LIVE: वोटिंग से पहले हलचल, राघोपुर से तेज प्रताप के उम्मीदवार ने तेजस्वी से की मुलाकात
Bihar Assembly Election 2025 Live: 6 नवंबर को बिहार में पहले चरण में 18 जिलों की 121 सीटों पर वोटिंग होनी है. पहले चरण में कुल 3.75 करोड़ मतदाता 1314 कैंडिडेट का सियासी भविष्य तय करेंगे.
बैकग्राउंड
6 नवंबर को बिहार में पहले चरण का मतदान होना है. बीते मंगलवार को पहले चरण के चुनाव-प्रचार का आखिरी दिन था. बिहार में पीएम मोदी से सीएम योगी आदित्यनाथ...More
राघोपुर सीट से तेज प्रताप यादव की जनशक्ति जनता दल के उम्मीदवार प्रेम यादव ने तेजस्वी यादव से मुलाकात की. इसकी तस्वीर भी सामने आई है. इस तस्वीर में प्रेम यादव, तेजस्वी के दायीं तरफ खड़े हैं.
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राहुल गांधी पर निशाना साधा. एक्स पोस्ट में उन्होंने कहा, "राहुल गांधी ने अभी से मान लिया है कि बिहार चुनाव में कांग्रेस की लुटिया डूबने वाली है. चुनाव बिहार में हो रहे हैं और राहुल गाँधी दिल्ली में फर्जी प्रेस कांफ्रेंस कर हरियाणा की बातें कर रहे हैं. एक ओर राहुल गांधी प्रेस कांफ्रेंस में आकर वोट चोरी का रोना रोते हैं और दूसरी ओर SIR का विरोध करते हैं. राहुल गाँधी को खुद भी नहीं पता कि आखिर वे चाहते क्या हैं?"
बिहार में पहले चरण के मतदान ने पहले राहुल गांधी ने एक वीडियो मैसेज में युवाओं से लोकतंत्र को बचाने की अपील की. उन्होंने कहा, "आपमें से कई पहली बार वोट डालने जा रहे हैं - यह सिर्फ़ आपका अधिकार नहीं, बल्कि लोकतंत्र की सबसे बड़ी ज़िम्मेदारी है."
राघोपुर विधानसभा सीट से RJD उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने कहा कि कल पहले चरण का चुनाव है. बीजेपी ने अभी तक नीतीश कुमार के नाम की घोषणा मुख्यमंत्री के तौर पर नहीं की है. बीजेपी ने नीतीश कुमार की पीठ में छुरा घोंपने का काम किया है.
नेता विपक्ष राहुल गांधी के बयान पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि ये उकसाने वाला बयान नहीं है तो क्या है? चिराग ने कहा, "ये गलत है. मैं बार-बार कह रहा हूं कि आप अपनी राजनीति करिए. आपके कहने का यही अर्थ हुआ ना कि जैसा नेपाल में हुआ वैसा भारत में भी हो. क्या आप वैसा देखकर खुश होंगे? इसके पीछे की भावना गलत है। देश में आप अराजकता फैलाने की बाते कर रहे हैं और दूसरी तरफ आप सेना का मनोबल तोड़ने की बात कर रहे हैं."
बिहार में 6 नवंबर को पहले चरण के मतदान से पहले केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने लोगों से मतदान करने की अपील की. चिराग पासवान ने दावा किया कि एनडीए की जीत होगी. उन्होंने कहा कि हम ऐतिहासिक बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रहे हैं. लोगों से मिल रहे समर्थन पर प्यार पर हमें विश्वास है.
बिहार के औरंगाबाद में दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर कहा, "राहुल गांधी चुनाव आयोग हैं? भगवान हैं? कौन सा प्रमाण पत्र देने की संस्था हैं? उनकी बात कौन माने? जनता क्यों माने? एक नंबर के झूठे और मक्कार लोग जिन्होंने सालों तक भारत को लूटा. जब तक आधार कार्ड से वोट नहीं डलता था वोटर कार्ड से वोट नहीं डलता था तबतक कांग्रेस जीत रही थी. जबसे चुनाव आयोग द्वारा वोटर कार्ड के द्वारा वोट डालना जरूरी हो गया कांग्रेस की जीत बंद हो गई ये उनकी सच्चाई है. जब तक वे सत्ता में रहे उन्होंने बूथ कैप्चरिंग से लेकर हर चीज की, आपातकाल भी लगाया. वो लोग क्या बोलेंगे जो संविधान को कुछ मानते ही नहीं हैं."
