Highlights: कांग्रेस ने इन नेताओं को बांटा सिंबल, उपेंद्र कुशवाहा को मिली पारू सीट, 6 कैंडिडेट फाइनल
Bihar Election 2025 BJP JDU RJD Candidate Highlight: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए राजनीतिक दलों द्वारा उम्मीदवार सूची लगातार जारी की जा रही है. किसी का टिकट कट रहा है तो कई नए चेहरों को मौका मिल रहा है
बैकग्राउंड
बिहार विधानसभा चुनाव (2025) को लेकर महागठबंधन और एनडीए में सीटों का बंटवारा हो गया. बीजेपी, जन सुराज, आम आदमी पार्टी समेत कई दलों ने अपनी कैंडिडेट लिस्ट भी जारी...More
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने गोपालगंज से ओमप्रकाश गर्ग को सिंबल दिया, मुजफ्फरपुर से बीजेंद्र चौधरी और बेगूसराय से अमिता भूषण को सिंबल दिया है. ये संबल प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने बांटे.
बिहार चुनाव को लेकर बुधवार की देर रात बीजेपी की तीसरी और अंतिम लिस्ट जारी कर दी गई. तीसरी सूची में 18 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया गया. इनमें दो महिलाओं का नाम है. कोचाधामन से बीणा देवी और मोहनिया से संगीता कुमारी चुनाव लड़ेंगी. इससे पहले पहली सूची में 71 और दूसरी लिस्ट में 12 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया गया था. इस तरह कुल 101 सीटों पर प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी गई है.
पशुपति पारस को बड़ा झटका लगा है. पूर्व सांसद सूरजभान सिंह ने RLJP के सभी पदों से इस्तीफा दिया. बिहार में टिकट और उम्मीदवारी की सियासी उठापटक के बीच इस्तीफा दे दिया. सूरजभान सिंह की पत्नी इस बार चुनाव मैदान में उतर सकती हैं. आरजेडी के टिकट पर मोकामा से मैदान में उतर सकती हैं. सूरजभान सिंह के इस्तीफे के बाद मोकामा से पत्नी का चुनाव लड़ना तय माना जा रहा है.
बछवाड़ा विधानसभा क्षेत्र से शिव प्रकाश गरीब दास कांग्रेस के उम्मीदवार होंगे.
राजापाकड़ से प्रतिमा दास और औरंगाबाद से आनन्द शंकर को कांग्रेस ने सिंबल दिया.
महुआ सीट चिराग पासवान के खाते में आ गई है. यहां से उन्होंने संजय सिंह को प्रत्याशी बनाया. चिराग ने संजय को सिंबल दिया. ये सीट उपेंद्र कुशवाहा को दी गई थी. उनसे लेकर चिराग को यह सीट दी गई है. इसी को लेकर कुशवाहा बेहद नाराज हो गए थे.
औराई से बीजेपी ने राम सूरत राय का टिकट काट दिया. उनकी जगह रमा निषाद को मैदान में उतारा है. राम सूरत राय ने अपना दर्द बयां किया. उन्होंने एक्स पर लिखा, "विनय न मानत जलधि जड़, गए तीन दिन बीति. बोले राम सकोप तब, भय बिनु होंहि न प्रीति. रामायण की चौपाई."
बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा, "उपेन्द्र कुशवाहा, राष्ट्रीय अध्यक्ष और गृह मंत्री से मुलाकात हुई. चुनाव प्रचार कैसे हो और नामांकन का कार्यक्रम कैसे हो इन सब पर आज समीक्षा की गई. NDA एकता के साथ चुनाव में जा रही है उपेन्द्र कुशवाहा और सभी लोग कल से नामांकन में लगेंगे....बीजेपी उपेन्द्र कुशवाहा को MLC का भी सदस्य विधान परिषद का सीट देने का काम करेगी और हम पूरी ताकत और एकता के साथ चुनाव में जा रहे हैं."
तेजस्वी यादव के साथ कांग्रेस नेताओं की बैठक चल रही है. तेजस्वी के सरकारी आवास एक पोलो रोड पर बैठक हो रही है. प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम, प्रभारी कृष्णा अल्लावरु समेत कांग्रेस के कुछ प्रमुख नेता मौजूद हैं. सीट शेयरिंग फॉर्मूला को अंतिम रूप देने की कोशिश की जा रही है. किन किन सीटों पर लड़ना इस पर भी वार्ता हो रही है.
बीजेपी से टिकट मिलने के बाद मैथिली ठाकुर ने कहा, "मुझ पर विश्वास व्यक्त करने हेतु भाजपा एवं एनडीए के समस्त केंद्रीय तथा प्रदेश नेतृत्व का हृदय से आभार प्रकट करती हूं. अलीनगर की जनता की सेवा तथा भाजपा-एनडीए की लोकहितकारी नीतियों को गांव-गांव, जन-जन तक पहुंचाने के लिए पूर्ण समर्पण व प्रतिबद्धता के साथ कार्य करती रहूंगी. "
BJP की दो लिस्ट आ गई है- पहले में 71 सीट, दूसरे में 12 सीट
JDU की एक लिस्ट आई है- 57 सीट
LJP की एक लिस्ट आई है - 14 सीट
HAM- सभी 6 सीटों पर उम्मीदवार जारी
महागठबंधन से आधिकारिक तौर पर कोई लिस्ट जारी नहीं
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए चिराग पासवान की पार्टी लोजपा (R) ने अपने 14 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. लोजपा (R) की पहली लिस्ट में पूर्व चंपारण की गोविंदगज सीट से राजू तिवारी को टिकट दिया गया है.
मैथिली ठाकुर 17 अक्टूबर को नामांकन करेंगी. मैथिली महज 25 साल की हैं और इस बार बिहार की 'सबसे युवा' उम्मीदवार मानी जा रही हैं. मधुर आवाज के दम पर उन्होंने अपनी पहचान बनाई है. अब ये देखना दिलचस्प होगा कि उनका 'सियासी सुर' लोगों को पसंद आता है या नहीं.
बीजेपी ने दूसरी लिस्ट में बाढ़ से ज्ञानेंद्र ज्ञानू का टिकट काट दिया है. उनकी जगह डॉक्टर सियाराम सिंह को उम्मीदवार घोषित किया गया है. छपरा से CN गुप्ता का टिकट काटकर छोटी कुमारी को प्रत्याशी बनाया गया.
