधायक, दीघा)
नलिनकुंज भवन, खाजपुरा
रितुराज सिन्हा (राष्ट्रीय सचिव, भाजपा)
लोयला हाई स्कूल
प्रातः 09:00 बजे
नंद किशोर यादव (पूर्व विधानसभा अध्यक्ष)
इनफन्ट जीसस स्कूल
प्रातः 11:00 बजे
पद्मभूषण डॉ. सी.पी. ठाकुर (पूर्व केंद्रीय मंत्री)
बिहार राज्य पुस्तकालय प्राधिकरण, डाक बंगला रोड, पटना
विवेक ठाकुर (सांसद, नवादा)
बिहार राज्य पुस्तकालय प्राधिकरण, डाक बंगला रोड, पटना
राम कृपाल यादव, भाजपा प्रत्याशी, 186 दानापुर
बूथ संख्या 157, जीसस मैरी कॉन्वेंट, जमाल रोड, पटना
समय:- सुबह 8 से 8:30 बजे के बीच
बिहार चुनाव 2025 के पहले चरण को लेकर हर बूथ पर तैयारी पूरी हो गई है. कुछ देर में मतदान भी शुरू हो जाएगा. वीडियो बालक माध्यमिक विद्यालय, अदालतगंज, बूथ संख्या 378 पूलिंग स्टेशन का है.
बिहार चुनाव 2025 के पहले चरण के लिए मतदान केंद्रों पर तैयारियां की जा रही हैं. यह वीडियो वैशाली के महुआ के एक मतदान केंद्र का है. वैशाली जिले में आठ सीटें हैं जहां आज पहले चरण में मतदान होना है.
बिहार के लखीसराय निर्वाचन क्षेत्र के एक मतदान केंद्र की यह तस्वीर है. यहां मॉक-पोलिंग की जा रही है. राज्य के 18 जिलों की 121 सीटों पर आज मतदान होगा. वीडियो दुर्गा बालिका उच्च विद्यालय, बूथ संख्या 223, 224, 225 और 232 से है.
- हिंदी न्यूज़
- राज्य
- बिहार
- बिहार चुनाव 2025 चरण 1 मतदान Highlights: पहले चरण में वोटर्स ने जमकर डाले वोट, 64.66 फीसदी मतदान दर्ज