कल (06 नवंबर, 2025) पहले चरण के मतदान में नीतीश कुमार बख्तियारपुर में वोट देंगे तो वहीं लालू और उनके परिवार का सदस्य वेटनरी कॉलेज (पटना) में वोट डालेगा. बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद किदवईपुरी में वोट देंगे. बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान गवर्नर हाउस में मतदान करेंगे.
प्रियंका गांधी ने बुधवार को बगहा के हरनाटांड़ में सभा को संबोधित किया. इस मौके पर प्रियंका गांधी ने कहा कि पटना की रिमोट कंट्रोल सरकार और योजनाएं दिल्ली से चलती हैं. 10-10 हजार रुपया जो मिल रहा है उसको रख लीजिए अपने घर का काम कीजिए, लेकिन वोट आप अपने विकास के लिए करिए.
भारतीय जनता पार्टी के पीरपैंती से वर्तमान विधायक ललन पासवान ने बुधवार (05 नवंबर, 2025) को बीजेपी छोड़ आरजेडी का दामन थाम लिया. आरजेडी के एक्स हैंडल से तेजस्वी यादव और राबड़ी देवी के साथ उनकी तस्वीर शेयर की गई है.
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर ने बुधवार (05 नवंबर, 2025) को गुरु नानक जयंती के अवसर पर पटना स्थित गुरु गोविंद सिंह गुरुद्वारा में मत्था टेका.
यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने आरजेडी पर हमला किया है. उन्होंने बुधवार (05 नवंबर, 2025) को एक्स पर किए अपने एक पोस्ट में लिखा है, "राष्ट्रीय जनता दल का 'कट्टा' बिहार का बैठा देगा 'भट्ठा'!"
मुंगेर विधानसभा क्षेत्र-165 से जन सुराज पार्टी के उम्मीदवार संजय सिंह ने बुधवार (05 नवंबर, 2025) को भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को विकास पुरुष बताया. संजय सिंह ने कहा, "देश और बिहार के सर्वांगीण विकास का एकमात्र विकल्प एनडीए है. जनता की आकांक्षाओं को पूरा करने वाला नेतृत्व केवल नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार के पास है." पार्टी की सदस्यता लेते ही संजय सिंह ने अपना समर्थन बीजेपी के प्रत्याशी कुमार प्रणय को दे दिया है.
रितु जायसवाल आरजेडी से निष्कासित हो चुकी हैं. पार्टी के खिलाफ जाकर चुनाव लड़ रही हैं. इस बीच रितु जायसवाल ने बुधवार (05 नवंबर, 2025) को एक्स पर एक पोस्ट किया है, "आज तेजस्वी जी परिहार आ रहे हैं - उस उम्मीदवार के लिए वोट मांगने, जो अभी तीसरे नंबर की लड़ाई लड़ रही हैं. राजद ने #परिहार की सीट उस दिन ही गंवा दी थी, जिस दिन कार्यकर्ताओं की भावनाओं को नजरअंदाज करके परिहार का सिंबल बांटा गया था. ये तो जनता के आशीर्वाद और कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत का परिणाम है कि आज मैं परिहार की बदहाली के लिए जिम्मेदार विधायक के खिलाफ मजबूती से डटी हुई हूं. तेजस्वी जी से बस इतना कहना है- बिहार की बाकी 242 सीटों पर ध्यान दीजिए, परिहार को पूर्णिया बनाने का फैसला यहां की जनता पहले ही कर चुकी है."
आज शारदा सिन्हा की पहली पुण्यतिथि है. इस मौके पर पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार ने उन्हें याद कर श्रद्धांजलि दी. पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, "बिहार कोकिला शारदा सिन्हा जी की पहली पुण्यतिथि पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि. उन्होंने बिहार की कला-संस्कृति को लोकगीतों के माध्यम से एक नई पहचान दी, जिसके लिए उन्हें सदैव याद किया जाएगा. महापर्व छठ से जुड़े उनके सुमधुर गीत हमेशा जनमानस में रचे-बसे रहेंगे.
