बिहार चुनाव LIVE: 'उनको सत्ता में नहीं आना है', महागठबंधन पर जीतन राम मांझी का निशाना
Bihar Election Live: बिहार विधानसभा चुनाव से जुड़ी हर छोटी-बड़ी जानकारी एक क्लिक में पाएं यहां. राजनीतिक दलों द्वारा एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप, पार्टियों में अंदरूनी अनबन, हर अपडेट मिलेगी यहां.
बैकग्राउंड
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए कांग्रेस के 40 स्टार प्रचारकों में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाद्रा, कन्हैया कुमार और...More
महागठबंधन के घोषणा पत्र पर केंद्रीय मंत्री और HAM(S) के नेता जीतन राम मांझी ने कहा, "उनकी क्या जवाबदेही है? अगर सत्ता में रहते तो अलग बात थी. ये जानते हैं कि इनको सत्ता में नहीं आना है. 2004 के पहले उनके माता-पिता की सरकार थी कितना पलायन रोका था?"
महागठबंधन के घोषणापत्र पर बीजेपी के सीनियर नेता रविशंकर प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ये महागठबंधन का प्रण नहीं, तेजस्वी यादव का प्रण है. घोषणापत्र में किसी की तस्वीर नहीं है. राहुल गांधी की तस्वीर पहले से ही गायब थी. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता को ऐसी लोकल लुभावनी तस्वीर पेश करता है जिसमें न कोई रंग है न कोई बदलाव का संकल्प है. अपराध पर जीरो टॉलरेंस है लेकिन भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस नहीं है.
पूर्व डिप्टी सीएम और राजद नेता ने कहा कि मैं बड़े ही विनम्रता से कह रहा हूं बिहार के अधिकारियो को की ईमानदारी से काम कीजिए और पक्षपात नहीं करे, वोट चोरी नहीं करने दे छल कपट नहीं चलने वाला . इस बार हमलोग मुस्तैद है हमलोग वोटिंग के समय विडिओग्राफी करने का काम करेंगे . इसबार बिहार की जनता सत्ता बदलने के लिए बेताब है .
- आबादी के अनुपात में आरक्षण की 50% की सीमा को बढ़ाने हेतु, विधान मंडल पारित कानून को संविधान की नौवीं अनुसूची मे शामिल करने के लिए केंद्र सरकार को भेजा जाएगा.
- अतिपिछड़ा वर्ग के लिए पंचायत तथा नगर निकाय में वर्तमान 20% आरक्षण को बढ़ाकर 30% किया जाएगा. अनुसूचित जाति (sc) के लिए यह सीमा 16% से बढ़ाकर 20% की जाएगी, और अनुसूचित जनजाति (ST) के आरक्षण में भी आनुपातिक बढ़ोतरी सुनिश्चित की जाएगी.
- हमारी सरकार अपराध के प्रति Zero Tolerance की नीति अपनाएगी. अधिकार क्षेत्र के पुलिस अधीक्षकों (SP) एवं थानेदारों (SHO) के लिए निश्चित कार्यकाल निर्धारित किया जाएगा. उन्हें अपराधों के संज्ञान लेने, रोकथाम करने एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने में उत्तरदायी ठहराया जाएगा. साथ ही, कमजोर वर्गों की आवश्यकताओं के प्रति उनकी संवेदन शीलता सुनिश्चित की जाएगी.
- सभी अल्पसंख्यक समुदायों के संवैधानिक अधिकारों की रक्षा की जाएगी. वक़्फ संशोधन विधेयक पर रोक लगाई जाएगी, और वक़्फ संपत्तियों के प्रबंधन को पारदर्शी बनाते हुए इसे अधिक कल्याणकारी और उपयोगी बनाया जाएगा. बौद्ध गया स्थित बौद्ध मंदिरों का प्रबंधन बौद्ध समुदाय के लोगों को सुपुर्द किया जाएगा.