बिहार चुनाव के लिए बीजेपी ने 12 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की है. जिसमें मैथिली ठाकुर को अलीनगर से उम्मीदवार बनाया है, बाढ़ से ज्ञानेंद्र ज्ञानू को टिकट कटा है और डॉक्टर सियाराम सिंह को बाढ़ से प्रत्याशी बनाया गया है. इसके साथ ही बक्सर से पूर्व IPS आनंद मिश्रा को प्रत्याशी घोषित किया है जो जन सुराज से आए हैं. बनियापुर से केदार नाथ सिंह प्रत्याशी बने है जो राजद में थे यह बाहुबली प्रभुनाथ सिंह के भाई हैं. वहीं छपरा से CN गुप्ता का टिकट कटा है और छोटी कुमारी को प्रत्याशी बनाया है. सोनपुर से विनय कुमार सिंह को बीजेपी ने टिकट दिया है वह बाहुबली प्रभुनाथ सिंह के समधी हैं. मुजफ्फरपुर से रंजन कुमार को टिकट मिला है.
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने दूसरी लिस्ट जारी कर दी है, जिसमें 12 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान है. बीजेपी ने दरभंगा की अलीनगर विधानसभा से लोक गायिका मैथिली ठाकुर को टिकट मिला है.
सीवान में सीएम नीतीश कुमार के चहेते पूर्व विधायक श्याम बहादुर सिंह ने बगावती रुख तैयार कर लिया है. पूर्व विधायक ने बड़हरिया विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन पत्र दाखिल किया है. दरअसल बड़हरिया विधानसभा से जदयू ने इंद्रदेव सिंह पटेल को प्रत्याशी बनाया है. इंद्रदेव सिंह पटेल को प्रत्याशी बनाए जाने के बाद श्याम बहादुर सिंह प्रदेश नेतृत्व से काफी नाराज चल रहे है.इसी को लेकर आज उन्होंने अपना दो सेट में नामांकन पर्चा दाखिल कर दिया है.श्यामबहादुर सिंह ने अपने समर्थकों के साथ सदर एसडीएम के ऑफिस में पहुंचकर अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया है. मीडिया से बात करते हुए श्याम बहादुर सिंह ने कहा कि मैं काफी दुखी हूं. बहुत दिनों से जदयू पार्टी की मैंने सेवा किया है. समता पार्टी में थे तब से नीतीश कुमार के साथ रहा हूं मगर इस बार मेरा टिकट काट दिया गया, काफी मैं दुखी हूं.
कांग्रेस ने अपने सभी उम्मीदवार तय कर लिए हैं. पटना से उम्मीदवारों की घोषणा की जाएगी. कांग्रेस सब-कमेटी की बैठक करीब 6 घंटे चली. बिहार कांग्रेस चीफ राजेश राम ने कहा कि कल कुछ सीटें जो रह गयी थीं. CEC की बैठक के बाद उस पर आज चर्चा हुई. आज हम बिहार जा रहे हैं. पटना में हम लोग बात करके सभी सीटों की घोषणा करेंगे. हमारी लिस्ट बहुत जल्दी आयेगी. हम संयुक्त तौर पर बता देंगे. हमारे सभी पार्टनर का अलग अलग प्वाइंट है. सारी घोषणा एक साथ करेंगे. क़रीब 10 सीटें रह गयी थीं जिस पर विचार करना था. उस पर आज की बैठक में विचार कर लिया गया है.
महुआ विधानसभा सीट को लेकर चिराग पासवान और उपेंद्र कुशवाहा के बीच का विवाद सुलझ गया है. सूत्रों ने इस बात की जानकारी दी. सूत्रों के मुताबिक, उपेंद्र कुशवाहा को दूसरी सीट दी जायेगी. साथ में 1 MLC सीट और राज्यसभा दोबारा भेजा जायेगा.
चिराग पासवान की संभावित 29 सीटें
मरहौरा
बख्तियारपुर
गोविंदगंज
परवत्ता
महुआ
गरखा
साहेबपुर कमाल
बखरी
ओबरा
ब्रह्मपुर
मखदुमपुर
बेलसंड
तरौली
पालीगंज
मनेर
चेनारी
शेरघाटी
बोधगया
बहादुरगंज
गोविदपुर
रजौली
फतुहा
डीहरी
नाथनगर
सुगौली
सिमरी बख्तियारपुर
कसवा
बलरामपुर
तारापुर में डिप्टी CM सम्राट चौधरी के खिलाफ जनसुराज के प्रत्याशी होंगे डॉ संतोष सिंह. जन सुराज पार्टी ने तारापुर विधानसभा से डॉ संतोष सिंह को उम्मीदवार बनाया है. संतोष सिंह जाने-माने शिशु रोग विशेषज्ञ हैं. उन्होंने भागलपुर मेडिकल कॉलेज से MBBS की पढ़ाई की है. साथ ही PMCH, पटना से MD करने के दौरान गोल्ड मेडलिस्ट रहे हैं.
बिहार के उप-मुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने लखीसराय से अपना नामांकन दाखिल किया. उप-मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता भी मौजूद रहे.
RLM चीफ उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि अमित शाह से चर्चा हुई थी. उम्मीद करते हैं कि अब कोई कठिनाई नहीं होगी. एनडीए की सरकार बिहार में निश्चित रूप से बनेगी. महुआ सीट पर कहा कि उस तरह की घोषणा बाद में पीसी में होगी, लेकिन उस पर चर्चा हुई.
राघोपुर विधानसभा सीट पर आरजेडी की ओर से नामांकन भरने के लिए तेजस्वी यादव पहुंच गए हैं. उनके साथ पिता लालू यादव, मां राबड़ी देवी और बहन मीसा भारती भी साथ हैं.
नालंदा: बीजेपी कोटे से बिहार शरीफ विधानसभा सीट से उम्मीदवार डॉ. सुनील पहुंचे अनुमंडल पदाधिकारी बिहार शरीफ के समक्ष करेंगे नामांकन. इसके बाद सोहसराय में होगा एक सभा, दिल्ली की मुख्यमंत्री समेत बीजेपी के कई नेता होंगे शामिल. नामाकंन की प्रक्रिया चल रही है. अनुमंडल पदाधिकारी के चैंबर में, सभा दो बजे दोपहर में आज है.
लोजपा के उच्च सूत्रों का दावा: चिराग पासवान को मिलीं 29 सीटों पर ही उतारे जाएंगे उम्मीदवार. सूत्रों के मुताबिक, 29 में से 27 सीट पहले बता दी गई थीं और 2 सीटों के लिए कुछ सीटों का विकल्प दिया गया था, जहां से वह अपने उम्मीदवार उतार सकते हैं. उन दो सीटों पर उम्मीदवार का नाम जल्द फाइनल हो जाएगा.