वहीं नीतीश कुमार ने लिखा, "बिहार कोकिला, पद्म श्री एवं पद्म भूषण से सम्मानित स्व० शारदा सिन्हा जी की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि. स्व. शारदा सिन्हा जी के छठ महापर्व पर सुरीली आवाज में गाए मधुर गीत बिहार समेत देश के सभी भागों में आज भी गूंजा करते हैं. बिहार की भूमि, संगीत जगत और संगीत प्रेमियों में उनकी स्मृति हमेशा रहेगी."
छपरा के नया गांव थाना क्षेत्र के राजापुर निवासी विक्की कुमार के घर पर छापेमारी की गई है. मौके से टीम को 23 लाख 71 हजार 530 रुपये नकद मिले. विक्की कुमार के घर से अवैध हथियार, और सोने-चांदी के कुछ आभूषण भी मिले हैं. रुपयों और अन्य चीजों को जांच के लिए आयकर विभाग को सूचना दी गई है. हथियार में दो ऑटेमेटिक पिस्टल है.
बिहार के दरभंगा में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रोड शो किया. दरभंगा में पहले चरण के तहत 6 नवंबर को वोटिंग होनी है.
बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने पटना में मीडिया से कहा, "बिहार की जनता को जागरूक होना है, लालू परिवार ने कभी महिलाओं का भला नहीं किया... आज भी NDA सरकार जो 1 करोड़ 45 लाख महिलाओं को 10,000 रुपये दे रही है, RJD और कांग्रेस ने चुनाव आयोग से इसे रोकने का अनुरोध किया है. इसका मतलब है कि वे नहीं चाहते कि महिलाओं को पैसा मिले... लालू यादव की पार्टी ऐसा कर रही है, यह तेजस्वी यादव के कहने पर और राहुल गांधी के इशारे पर हो रहा है."
वीआईपी के संस्थापक और महागठबंधन की ओर से बिहार के उपमुख्यमंत्री उम्मीदवार मुकेश सहनी ने कहा, "समाज के हर वर्ग, जाति और धर्म में सरकार बदलने का जबरदस्त उत्साह है. सबका मानना है कि तेजस्वी का मतलब सरकारी नौकरी. जनता इस सरकार से तंग आ चुकी है. नीतीश कुमार अस्वस्थ हैं, वे कोई फैसला नहीं ले रहे, नौकरशाह ले रहे हैं. सरकार दिल्ली से रिमोट कंट्रोल से चल रही है. ऐसे में जनता बदलाव चाहती है..."
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के बयान पर उन्होंने कहा, "इन लोगों की मानसिकता ठीक नहीं है. राहुल गांधी मछुआरा समुदाय की तकलीफों को समझने गए... लेकिन इस पर कटाक्ष करना बिहार के निषाद समुदाय का अपमान है. NDA, गिरिराज सिंह निषाद समुदाय का इस तरह अपमान और गुमराह करते हैं, उन्हें बिहार के निषाद समुदाय से माफी मांगनी चाहिए."
जेपी नड्डा आज बिहार में एक जनसभा और रोड शो करेंगे. जनसभा (बड़हरा- विधानसभा)- दोपहर 12:55 बजे, दौलतपुर खेल मैदान, प्रखंड-कोईलवर, जिला- भोजपुर, रोड-शो (गया शहर - विधानसभा)- दोपहर 03:20 बजे, विष्णु पथ से बाटा मोड़ तक, गया शहर, जिला- गयाजी
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज बिहार में 3 जनसभाएं करेंगे. सुबह 11:00 बजे काजी अहमद इंटर कॉलेज मैदान, जाले, दरभंगा, दोपहर 12:30 बजे गांधी मैदान, चकिया, पिपरा, मोतिहारी (पूर्वी चंपारण) और दोपहर 2 बजे एसएस +2 स्कूल, रामपुरवा, मैनाटांड़ सिकटा, बेतिया (पश्चिमी चंपारण) में यह कार्यक्रम है.