- लेबर गणना (Labour Census) करवायेंगे ताकि हमारे श्रमवीर भाइयों को हर महीना आर्थिक मदद कर सकें. उनके लिए स्किल ट्रेनिंग करा सकें. प्रवासी मजदूरों के कल्याण के लिए एक विभाग स्थापित किया जाएगा जो केवल प्रवासी श्रमिकों के लिए समर्पित होगा. एक केंद्रीकृत डिजिटल डेटाबेस बनाया जाएगा जिसमें प्रवासियों के नाम, पते, पेशे और आपातकालीन संपर्क विवरण दर्ज किए जाएंगे ताकि उनके कल्याण को बढ़ावा दिया जा सके. बड़े शहरों जैसे दिल्ली, मुंबई, सूरत, बेंगलुरु, लुधियाना में विशेष रूप से बिहार मित्र केंद्र स्थापित किए जाएंगे जो कानूनी सहायता, कौशल प्रशिक्षण और रोजगार सहायता प्रदान करेंगे.
- त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों एव ग्राम कचहरी प्रतिनिधियों का मानदेय भत्ता दुगुना किया जाएगा. पूर्व पंचायत एव ग्राम कचहरी प्रतिनिधियों को पेंशन राशि देने की शुरुआत की जाएगी. त्रिस्तरीय पंचायत एव ग्राम कचहरी प्रतिनिधियों का 50 लाख का बीमा किया जाएगा. 2001 में पंचायत प्रतिनिधियों की शक्तियों के प्रतिनिधायन हेतु राज्य सरकार द्वारा जारी संकल्प पत्र को पुनः लागू किया जाएगा.
- PDS जनवितरण प्रणाली वितरकों को मानदेय दिया जाएगा. अनुकंपा में 58 वर्ष की सीमा बाध्यता को समाप्त किया जाएगा.
- नाई, कुम्हार, बढ़ई, लोहार, मोची, माली इत्यादि जाति के स्वरोजगार, आर्थिक उत्थान और उन्नति के लिए 5 साल के लिए 5 लाख कीएकमुश्त ब्याज रहित राशि प्रदान की जाएगी.
- दिव्यांग भाई-बहनों की बेहतरीन सुविधाओं, सुनहरे भविष्य, तथा सरल व सुखी जीवन के लिए "दिव्यांग विकास कार्यक्रम" लागू करेंगे जिसके अंतर्गत दिव्यांग विभाग का गठन किया जाएगा. हर पंचायत में "दिव्यांग मित्र" की नियुक्ति की जाएगी. दिव्यांगों के लिए सरकारी नौकरियों में विशेष रिक्तता का प्रावधान होगा. दिव्यांगों को लघु व्यापार हेतु विशेष लोन का प्रावधान तथा दिव्यांगों के लिए विशेष मिल्क बूथ आवंटित किए जाएँगे वर्तमान सरकारी योजनाएँ पूर्ववत् रुप से लागू रहेंगी.
- प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए फॉर्म एवं परीक्षा शुल्क समाप्त किया जाएगा और परीक्षा केंद्र तक आने-जाने के लिए मुफ़्त यात्रा सुविधा प्रदान की जाएगी. पेपर लीक और परीक्षा-अनियमितताओं को रोकने के लिए कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी. रोज़गार में बिहार के निवासियों की प्राथमिकता सुनिश्चित करने के लिए सुसंगत डोमिसाइल नीति लागू की जाएगी.
- प्रत्येक अनुमंडल में महिला कॉलेज की स्थापना की जाएगी तथा जिन 136 प्रखंडों में डिग्री कॉलेज नहीं है, उन प्रखंडों में डिग्री कॉलेज खोले जाएंगे.
- शिक्षकों, स्वास्थ्यकर्मियों सहित अन्य सेवाओं के कर्मियों के गृह जिला के 70 किलोमीटर के दायरे में स्थानांतरण एवं तैनाती से सम्बंधित सुसंगत निति बनाई जाएगी. राज्य के सभी वित्त रहित सम्बद्ध महाविद्यालयों को "वित्त सहित महाविद्यालय" का मान्यता देते हुए प्राध्यापकों एवं अन्य कर्मियों को सरकारी वित्त सहित महाविद्यालयों के समान वेतन, भत्ता प्रदान करना.
- किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सभी फसलों की खरीद की गारंटी दी जाएगी तथा मंडी और बाज़ार समिति को पुनर्जीवित किया जाएगा. प्रमंडल, अनुमंडल और प्रखंड स्तर पर मंडियाँ खोली जाएँगी. APMC अधिनियम को बहाल किया जाएगा.