जदयू उम्मीदवार सूची: बरबीघा से कुमार पुष्पंजय जदयू प्रत्याशी होंगे. कुशेश्वरस्थान से अमन भूषण हजारी का टिकट कटा. जेडीयू ने अतिरेक कुमार को बनाया उम्मीदवार. परसा से छोटे लाल यादव को जेडीयू ने दिया टिकट. आरजेडी छोड़ कर जेडीयू में शामिल हुए थे छोटे लाल. 2020 में आरजेडी से जीते थे.
नीतीश कुमार की जनता दल यूनाइटेड (JDU) ने 57 सीटों पर उम्मीदवार का ऐलान किया है. फूलवारी शरीफ से श्याम रजक, आलम नगर से नरेंद्र नरायण यादव को टिकट दिया गया है. रागीर से कौशल किशोर और मोकामा से अनंत सिंह प्रत्याशी बनाए गए हैं. ये है पूरी लिस्ट-
बिहार के पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह के बेटी अस्थावां विधानसभा से जन सुराज की प्रत्याशी लता सिंह नामांकन दाखिल करने पहुंचीं. जेडीयू से इस विधानसभा से डॉ. जितेंद्र कुमार को मिला है टिकट.
रोहतास: करगहर विधानसभा से जन स्वराज के प्रत्याशी, भोजपुरी गायक रितेश पांडे ने सासाराम डीसीएलआर कार्यालय में दाखिल किया नामांकन.
लोजपा रामविलास की उम्मीदवार सूची आज दोपहर 2.00 बजे तक आएगी. वहीं, दूसरी लिस्ट शाम 5 बजे से जारी कर दी जाएगी. चिराग पासवान सभी 29 सीटों पर लोजपा उम्मीदवार को सिंबल देने की तैयारी कर रहे हैं. आज देर शाम तक सभी उम्मीदवारों को सिंबल भी दे दिया जाएगा.
बिहार के उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने कहा, "बिहारी शब्द अब अपमान नहीं, सम्मान का प्रतीक बनेगा. बिहारी अब उन लोगों को स्वीकार नहीं करेंगे जिन्होंने बिहार या बिहारियों को पलायन के लिए मजबूर करके बर्बाद किया है, खासकर उन लोगों को जो 'जंगल राज' की पाठशाला से निकले हैं. बिहारियों ने विकास और सम्मान हासिल किया है, और वे पीछे नहीं हटेंगे... बिहार लोकतंत्र की धरती है. यह जाति-पाति से परे है. 2010 में कोई समीकरण काम नहीं आया था, और एनडीए ने चुनाव में दो-तिहाई बहुमत हासिल किया था. इस बार, वह रिकॉर्ड टूट जाएगा."
बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा, "NDA में सीट बंटवारे के बाद सभी दलों ने अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों पर चर्चा की है और चर्चा के बाद सभी अपने पार्टी के उम्मीदवार की घोषणा कर रहे हैं. कहीं कोई समस्या नहीं है, हमने सबसे पहले सीट बंटवारे की घोषणा की और उम्मीदवारों की सूची भी जारी की. NDA गठबंधन में कहीं कोई समस्या नहीं है. अभी मैं जेडीयू कार्यालय जा रहा हूं, और वहां हम नामांकन की तैयारी करेंगे."
जन सुराज प्रमुख प्रशांत किशोर ने उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी पर करारा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि सम्राट चौधरी सातवीं फेर हैं और जनसुराज का उम्मीदवार उन्हें तारापुर में घेर लेगा.
सूत्रों की मानें तो महागठबंधन में औपचारिक ऐलान से पहले कांग्रेस की 60 सीटों की संभावित लिस्ट कुछ इस प्रकार है-
वजीरगंज
वारिसलीगंज
सुपौल
बरबीघा
फारबिसगंज
बनियापुर
बहादुरगंज
मोतिहारी
किशनगंज
पूर्णिया
कसबा
प्राणपुर
कदवा
कोढ़ा
अररिया
बिहारीगंज
भागलपुर
सोनबरसा
जमालपुर
कुशेश्वरस्थान
बिक्रम
बेनीपुर
हिसुआ
जाले
महराजगंज
कुचायकोट
बक्सर
वैशाली
करगहर
मनिहारी
रोसड़ा
राजपुर
बेगूसराय
चेनारी
बेलदौर
कुटुंबा
कहलगांव
मुजफ्फरपुर
सुलतानगंज
खगड़िया
अमरपुर
औरंगाबाद
लखीसराय
वाल्मीकि नगर
बरबीघा
रामनगर
राजगीर
नरकटियागंज
बाढ़
चनपटिया
बांकीपुर
बेतिया
पटना साहिब
गोविंदगंज
गया टाउन
रिगा
टेकारी
बेनीपट्टी
एलजेपी की फाइनल सीटें जहां से उम्मीदवारों को सिंबल देना शुरू हुआ है-
संजय सिंह: महुआ
हुलास पांडे:ब्रह्मपुर
राजू तिवारी: गोविंदगंज
सुरेंद्र विवेक: साहेबपुर कमाल
संजय पासवान: बखरी
प्रकाश चंद्र: ओबरा
सुनील यादव: पालीगंज
सीट शेयरिंग के फॉर्मूला से नाराज उपेंद्र कुशवाहा ने यह क्लियर कर दिया है कि इस बार एनडीए में सबकुछ ठीक नहीं है. दरअसल, कुशवाहा के घर गए बीजेपी नेताओं से मुलाकात के बाद उन्होंने बड़ा बयान दिया और कहा- This time nothing is well in NDA.
बता दें, कुशवाहा के घर से सम्राट चौधरी, नितिन नबीन और ऋतुराज सिन्हा गए थे. जब वे उपेंद्र कुशवाहा के घर से बाहर निकले तो उनसे कुशवाहा की नाराजगी को लेकर सवाल किया गया. हालांकि, बीजेपी नेताओं ने कोई जवाब नहीं दिया.
महागठबंधन से बड़ा अपडेट सामने आया है. बातचीत फाइनल होने तक मुकेश सहनी ने जिन 8 उम्मीदवारों को सिंबल दिया था, उन्हें फिलहाल होल्ड कर दिया गया है.
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी के प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर दी. दूसरी लिस्ट में 48 सीटों पर कैंडिडेट उतारे गए हैं. अबतक कुल 59 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी गयी है.