CM नीतीश कुमार के साथ 5 विधानसभा क्षेत्रों का दौरा करेंगे मनीष वर्मा. वे त्रिवेणीगंज, पिपरा, सुपौल, निर्मली और छातापुर जाएंगे.
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आज रोहतास जिले में जनसभा करेंगे. अखिलेश यादव दिनारा विधानसभा क्षेत्र से आरजेडी के प्रत्याशी राजेश यादव के समर्थन में वोट मांगेंगे. यह जनसभा दावत प्रखंड के जगनारायण सिंह हाई स्कूल, कोआथ (दावथ) में सुबह 11:00 बजे से होनी है.
चुनाव प्रचार के अंतिम दिन आज यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और आरजेडी के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव समस्तीपुर में जनसभा करेंगे. योगी की सभा मोहीउद्दीननगर और तेजस्वी की सभा विभूतिपुर के तरुनिया मैदान में है.
मुकेश सहनी आज (मंगलवार) सुबह 10.05 बजे दुर्गा स्थान रचियाही, मटिहानी, बेगूसराय में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद 10.40 बजे लखीसराय में और 11.20 में गया सदर में चुनावी सभा करेंगे.
12.00 उच्च विद्यालय मैदान, बलुआही, पातेपुर, वैशाली, 12.30 बजे गोरखनाथ उच्च विद्यालय मैदान, बैकुंठपुर, वैशाली, 1.05 बजे राम मनोहर लोहिया उच्च विद्यालय मैदान, बैकुंठपुर, गोपालगंज, 1.40 में रूपनगिरी उच्च विद्यालय देवरिया, साहेबगंज, मुजफ्फरपुर में आम सभा को संबोधित करेंगे.
दोपहर 2.10 बजे मोतीपुर चीनी मिल मैदान, मुजफ्फरपुर, 2.40 बजे प्राथमिक विद्यालय मैदान, मीनापुर में और उसके बाद 3.10 बजे बाढ़ पोखर, केवटी, दरभंगा में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे.
राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी की आज (मंगलवार) कई जनसभाएं हैं. नीचे डिटेल्स देखें
1- बेतिया, पश्चिमी चंपारण
कांग्रेस प्रत्याशी वसी अहमद के समर्थन में
सुबह 11 बजे, लाल सरैया स्टेडियम बेतिया
2- ढाका, पूर्वी चंपारण
RJD प्रत्याशी फैसल रहमान के समर्थन में
दोपहर 2 बजे, ढाका हाईस्कूल खेल मैदान
3- वैशाली विधानसभा
कांग्रेस प्रत्याशी संजीव सिंह के समर्थन में
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (मंगलवार) एनडीए की महिला कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे. बीते सोमवार को उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा था, "बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा-एनडीए की जीत सुनिश्चित करने के लिए हमारी मातृशक्ति भी असाधारण ऊर्जा और पूरे समर्पण भाव से जुटी हुई है. चुनाव अभियान में उनकी सक्रिय भागीदारी बिहार में लोकतंत्र की यात्रा को और सशक्त बना रही है. कल 04 नवंबर को दोपहर 3:30 बजे ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत - महिला संवाद’ में मैं अपनी माताओं-बहनों से चर्चा को लेकर बहुत उत्सुक हूं."
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, "लालू प्रसाद यादव ने हमेशा कानून का दुरुपयोग किया है. स्वास्थ्य के नाम पर वह व्हीलचेयर पर घूमते हैं… वह शुरू से ही कानून का दुरुपयोग करते आ रहे हैं और आज भी कर रहे हैं..."
सिवान में जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने आरजेडी प्रमुख लालू यादव के बयान पर कहा, "बीजेपी की सरकार जाने वाली है लेकिन लालू यादव के बेटे सीएम बनेंगे, ये बिहार की जनता तय करेगी. लालू यादव यहां के राजा थोड़ी हैं जो घोषित करेंगे वही होगा."