- हर व्यक्ति को जन स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के तहत ₹25 लाख तक का मुफ़्त स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध कराया जाएगा. स्वास्थ्य व्यवस्था को ज़िला स्तर पर अपग्रेड किया जाएगा, और ज़िला अस्पतालों व सभी मेडिकल कॉलेजों में सुपर स्पेशलिटी सुविधाएँ एवं विशेषज्ञ डॉक्टरों की नियुक्ति सुनिश्चित की जाएगी ताकि राज्य के मरीज़ों को इलाज के लिए बाहर न जाना पड़े. राज्य के सरकारी कर्मचारियों के लिए CGHS तर्ज़ पर स्वास्थ्य सुविधा सुनिश्चित की जाएगी.
- मनरेगा में मौजूदा ₹255 दैनिक मज़दूरी को बढ़ाकर तुरंत ₹300 किया जाएगा, और 100 दिन के कार्य को बढ़ाकर 200 दिन किया जाएगा. साथ ही बिहार सहित पूरे देश में मनरेगा मज़दूरी ₹400 सुनिश्चित करने के लिए केंद्र सरकार पर दबाव बनाया जाएगा.
- 'अतिपिछड़ा अत्याचार निवारण अधिनियम' पारित किया जाएगा. अनुसूचित जाति / जनजाति के 200 छात्र छात्राओं को छात्रवृति के लिए विदेश भेजा जाएगा.
घोषणा पत्र जारी होने के बाद तेजस्वी यादव ने कहा कि आज हम सभी के लिए खास दिन है. हमें केवल सरकार ही नहीं बनाना हमें बिहार बनाना है. आज बहुत ख़ुशी की बात है महागठबंधन के सभी लोग बिहार के समक्ष बिहार का संकल्प पत्र रखा है की बिहार को नंबर वन कैसे बनाए. एक एक घोषणा दिल से लिया हुआ प्रण है अपने प्रण को अगर प्राण झोक कर भी पूरा करना हो तो करेंगे
- पुरानी पेंशन योजना (OPS Scheme) को लागू किया जाएगा.
- माई-बहिन मान योजना के तहत महिलाओं को 1 दिसंबर से प्रति माह ₹2,500 की आर्थिक सहायता दी जाएगी, और अगले पाँच वर्षों तक महिलाओं को प्रतिवर्ष ₹30,000 प्रदान किया जाएगा. साथ ही हमारी सरकार BETI और MAI योजनाएं लाएगी, जिससे बेटियों के लिए "बेनिफिट", 'एजुकेशन', 'ट्रेनिंग' एवं 'इनकम' की व्यवस्था होगी तथा माताओं के लिए "मकान", "अन्न" एवं 'इनकम' की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी.
- सामाजिक सुरक्षा पेंशन के अंतर्गत विधवा और वृद्धजनों को 1500₹ मासिक पेंशन दी जाएगी, जिसमें हर वर्ष ₹200 की वृद्धि की जाएगी.
- दिव्यांग जनों को 3000₹ मासिक पेंशन दी जाएगी.
- हर परिवार को 200 यूनिट बिजली मुफ़्त दी जाएगी.
- माइक्रोफाइनेंस कंपनियों द्वारा किस्त वसूली के दौरान महिलाओं की प्रताड़ना को रोकने तथा मनमाने ब्याज दरों पर नियंत्रण के लिए नियामक कानून बनाया जाएगा. सहारा इंडिया में निवेशकों की फंसी जमा राशि को वापस दिलाने का उच्चस्तरीय प्रयास होगा
1. इंडिया गठबंधन की सरकार बनते ही 20 दिनों के अंदर प्रदेश के हर परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने का अधिनियम लाया जाएगा और हमारी सरकार युवाओं को नौकरी देने के अपने संकल्प पर अमल करते हुए 20 महीने के भीतर नौकरी प्रदान करने की प्रक्रिया प्रारंभ कर देगी.