CPI ने महागठबंधन में कांग्रेस की सीटों पर दावा ठोका है. राजापाकड़ और करगहर सीट की मांग की है. यह दोनों कांग्रेस की सीटिंग सीटें हैं. राजापाकड़ से प्रतिमा दास तो वहीं करगहर से संतोष मिश्रा कांग्रेस विधायक हैं.
महागठबंधन में CPI ने छह सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. मेतेघड़ा से रामरतन सिंह, बखरी से सूर्यकान्त पासवान, बछवाड़ा से अवधेश कुमार राय, बांका से संजय कुमार, हरलाखी से राकेश कुमार पाण्डेय और झंझारपुर से राम नारायण यादव को मैदान में उतारा.
जेडीयू ने शर्त रखी है कि नीतीश कुमार को औपचारिक रूप से बीजेपी समेत NDA के दल मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित करे. सूत्रों ने इसकी जानकारी दी. सूत्रों के मुताबिक, जेडीयू का मानना है कि नेतृत्व में लड़ेंगे यह कहने से काम नहीं चलेगा.
कांग्रेस CEC की बैठक खत्म हो गई. ये बैठक करीब तीन घंटे चली है. बैठक में बिहार चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा हुई.
मोरवा सीट भी एलजेपी (आर) से जेडीयू ने वापस ले लिया है. एलजेपी (आर) के संभावित प्रत्याशियों को चिराग पासवान दिल्ली में सिंबल देंगे.
आरजेडी के वो विधायक जिनकी सीट पर कोई विवाद नहीं वो भी सिंबल के इंतज़ार में बैठे हैं. उच्च सूत्रों की मानें तो कांग्रेस,आरजेडी और वीआईपी में सीटों का बंटवारा तय नहीं है. बीती रात कुछ सिटिंग विधायकों को सिंबल दिए जाने की खबर कांग्रेस आलाकमान को पहुंची, जिसपर आपत्ति जतायी गई. आनन फानन में कई उम्मीदवारों को सिंबल दिए जाने के बाद उनसे वापस लिए गए.
गायघाट सीट की लड़ाई दिलचस्प है. कोमल की मां वीणा देवी एलजेपी (आर) से सांसद हैं जबकि पिता दिनेश सिंह जेडीयू से एमएलसी हैं. कोमल 2020 में एलजेपी के टिकट पर गायघाट से लड़ चुकी हैं. इस बार भी एलजेपी (आर) की उम्मीदवार तय मानी जा रही थीं. अब जब सीटों का फेरबदल हुआ है तो कोमल को जेडीयू से लड़ाया जा रहा है.
चिराग पासवान की एक और सीट जेडीयू के खाते में गई. अब सांसद वीणा देवी की बेटी कोमल जेडीयू के सिंबल पर गायघाट से लड़ेंगी. सूत्रों ने जानकारी दी.
चिराग पासवान को मिलने वाली सीट को लेकर जीतराम मांझी नाराज हैं. मांझी ने चिराग को मिले मखदुमपुर सीट पर अपना उम्मीदवार उतारने का ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की नाराजगी से हम सहमत है.
लोक गायिका मैथिली ठाकुर बीजेपी में शामिल हो गईं. उन्हें अलीनगर से बीजेपी टिकट दे सकती है. इसके अलावा भभुआ से RJD विधायक भरत बिंद भी बीजेपी में शामिल हो गए हैं.
बीजेपी की लिस्ट में वारिसलीगंज से बाहुबली अखिलेश सरदार की पत्नी अरुणा देवी को फिर से टिकट दिया गया है. वो सिटिंग विधायक हैं. तरारी से विशाल प्रशांत को टिकट मिला है जो बाहुबली सुनील पांडेय के पुत्र हैं. त्रिविक्रम सिंह औरंगाबाद से BJP प्रत्याशी बनाए गए हैं. वो बिहार BJP के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व सांसद गोपाल नारायण सिंह के बेटे हैं.
मोकामा सीट से नामांकन दाखिल करने के बाद अनंत सिंह ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत की. उन्होंने दावा किया महागठबंधन 15 सीटों पर सिमट जाएगा. अनंत सिंह ने बतौर जेडीयू उम्मीदवार अपना नामांकन दाखिल किया है. उनकी पहचान के बिहार के बाहुबली नेताओं में होती है. अपने समर्थकों के बीच वो 'छोटे सरकार' के नाम से मशहूर हैं.
बीजेपी के पूर्व मंत्री रामप्रीत पासवान का राजनगर से टिकट कट गया है. टिकट कटने का बाद उनका दर्द छलका है. एबीपी न्यूज़ से बातचीत में उन्होंने कहा कि बीजेपी में अब पुराने दलित नेताओं की जगह नहीं है. हम दलित हैं, कमजोर हैं इसलिए टिकट काटा. ब्यूरोक्रेट अब पार्टी को चला रहे हैं. अगर आरक्षण नहीं होता तो बीजेपी दलित को टिकट भी नहीं देती.
बीजेपी की पहली लिस्ट में लोक गायिका मैथिली ठाकुर का नाम नहीं है. उन्हें बेनीपट्टी से टिकट मिलने की चर्चा थी. बीजेपी ने बेनीपट्टी से विनोद नारायण झा को टिकट दिया है. मैथिली को अलीनगर सीट से टिकट मिलने की उम्मीद है. आज शाम पांच बजे वो बीजेपी में शामिल होंगी.
औराई से रामसूरत राय का बीजेपी ने टिकट काट दिया है. उनकी जगह तीन दिन पहले पार्टी में शामिल हुईं रमा निषाद को मैदान में उतारा है. रमा निषाद, पूर्व सांसद अजय निषाद की पत्नी हैं. अजय निषाद के साथ वो 11 अक्टूबर को बीजेपी में शामिल हुई थीं.
बीजेपी ने नंद किशोर यादव का टिकट काटा. वो सात बार के विधायक रहे हैं. पटना साहिब से रत्नेश कुशवाहा को टिकट दिया गया है. मंत्री मोतीलाल प्रसाद का रिगा से टिकट काटा. औराई से रामसूरत राय का टिकट काटा.
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की है. पहली लिस्ट में 9 महिला उम्मीदवार हैं.
बेतिया से रेणु देवी
परेहार से गायत्री देवी
नरपतगंज से देवंती यादव
किशनगंज से स्वीटी सिंह
प्राणपुर से निशा सिंह
कोढ़ा से कविता देवी
औराई से रमा निषाद
वारसलीगंज से अरुणा देवी
जमुई से श्रेयसी सिंह
ठाकुरगंज विधानसभा सीट से जेडीयू के उम्मीदवार पूर्व विधायक गोपाल अग्रवाल ने नामांकन पत्र किया दाखिल. इस दौरान नौशाद आलम और शिशीर कुमार दास सहित अन्य दर्जन और लोग मौजूद रहे.