तृणमूल कांग्रेस के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने जन सुराज के उम्मीदवार के पक्ष में मतदान करने की अपील की. एक्स पोस्ट में उन्होंने कुम्हरार सीट से जन सुराज के उम्मीदवार केसी सिन्हा को वोट देने को कहा. केसी सिन्हा कायस्थ जाति से आते हैं. कुम्हरार सीट पटना साहिब लोक सभा क्षेत्र में आता है. शत्रुघ्न सिन्हा पटना साहिब से सांसद रह चुके हैं. अपने एक्स पोस्ट में उन्होंने कहा, "गॉड ब्लेस प्रशांत किशोर."
आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि कानून सबके लिए बराबर है. आप स्वास्थ्य कारणों से बाहर हैं, फिर भी कभी-कभी आप यात्रा करते या परिवार के साथ खेलते देखे जाते हैं, और अब नामांकन के लिए जा रहे हैं. अगर आपको कानून के तहत राहत मिल रही है तो आपको इसका दुरुपयोग नहीं करना चाहिए.
पटना में आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने कहा कि इस बार तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री होंगे. उन्होंने कहा कि 14 नवंबर को बिहार में सरकार बदल जाएगी.
लखीसराय में कांग्रेस महासचिव और सांसद प्रियंका गांधी ने कहा कि आज जैसे बिहार की जनता की सुनवाई नहीं है वैसे ही नीतीश कुमार की भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है. ये 'डबल' इंजन की नहीं, 'सिंगल इंजन' की सरकार है. बिहार की सरकार नरेंद्र मोदी चला रहे हैं और सारे फैसले दिल्ली से हो रहे हैं. यही बिहार की असलियत है.
गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को दावा किया कि बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की सरकार बनेगी और 14 नवंबर को दोपहर एक बजे तक राज्य से राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) का सफाया हो जाएगा. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता शाह ने शिवहर में चुनावी रैली के दौरान बिहार के लिए जारी कई परियोजनाओं का जिक्र किया और नयी परियोजनाएं शुरू किए जाने का वादा किया. राज्य की 243 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव दो चरणों में 6 और 11 नवम्बर को होंगे, जबकि मतगणना 14 नवम्बर को की जाएगी. शाह ने कहा कि सीता मंदिर में मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा के दिन सीतामढ़ी से अयोध्या तक वंदे भारत ट्रेन शुरू की जाएगी. उन्होंने कहा कि मिथिला-कोशी में बाढ़ को रोकने के लिए 11,000 करोड़ रुपये की परियोजनाएं जारी हैं, सोनबरसा नानपुर में 505 एकड़ भूभाग में औद्योगिक पार्क स्थापित किया जाएगा तथा मिथिलांचल को 500 करोड़ रुपये की लागत से वैश्विक ज्ञान केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा.
दरभंगा के गौरा बौराम से आरजेडी प्रत्याशी अफजल अली खां आरजेडी से निष्कासित कर दिए गए. पार्टी ने उन्हें 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया. महागठबंधन में तालमेल के आधार पर वीआईपी को यह सीट मिली थी. वीआईपी प्रत्याशी मुकेश सहनी के भाई संतोष सहनी इस सीट से उम्मीदवार हैं. अफजल अली खां पार्टी की बात नहीं मान रहे थे. अफजल अली खां को पार्टी का विरोध करना महंगा पड़ गया.
सहरसा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "...शायद आपको पता नहीं होगा, मैं जब विदेश में जाता हूं तो दुनिया के बड़े-बड़े नेताओं को भी डिब्बा भर कर मखाना देता हूं और मैं गर्व से कहता हूं, ये मेरे बिहार के किसानों की कमाई है. यहां मछली पालकों के हितों को भी हमारी सरकार प्राथमिकता दे रही है. हमने मछली क्षेत्र के लिए अलग मंत्रालय बनाया, अलग बजट दिया. पहले भारत सरकार में मछली पालन के लिए कोई दूसरा मंत्रालय नहीं था, कोई बजट नहीं था. ये मोदी जी ही हैं जिन्होंने भारत में अलग मंत्रालय बनाया ताकि मेरे मछली पालकों का जीवन बेहतर हो सके."