2. सभी जीविका CM (Community Mobilisers) दीदियों को स्थायी किया जाएगा और उन्हें सरकारी कर्मचारी का दर्जा दिया जाएगा. उनका वेतन 30,000 रुपये प्रतिमाह निर्धारित किया जाएगा. साथ ही, उनके द्वारा लिए गए ऋण पर ब्याज माफ किया जाएगा तथा दो वर्षों तक बिना ब्याज का ऋण प्रदान किया जाएगा. जीविका कैडर की दीदियों को अन्य कार्यों के निष्पादन हेतु प्रति माह 2,000 रुपये का भत्ता दिया जाएगा. इसके अतिरिक्त, जीविका कैडर के अध्यक्ष एवं कोषाध्यक्ष को भी मानदेय प्रदान किया जाएगा.
3. सभी संविदाकर्मियों और आउटसोर्सिंग पर कार्यरत कर्मचारियों को स्थाई किया जाएगा.
4. आईटी पार्क, स्पेशल इकोनॉमिक जोन (SEZ), डेयरी-बेस्ड इंडस्ट्रीज, एग्रो बेस्ड इंडस्ट्रीज, स्वास्थ्य सेवा, कृषि उद्योग, फूड प्रोसेसिंग, नवीकरणीय ऊर्जा, लॉजिस्टिक्स, विनिर्माण और पर्यटन के क्षेत्रों में कौशल-आधारित रोज़गार का सृजन किया जाएगा. लघु और मध्यम उद्योग समूहों के वित्तीय एवं कौशल विकास के लिए सुसंगत नीति बनाई जाएगी. प्रदेश में 2000 एकड़ में एजुकेशनल सिटी, इंडस्ट्री क्लस्टर्स, 5 नए एक्सप्रेसवे बनाये जाएंगे. मतस्य पालन एवं पशुपालन पर विशेष ध्यान दिया जाएगा.
महागठबंधन के घोषणापत्र में हर घर को सरकारी नौकरी का वादा किया है. तेजस्वी यादव ने बीते दिनों इस पर एक प्रेस वार्ता कर ऐलान किया था कि अगर महागठबंधन की सरकार बनी तो हर घर को सरकारी नौकरी मिलेगी. उन्होंने कहा था कि यह ऐलान वैज्ञानिक है.
वीआईपी नेता मुकेश साहनी ने कहा कि बिहार में हमें 30-35 साल बिहार की जनता के बीच रहना है, बिहार की जनता का सेवा करना है. हमलोग सरकार बनाने जा रहे हैं. आप देखिए NDA का कोई संकल्प ही नहीं है और अगर संकल्प पत्र लेकर भी आती है तो बिहार की जनता उनपर हसेगी. बिहार में जो भी कमिया है उन सभी को हम तेजस्वी को सीएम बनाकर पूरा करेंगे
प्रेस वार्ता में कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि महागठबंधन ने सबसे पहले अपना मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित किया और सबसे पहले अपना घोषणा पत्र जारी किया है . बिहार के लिए अगर सच में कोई सोच रहा है तो वो महागठबंधन है . सभी से चर्चा करके इसमें ऐसे मुद्दे शामिल है जो बिहार के हर व्यक्ति से जुड़ा है .बहुत ही पावन दिन है जो आपके सामने ये घोषणा पत्र रिलीज़ किया है .
महागठबंधन ने आगामी बिहार इलेक्शन 2025 के लिए 'बिहार का तेजस्वी प्रण' नाम से अपना घोषणापत्र जारी किया.
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता बुधवार से बिहार के दौरे पर रहेंगी जहां वह अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान में शामिल होंगी. अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि रेखा गुप्ता बृहस्पतिवार और शुक्रवार को पांच विधानसभा क्षेत्रों - बोचहां (मुजफ्फरपुर), दानापुर (पटना ग्रामीण), पटना साहिब (पटना), मधुबन और दिनारा(रोहतास) में प्रचार करेंगी. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) शासित 14 राज्यों में एकमात्र महिला मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पिछले दिनों उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा सहित पार्टी के कुछ उम्मीदवारों के नामांकन दाखिल किए जाने के दौरान बिहार में थीं. दिल्ली में बीजेपी नेताओं ने बताया कि बिहार में दो चरणों में होने वाले चुनाव के लिए मुख्यमंत्री आगामी सप्ताहों में भी व्यापक प्रचार करेंगी.