नीतीश कुमार के करीबी और बिहार सरकार में मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि आज शाम तक सब क्लियर हो जाएगा.
ठाकुरगंज विधानसभा सीट से जेडीयू के उम्मीदवार और पूर्व विधायक गोपाल अग्रवाल ने नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है. इस मौके पर नौशाद आलम, शिशिर कुमार दास सहित अन्य दर्जन और लोग मौजूद रहे.
एनडीए में सीट शेयरिंग को लेकर जेडीयू नेता केसी त्यागी ने कहा कि बीजेपी जेडीयू का गठबंधन 30-35 साल पुराना है. हमारी सीटें कई बार घटती-बढ़ती रही हैं. चिराग, मांझी और कुशवाहा का गठबंधन बीजेपी के साथ है. बीजेपी विवाद सुलझा ले.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नाराजगी की खबरों के बीच उपमुख्यमंत्री और बीजेपी नेता सम्राट चौधरी उनसे मिलने के लिए पहुंचे हैं. अब देखना होगा कि सीट बंटवारे के बाद क्या फिर से इसमें बदलाव होगा? बता दें कि अभी तक एनडीए की ओर से सीट बंटवारे के बाद साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं की गई है.
सूत्रों की मानें तो एलजेपी रामविलास को को 22 सीट देने पर बात हुई थी जिसे बीजेपी को अपने कोटे से देना था. बंटवारा हुआ तो चिराग को 29 सीट दे दी गई. अब ये बढ़ी हुई सीटें जेडीयू के कोटे से दी गई हैं जिसे लेकर सीएम असंतुष्ट हैं. 7 सीटें जो फंसी हैं उस पर डील ब्रेक करने की कोशिश जारी है. एलजेपी रामविसलास सीटें कम करने को तैयार नहीं है.
जन सुराज पार्टी ने आरटीआई कार्यकर्ता अनिल सिंह को उम्मीदवार बनाया है. सुपौल विधानसभा सीट से वो चुनाव लड़ेंगे. पिछले 30 वर्षों से इस सीट पर जेडीयू के कद्दावर नेता और ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव का दबदबा रहा है.
बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में NDA एकजुट है. बैठकें चल रही हैं. हमने सीटों की संख्या तय कर ली है. अब सीट बंटवारे पर बातचीत अंतिम चरण में है. जल्द ही सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा. नीतीश कुमार हमारे नेता हैं... बिहार की जनता को नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व पर भरोसा है."
एनडीए में सीटों का बंटवारा हो चुका है. इस बीच केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने एक्स पोस्ट के जरिए बड़ा बयान दिया है. उन्होंने लिखा है, "एनडीए (NDA) दलों में सीट संख्या का विषय सौहार्दपूर्ण बातचीत में पूरा हो चुका है. कौन दल किस सीट पर लड़ेगा यह चर्चा भी सकारात्मक बातचीत के साथ अंतिम दौर में है. मोदी जी और नीतीश जी के नेतृत्व में एनडीए के सभी दल एकजुटता के साथ पूरी तरह से तैयार हैं. बिहार है तैयार."
अनंत सिंह जेडीयू के सिंबल पर नामांकन करने के लिए निकल गए हैं. वे मोकामा सीट से चुनाव लड़ेंगे. नामांकन के लिए जब वे निकले तो समर्थकों की भारी भीड़ दिखी. बता दें कि जेडीयू ने अभी तक उम्मीदवारों के नाम का ऐलान नहीं किया है.
बिहार सरकार में मंत्री और जेडीयू के कद्दावर नेता बिजेंद्र प्रसाद यादव ने आज (14 अक्टूबर, 2025) नामांकन दाखिल किया है. उधर शिक्षा मंत्री सुनील कुमार कल (बुधवार) भोरे से एनडीए प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल करेंगे.
नालंदा सीट से मंत्री श्रवण कुमार 16 तारीख को नामांकन करेंगे. दूसरी ओर इस बार राजगीर विधानसभा सीट लोजपा रामविलास के खाते में जाने के बाद भी जेडीयू के कौशल किशोर 16 को नामांकन करेंगे.
बिहार चुनाव के बीच आरजेडी नेता और पार्टी के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी का बड़ा बयान सामने आया है. मृत्युंजय तिवारी का कहना है, "बिहार की राजनीति में बड़ा खेला होने जा रहा है… देखते जाइए."
जेडीयू के गोपालपुर से विधायक गोपाल मंडल ने सीएम आवास के बाहर धरना दे दिया है. उनकी मांग है कि जब तक टिकट नहीं मिलेगा वो नहीं जाएंगे.
बिहार चुनाव के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 3 दिन कैंप करेंगे. वे खुद नामांकन सभा की मॉनिटरिंग करेंगे. बीजेपी शासित 12 राज्यों के सीएम नामांकन सभा करेंगे. स्टार प्रचारक के रूप में उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, असम मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा शर्मा, महाराष्ट्र मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, गुजरात मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल समेत कई मुख्यमंत्री चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके अलावा, 20 केंद्रीय मंत्री जनसभाओं को संबोधित करेंगे.
मुकेश सहनी का कहना है कि बहुत सी ऐसी सीटें हैं, जहां सहमति बन गई है. बहुत ऐसी भी हैं, जहां बात नहीं बन पाई है. उन्होंने कहा कि उन्हें गठबंधन में ही रहना है, किसी को गठबंधन के बाहर नहीं जाना है. गठबंधन से बाहर जाएंगे तो रिजल्ट जीरो रहेगा.
बिहार सरकार में स्वास्थ्य मंत्री और बिहार बीजेपी के बड़े नेता मंगल पांडे सिवान से चुनाव लड़ेंगे. मंगल पांडे एमएलसी रहे हैं.
बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और मौजूदा नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव राघोपुर सीट से चुनाव लड़ने का फैसला किया है. जब 15 अक्टूबर को तेजस्वी नामांकन करेंगे तो ये लगातार तीसरा मौका होगा जब वो यहां से उम्मीदवार बनेंगे. तेजस्वी की वजह से राघोपुर बिहार की 'हॉट सीट' है. कहा जा रहा है कि यहां से जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर भी चुनाव लड़ सकते हैं.