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को सहरसा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "बिहार में पहले चरण के मतदान के लिए अब सिर्फ दो दिन बाकी हैं. 6 नवंबर की सुबह सहरसा और मधेपुरा मतदान करेगा... मैंने जब जीवन में पहली बार मतदान किया था तो मेरे मन में एक इच्छा थी कि मेरा मत विफल नहीं होना चाहिए… मेरे वोट से सरकार बने, यह मैंने तब सोचा था जब मैंने पहली बार मतदान किया था... मैं आपको भी कहता हूं कि आप अपना जो पहला वोट डालेंगे, वो सरकार बनाने वाला वोट होना चाहिए और NDA की सरकार बनने वाली है. आपका वोट NDA की सरकार को मजबूती देने वाला है. इसलिए सभी नौजवान बेटे-बेटी जो पहली बार मतदान कर रहे हैं, उन्हें मेरा विशेष आग्रह है कि इस बार आपका वोट NDA की सरकार बनाने वाला वोट होना चाहिए...जो जंगलराज वाले हैं, उनको ऐसा पराजय देना है कि वो बिहार का कभी बुरा सोच भी ना सके..."
सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा, "इसकी (NDA के मुख्यमंत्री चेहरे के तौर पर नीतीश कुमार के नाम की) घोषणा करने में क्या समस्या है? क्या घोषणा हुई? प्रधानमंत्री आए और उस बैठक में नीतीश कुमार शामिल नहीं हुए, क्या कारण है? इतना ही नहीं प्रेस वार्ता के दौरान भी वे (नीतीश कुमार) कुछ ही सेकेंड में उठकर चले गए. ये सब दर्शाता है कि अंदर ही अंदर कुछ और पक रहा है, यह सब तो दिखावा है..."
भागलपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आरजेडी पर हमला बोला. गोपालपुर में नीतीश कुमार ने कहा कि जब से हम लोगों की सरकार बनी है बिहार में कानून का राज है. 2005 के पहले वाली जो सरकार थी उस समय क्या होता था? लोग शाम के बाद घर के बाहर नहीं निकलते थे. आज लड़का हो लड़की हो देर शाम तक जाते हैं… पहले इलाज का इंतजाम खराब था. सड़कें खराब थीं. बिजली का बुरा हाल था. शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल के प्रचार में नीतीश कुमार सभा करने पहुंचे थे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अनुपस्थिति पर आरजेडी सांसद संजय यादव ने कहा, "स्पष्ट संदेश है… 14 नवंबर के बाद मुख्यमंत्री एनडीए नेताओं के बीच सार्वजनिक रूप से दिखाई भी नहीं देंगे. सरकार महागठबंधन की बनने जा रही है."
राघोपुर विधानसभा क्षेत्र से आरजेडी के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला किया है. उनके संबोधन पर तेजस्वी ने सोमवार (3 नवंबर, 2025) को कहा, "जिसकी जैसी सोच है उसकी वैसी भावना है... हमें इस पर कोई टिप्पणी नहीं करनी है लेकिन प्रधानमंत्री की भाषा सुनिए. आज तक हमने किसी प्रधानमंत्री की ऐसी भाषा नहीं देखी है..."
पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी की नेता स्मृति ईरानी आज (सोमवार) दोपहर करीब 12 बजे मुंगेर में रोड-शो करेंगे. मुंगेर विधानसभा के बीजेपी प्रत्याशी कुमार प्रणय के लिए जनता से वोट मांगेंगी.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज (सोमवार) बांका में दो अलग-अलग चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. नीतीश कुमार का आगमन सोमवार की दोपहर करीब 12:40 बजे रजौन प्रखंड मुख्यालय मैदान में होगा, जहां वे धोरैया विधानसभा क्षेत्र से एनडीए समर्थित जदयू के प्रत्याशी मनीष कुमार के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद वे शंभूगंज के लिए रवाना हो जाएंगे, जहां अमरपुर विधानसभा क्षेत्र से एनडीए समर्थित जदयू प्रत्याशी जयंत राज के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे.
- हिंदी न्यूज़
- राज्य
- बिहार
- LIVE: वोटिंग से पहले हलचल, राघोपुर से तेज प्रताप के उम्मीदवार ने तेजस्वी से की मुलाकात