सासाराम के निर्वाचन अधिकारी ने प्रशांत किशोर को नोटिस जारी कर अपना पक्ष रखने के लिए तीन दिनों का वक्त दिया. प्रशांत किशोर को चुनाव रजिस्ट्रेशन ऑफिसर (ERO) ने नोटिस भेजा है. उनका नाम दो अलग-अलग जगह, बिहार और पश्चिम बंगाल की वोटर लिस्ट में दर्ज पाया गया. उन्हें तीन दिनों के भीतर स्पष्टीकरण देने को कहा गया है.
चिराग पासवान ने कहा कि मुसलमानों को NDA का समर्थन करना चाहिए. उन्होंने कहा कि 11 सालों से इस देश के मुसलमानों को मोदी के नाम पर डराया जा रहा है.
बिहार चुनाव के लिए सत्तारूढ़ गठबंधन दल NDA अपना घोषणापत्र 30 अक्टूबर को जारी करेगा. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह घोषणा पत्र जारी करेंगे, जिसमें महिलाओं और युवाओं पर फोकस रहने की उम्मीद है.
चुनाव आयोग का कहना है कि प्रशांत किशोर मामले में फिलहाल पश्चिम बंगाल के मुख्य निर्वाचन अधिकारी से जानकारी मांगी गई है कि क्या प्रशांत किशोर ने अपना वोट हटाने के लिए किसी तरह की कोई अर्ज़ी दी है या नहीं. फिलहाल, अभी तक केंद्रीय चुनाव आयोग को जानकारी का इंतजार है.
चुनाव आयोग के सूत्रों के मुताबिक, प्रशांत किशोर ने फॉर्म 6 भरकर बिहार में आकर नया वोटर आईडी कार्ड बनवाया, जबकि फॉर्म 6 साफ तौर पर कहता है कि वही लोग भरेंगे जो पहली बार मतदाता बनेंगे. उसमें शपथ भी दी जाती है कि मेरा कोई और वोटर कार्ड नहीं है. अगर यह जानकारी गलत पाई जाती है तो 2 साल की सजा का भी प्रावधान है.
नियम के हिसाब से प्रशांत किशोर को फॉर्म 8 भरकर अपना वोट पश्चिम बंगाल से बिहार ट्रांसफर करवाना चाहिए था, जो उन्होंने नहीं किया.
बीजेपी नेता अश्विनी चौबे ने तेजस्वी यादव पर बड़ा हमला बोला है. महागठबंधन के सीएम उम्मीदवार पर अश्विनी चौबे ने कहा, "मुख्यमंत्री बनना तो मुंगेरीलाल का हसीन सपना है. 14 नवंबर के बाद वह कालकोठरी का मुख्य कैदी होगा. बक्सर में बड़ा रस्सा बनता है जो फांसी देने के काम आता है. बिहार की जनता ऐसे अपराधियों को सजा दिलाएगी."
12 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में एसआईआर के दूसरे चरण पर जेडीयू सांसद संजय झा ने कहा, "एसआईआर को लेकर बिहार में इतना बड़ा जुलूस निकाला गया. जुलूस का नेतृत्व करने वाला नेता दो महीने से लापता है. कोई नहीं जानता कि वह कहां है. उसका इससे कोई लेना-देना नहीं है."
बिहार के मंत्री नितिन नवीन ने उगते सूर्य को अर्घ्य दिया और श्रद्धालुओं के साथ मिलकर छठ महापर्व का श्रद्धा और उल्लास के साथ समापन किया. उन्होंने कहा, “छठ पवित्रता, आस्था और एकता का पर्व है. यह लोगों को सीमाओं से परे एक साथ लाता है और पूरे बिहार में ऐसा उत्साह देखकर बहुत खुशी होती है. बिहार से शुरू हुआ यह पर्व अब दुनिया भर में मनाया जाता है. हम हर साल इन चार खास दिनों का बेसब्री से इंतजार करते हैं - ये हमें हमारे बचपन और हमारी जड़ों की याद दिलाते हैं.”
केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने अपने आवास पर छठ पूजा अनुष्ठान में भाग लिया. एएनआई के हवाले से इसका वीडियो भी सामने आया है.