हरि मांझी की बहू ने सुधा देवी ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, "प्रिय बाराचट्टी की जनता, मैं सुधा देवी, इस धरती की बेटी, एक किसान परिवार की बहू और महादलित समाज की आवाज, आज आपके बीच एक नया संकल्प लेकर आई हूं. मैं आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में बाराचट्टी सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में उतरने का ऐलान करती हूं. 2015 में जब मैंने पहली बार चुनाव लड़ा था, तब आप सभी ने मुझे 45118 वोट देकर अपना अपार स्नेह और भरोसा दिया. हम मात्र 19126 वोटों से पीछे रहे लेकिन वह हार नहीं थी, वह जनता की शक्ति का प्रमाण थी, जिसने दिखा दिया कि जब कोई महादलित महिला आवाज उठाती है तो सत्ता भी सुनने को मजबूर करती है."
दिल्ली से पटना पहुंचने पर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि महागठबंधन में सबकुछ ठीक है. हम लोग एक दो दिन में सीटों का ऐलान कर देंगे. उन्होंने दावा किया कि महागठबंधन सरकार बनाने जा रही है. बेरोजगारी की समस्या 14 नवंबर के बाद दूर हो जाएगी. हमलोग चुनाव जीतने जा रहे हैं. वहीं, पटना में मुकेश सहनी ने कहा कि ऑल इज वेल है. कल शाम तक घोषणा हो जाएगी. डॉक्टर को अपने साथ लेकर आये हैं. महागठबंधन में कुछ दल की तबीयत खराब थी. अब सब ठीक है.
बिहार में बीजेपी के सीनियर नेता हरि मांझी की बहू सुधा देवी ने जीतन राम मांझी की पार्टी के उम्मीदवार के खिलाफ निर्दलीय लड़ने का ऐलान किया. एक दिन पहले हरी मांझी ने भी सीट वितरण पर नाराजगी जताई थी.
राघोपुर सीट से तेजस्वी यादव 15 अक्टूबर को सुबह 11 बजे नामांकन करेंगे. वैशाली समाहरणालय में अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे.
तेजस्वी यादव के साथ करीब 60 सीटों पर कांग्रेस की बात फाइनल हुई है. सूत्रों ने इसकी जानकारी दी. कांग्रेस और RJD के बीच अब कोई पेंच नहीं फंसा है. RJD के बाक़ी गठबंधन के दलों के साथ अभी बातचीत जारी है. ख़ासतौर पर VIP के मुकेश सहनी से बातचीत जारी है. सूत्रों ने बताया कि मंगलवार (14 अक्टूबर) को महागठबंधन में सीट शेयरिंग की घोषणा संभव है.
सांसद पप्पू यादव ने दावा किया कि नित्यानंद राय सीएम बनना चाहते हैं, जो सपना कभी पूरा होने वाला नहीं है. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने नीतीश कुमार को 101 सीट देकर हैसीयत बता दी है. उन्होंने कहा, "जीतन राम मांझी खुद कह रहे हैं कि एनडीए में समस्या है. उपेन्द्र कुशवाहा कह रहे हैं कि सबकुछ ठीक नहीं है. लालू यादव के साथ साजिश हो रहा है."
महागठबंधन में सीट बंटवारे की घोषणा से पहले ही आरजेडी ने उम्मीदवारों को सिंबल देना शुरू कर दिया है. संदेश विधानसभा सीट से अरुण यादव के बेटे दीपू सिंह को लालू प्रसाद यादव ने सिंबल दे दिया है.
सासाराम विधानसभा से दो बार के विधायक रहे अशोक सिंह ने बहुजन समाज पार्टी (BSP) का दामन थाम लिया है. जेडीयू (JDU) से टिकट नहीं मिलने के बाद अशोक सिंह नाराज चल रहे थे. अब सासाराम विधानसभा क्षेत्र से बीएसपी के वो प्रत्याशी होंगे. अशोक कुमार सिंह कुशवाहा समाज से आते हैं. सासाराम क्षेत्र में कुशवाहा समाज का मजबूत वोट बैंक है.
तेजस्वी यादव की कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी से आज मुलाकात नहीं हुई. सूत्रों ने इसकी जानकारी दी. सूत्रों ने बताया कि तेजस्वी की खरगे से फोन पर ही बातचीत हुई है.
कांग्रेस के समस्तीपुर से लोकसभा उम्मीदवार रहे सन्नी हजारी ने बीजेपी ज्वाइन कर लिया. पिता महेश्वर हजारी अभी कल्याणपुर से जेडीयू विधायक और सरकार में मंत्री हैं.
महागठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर लगभग सहमति बन गई है. सूत्रों के मुताबिक, आरजेडी 135 और कांग्रेस 60 सीटों पर लड़ेंगी. लेफ्ट के दलों को 30 सीटें मिल सकती हैं. VIP के लिए 15, JMM के लिए 2 और IIP को 1 सीट मिल सकती हैं.
तेज प्रताप यादव की जन शक्ति जनता दल, चंद्रशेखर आजाद की आजाद समाज पार्टी, पशुपति पारस की राष्ट्रीय लोकशक्ति पार्टी के संपर्क में असदुद्दीन ओवैसी की AIMIM है. सूत्रों ने इसकी जानकारी दी. तीसरा मोर्चा ग्रैंड डेमोक्रेटिक एलायंस की कोशिश हो रही है.
आरजेडी के दो विधायक ने जेडीयू का दामन थाम लिया. परसा विधायक छोटे लाल राय और नवादा विधायक विभा देवी जेडीयू में शामिल हो गईं. बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार ने दोनों को पार्टी में शामिल कराया. रजौली से आरजेडी विधायक प्रकाश वीर कल जेडीयू ज्वाइन करेंगे.
बिहार सरकार के मंत्री और हम के नेता संतोष कुमार सुमन ने ऐलान किया कि वो चुनाव नहीं लड़ेंगे. हमलोग एनडीए के साथ हैं.एनडीए ही जीतेगी. उन्होंने दावा किया कि कोई नाराजगी नहीं है. हमलोग एनडीए को जीताने का काम करेगें. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हमारे पिताजी भी नाराज नहीं हैं.संतोष कुमार सुमन मौजूदा समय में बिहार विधान परिषद के सदस्य हैं.
बिहार में थर्ड फ्रंट स्वरूप ले रहा है. AIMIM का स्वामी प्रसाद मौर्या की अपनी जनता पार्टी के साथ गठबंधन हुआ है. पूर्व सांसद मोनाजिर हसन AIMIM में शामिल हो गए. वो बड़ा अल्पसंख्यक चेहरा हैं. जनसुराज छोड़कर आए हैं. इससे पहले जेडीयू में थे.बिहार सरकार में मंत्री और सांसद भी रह चुके हैं. AIMIM के टिकट पर चुनाव लड़ सकते हैं.
पटना में आरजेडी नेता भाई वीरेन्द्र ने कहा कि महागठबंधन में कल (14 अक्टूबर) सीट शेयरिंग हो जाएंगी. उन्होंने कहा कि आज कोर्ट में पेशी थी (लालू यादव की) इसलिए घोषणा नहीं हो पाई.
बिहार के मंत्री अशोक चौधरी ने IRCTC घोटाला मामले में लालू यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव के खिलाफ आरोप तय होने पर कहा, "हमने अभी कोर्ट का पूरा आदेश नहीं देखा है. यह न्यायालय का मामला है. हम इस पर क्या कह सकते हैं? आरोप लगे हैं, और न्यायालय परिस्थितियों को देखकर फैसला करता है. अभी चुनाव के समय में यह RJD के लिए बड़ा झटका है."
बिहार बीजेपी चीफ दिलीप जयसवाल ने कहा, "मैंने कहा था कि करीब आधा दर्जन महागठबंधन के विधायक-सांसद बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करेंगे. महागठबंधन में भगदड़ मची है. आज पूरे बिहार में माहौल बन गया है कि NDA गठबंधन भारी बहुमत से सरकार बनाने जा रही है. यही कारण है कि विपक्ष के सांसद विधायक महागठबंधन छोड़कर बीजेपी में आ रहे हैं."
दिनारा सीट आरएलएम के पास जाने से नाराज जेडीयू के सीनियर नेता जय कुमार सिंह ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. उन्हें कभी नीतीश कुमार का करीबी माना जाता था.
एलजेपी (आर) सांसद शांभवी चौधरी ने सीट शेयरिंग पर कहा कि विधानसभा का चुनाव हमलोग पहली बार जेडीयू के साथ लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि एनडीए में सीट शेयरिंग हो गया और अब किसी में मनमुटाव नहीं है. उन्होंने कहा कि अभी भी सीट शेयरिंग को लेकर किसी के दिल में कुछ है तो सब कुछ ठीक हो जायेगा. आज या कल तक हमारी पार्टी के प्रत्याशी की लिस्ट आ जायेगी. इसके आगे उन्होंने कहा कि सारे दलों के साथ बात करके सीट शेयरिंग हुई है. एलजेपी (आर) को सम्मानजनक सीटें मिली हैं. 2024 के लोकसभा चुनाव में हमारी पार्टी का स्ट्राइक रेट बहुत अच्छा था.
बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने IRCTC होटल भ्रष्टाचार मामले में राउज़ एवेन्यू कोर्ट द्वारा पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव, बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, RJD नेता तेजस्वी यादव और अन्य के खिलाफ आरोप तय किए जाने पर कहा कि जिन लोगों को संविधान में विश्वास है, उन्हें संवैधानिक संस्थान न्यायालय के निर्णय को स्वीकारना चाहिए और निर्देश के अनुसार सबूत पेश करने चाहिए. उन्होंने कहा कि अब बिहारी गाली नहीं, स्वाभिमान का प्रतीक बनेगा. लोकतंत्र में हर एक दल अपनी पार्टी का काम करती है.
तेजस्वी यादव की कांग्रेस नेताओं से मुलाकात हुई. सूत्रों ने इसकी जानकारी दी. सूत्रों ने दावा किया कि कांग्रेस और RJD के बीच सीट शेयरिंग फाइनल है. कांग्रेस संगठन महासचिव केसी वेनुगोपाल, बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरू और बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम से तेजस्वी यादव और संजय यादव ने मुलाकात की. सूत्रों की मानें तो राहुल गांधी से तेजस्वी यादव मुलाकात करेंगे.
केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के सीनियर नेता नित्यानंद राय ने दावा किया कि इस विधानसभा चुनाव में एनडीए की सरकार बनेगी. उन्होंने लालू यादव के परिवार पर निशाना साधते हुए कहा कि वह भ्रष्टाचार करने वाली पार्टी और परिवार. उन्होंने कहा कि आईआरसीटीसी घोटाले में लालू परिवार का नाम सामने आया था, जो घोटाला करेगा उसके तक कानून पहुंचेगा. उन्होंने दावा किया कि लाखों-करोडों रुपये लालू और तेजस्वी यादव तक गए थे.
सूत्रों के मुताबिक, एनडीए में सीटों की अदला-बदली हो सकती है.
सीट शेयरिंग के ऐलान के बाद भी एनडीए खेमे में नाराज़गी है. सूत्रों के मुताबिक कई कारणों से पीसी टल गई है. टिकट कटने से कई सिटिंग विधायक नाराज हैं. रत्नेश सदा जेडीयू के सिटिंग विधायक हैं, जिनकी सीट एलजेपी के खाते में गई है. जबकि जेडीयू के अल्पसंख्यक मंत्री जमा खान की सीट बीजेपी के खाते में गई. उधर उपेंद्र कुशवाहा सीट शेयरिंग के ऐलान के बाद बंद कमरे में मीटिंग कर रहे हैं.
पटना में शाम चार बजे होने वाली एनडीए की पीसी टल गई है. सूत्रों के मुताबिक बीजेपी और जेडीयू के बीच कुछ सीटों पर अभी सहमति नहीं बन पाई है.
आज पटना में होने वाली एनडीए की संयुक्त पीसी टल सकती है. सूत्रों के मुताबिक, कौन किन सीटों पर लड़ेगा इस पर अभी भी पेच है. खासकर चिराग पासवान को जो सीटें ऑफर की जा रही हैं उसमें कुछ सीटों पर जेडीयू दावा कर रही है. उपेंद्र कुशवाहा के खाते में जो सीटें आ रही हैं उसमें भी कुछ सीटों पर कुशवाहा को आपत्ति है. छह सीट मिलने से भी कुशवाहा नाराज बताए जा रहे हैं. जीतन राम मांझी की 2020 के मुकाबले एक सीट कम कर दी गई. 2020 में 7 मिली थी. इसबार 6 सीटें मिली हैं. मांझी 1-2 सीटें बदलवाना चाहते हैं. कम सीट मिलने से भी नाखुश हैं.
- अभयकांत झा - भागलपुर
- डॉ. शाहनवाज - बड़हरिया
- शिवहर - नीरज सिंह
- लालबाबू यादव - नरकटिया
- मंतोष सहनी - कल्याणपुर
- राजीव रंजन सिंह - संदेश
- आजम अनवर हुसैन - बाजपट्टी
- रत्नेश्वर ठाकुर - हरलाखी
- जनार्दन यादव - नरपतगंज
- तनुजा कुमारी - इस्लामपुर
जन सुराज पार्टी की ओर से आज (सोमवार) प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी होगी. सूत्रों की मानें तो सीवान के चर्चित डॉक्टर शाहनवाज आलम बड़हरिया विधानसभा से उम्मीदवार होंगे.
आरजेडी और कांग्रेस के विधायक आज बीजेपी की सदस्यता लेंगे. संगीता कुमारी (आरजेडी) और सिद्धार्थ सिंह (कांग्रेस) बीजेपी में शामिल होंगे. वहीं पूर्व सांसद सुनील कुमार पिंटू भी आज बीजेपी में शामिल होंगे.
महागठबंधन में सीपीआईएमएल ने रामबली सिंह यादव का टिकट कंफर्म कर दिया है. जहानाबाद की घोषी विधानसभा सीट से वो लड़ेंगे चुनाव. इसी सीट से विधायक हैं. रामबली सिंह यादव को पार्टी ने सिंबल दे दिया है.
आरजेडी से जेडीयू में आए चेतन आनंद की सीट बदली जा सकती है. चेतन आनंद शिवहर से विधायक हैं, लेकिन उनकी सीट बदलकर नबीनगर हो सकती है. बता दें कि शिवहर से जेडीयू की सांसद लवली आनंद के बेटे हैं चेतन आनंद.
एनडीए में सीट शेयरिंग के बाद बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने दिल्ली से पटना पहुंचने के बाद पत्रकारों से कहा कि सभी की सहमति के आधार पर और बिहार के जनता के हित में निर्णय लिया गया है. सीट बंटवारा हो चुका है. आने वाले समय में हम सरकार बनाएंगे. बिहार के विकास की गति बहुत तेजी से बढ़ेगी. उन्होंने कहा कि जीतन राम मांझी नाराज नहीं हैं. उन्होंने साफ कहा है कि हम गठबंधन के साथ हैं.
एनडीए में सीट बंटवारे की घोषणा के बाद दिल्ली से पटना पहुंचे बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने कहा कि आज से हम उम्मीदवारों के नाम की घोषणा शुरू करेंगे. एनडीए के सभी घटक दल चट्टानी एकता के साथ एक साथ हैं.
जन सुराज के प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती ने दूसरी लिस्ट जारी होने से पहले बड़ा बयान दिया है. उन्होंने अपने एक्स पोस्ट में लिखा है, "आज जन सुराज पार्टी अपनी दूसरी प्रत्याशी सूची की घोषणा करने जा रही है. यह सिर्फ नामों की घोषणा नहीं बल्कि उस विचार की निरंतरता है, जहां राजनीति में जनभागीदारी, पारदर्शिता और ईमानदारी सबसे आगे हों. बिहार के हर वर्ग, हर क्षेत्र और हर आवाज को प्रतिनिधित्व देने का वादा जन सुराज ने पदयात्रा के दौरान किया था और आज उसी वादे को आगे बढ़ाने का दिन है."
दिनारा के पूर्व मंत्री जयकुमार सिंह आज दोपहर एक बजे जेडीयू से इस्तीफा देंगे. दिनारा विधानसभा से टिकट कटने के बाद वे नाराज चल रहे हैं. बता दें कि इस सीट से अब उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी चुनाव लड़ने जा रही है. उनके उम्मीदवार के रूप में आलोक सिंह को मैदान में उतारा गया है.
पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने बड़ा फैसला लिया है. उन्होंने घोषणा की है कि वे काराकाट विधानसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ेंगी.
सूत्रों की मानें तो महागठबंधन में सीपीआईएमएल को 22 सीटें मिल सकती हैं. आरजेडी से बातचीत अंतिम दौर में है.
सीपीआईएमएल की संभावित सीटें देखें
- बलरामपुर
- डुमरांव
- तरारी
- आरा
- अगियांव
- काराकाट
- अरवल
- फुलवारी शरीफ
- दीघा
- पालीगंज
- जीरादेई
- दरौली
- दारौंदा
- सिकटा
- औराई
- कल्याणपुर
- वारिसनगर
बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी तारापुर से चुनाव लड़ेंगे. वहीं दूसरी ओर पटना जिले की दो सीटें पटना साहिब और कुम्हरार से पार्टी नए चेहरे को टिकट दे सकती है. पटना साहिब से नंद किशोर यादव का टिकट कट सकता है. आज (सोमवार) शाम को औपचारिक ऐलान संभव है.
पटना पहुंचे बीजेपी नेता और उपमुखयमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा, "एनडीए कंफर्टेबल है. सीटों का समझौता हो गया है. अब आगे सब लोग चर्चा करके कहां से कौन प्रत्याशी होगा कौन पार्टी लड़ेगी इसको भी जल्द क्लियर करेंगे." जीतन राम मांझी क्या नाराज हैं इस पर कहा कि नहीं सभी गार्जियन हैं.
एनडीए में सीटों के बंटवारे पर आरजेडी नेता मनोज कुमार झा ने कहा, "मैं इसे 142 और 101 देख रहा हूं. BJP+ 142 और JDU 101... नीतीश कुमार कई वर्षों से भाजपा को कहते हैं कि हम बड़े भाई हैं. बड़े भाई की पूरी भूमिका बड़े सलीके से नेस्तनाबूद कर दी गई, उन्हीं के लोगों के द्वारा..."
बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने एक्स पर पोस्ट कर कांग्रेस को सरकार में लाने की अपील की है. लिखा है, "11 नवंबर को उठाइए एक निर्णायक कदम. भाजपा-जदयू की जनविरोधी सरकार को भगाकर, INDIA गठबंधन - कांग्रेस को सरकार में लाने का संकल्प लीजिए. कुटुंबा की आवाज अब न्याय, रोजगार और सम्मान की लड़ाई लड़ेगी. आपका वोट बदलेगा बिहार का भविष्य. दिल से कांग्रेस, फिर से कांग्रेस!"
- हिंदी न्यूज़
- राज्य
- बिहार
- Highlights: कांग्रेस ने इन नेताओं को बांटा सिंबल, उपेंद्र कुशवाहा को मिली पारू सीट, 6 कैंडिडेट फाइनल