अररिया में JDU राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा ने छठ पूजा अनुष्ठान में हिस्सा लिया. न्यूज एजेंसी एएनआई के जरिए उनका वीडियो भी सामने आया है.
अररिया में JDU राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा ने कहा, "आज, मैं बिहार और देश के सभी लोगों को, जो छठ पूजा मना रहे हैं उन्हें बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं. छठी मैया सभी पर कृपा करें, खासकर बिहार पर, ये एक महापर्व है. आज हम उगते सूर्य को अर्घ्य देते हैं, हमने भी अर्घ्य दिया है."
जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार के 80 लाख से ज्यादा बच्चे दूसरी जगहों से मवेशियों की तरह ट्रेन और बस से यहां आए हैं. उन्होंने कहा कि जन सुराज ने सिर्फ एक वादा किया है कि अगर 14 नवंबर को जन सुराज की सरकार बनती है, तो छठ के लिए घर आए लोगों को 10-12 हजार रुपये मजदूरी के लिए वापस नहीं जाना पड़ेगा.
मोकामा सीट से राजद की उम्मीदवार वीणा देवी के पति सूरजभान सिंह ने कहा कि अब कोई बाहुबली नहीं रहा. वह एक दौर था जब उसकी चर्चा होती थी, लेकिन अब चीज बदल चुकी है. जंगल राज की बात करता कौन है? वही जो कभी इधर कभी उधर हो जाते हैं. अब हम उनके बारे में ज्यादा कुछ नहीं कहेंगे.
हम हिंदू मुसलमान की बात नहीं करते. हमारे लिए जनता मालिक है और वही तय करेगी कि कौन जीतेगा? हम आज तक एक भी चुनाव नहीं हारे हैं. आनंद सिंह को जो कहना है कहने दीजिए, लेकिन जनता तय कर देगी नतीजा 14 को सामने आ जाएगा.
सूरजभान सिंह ने कहा कि सिर्फ मोकामा ही नहीं पूरे बिहार में राजद और महागठबंधन की सरकार बनेगी और 243 में से एक सीट मोकामा भी होगी.
बिहार चुनाव को लेकर उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बड़ा बयान दिया है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर केशव मौर्य ने लिखा, "रात-दिन संविधान बचाने का अलाप करने वाले महागठबंधन के नेता तेजस्वी यादव खुद लोकतंत्र की खिल्ली उड़ाने से बाज नहीं आ रहे हैं. उनका वक़्फ़ कानून को कूड़ेदान में फेंकने का बयान संसद और लोकतांत्रिक मर्यादाओं का घोर अपमान है. 'भारत रत्न' बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी का अनादर है. बिहार में यादव परिवार को न तो लोक की लाज है और न संसद की. चुनाव आयोग को तेजस्वी यादव के बयान का संज्ञान लेकर उन पर त्वरित कार्रवाई करना चाहिए."
चुनाव आयोग द्वारा पूरे देश में SIR के पहले चरण की घोषणा किए जाने की रिपोर्ट पर बिहार सरकार में मंत्री संतोष कुमार सुमन ने कहा, "चुनाव आयोग स्पष्ट कर चुका है कि वे पूरे देश में इसको लागू करेंगे. बिहार में ये सफल रहा. विपक्ष द्वारा हाय तौबा मचाया गया था, लेकिन ये सफल रहा. किसी वैध वोटर का नाम नहीं कटा. ये अच्छी परंपरा है और इससे सही वोटर निकल कर आएंगे."
महागठबंधन के मुख्यमंत्री उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने RJD के नए चुनावी गाने को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया है. वीडियो के कैप्शन में तेजस्वी यादव ने लिखा है, "सरकार बदलने वाली है, बिहार बदलने वाला है!"
बिहार के मंत्री और बांकीपुर विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार नितिन नबीन ने कहा, "बिहार में पिछले 20 वर्षों में जो बदलाव देखा है. आज बिहार कहां से कहां चला है. नीतीश कुमार के नेतृत्व में 2005 के बाद जो बदलाव हुआ है, आज हर बिहारी गर्व से कहता है कि आज मेरा बिहार आगे बढ़ रहा है. घर-घर तक बिजली पहुंच रही है, हर जगह रोड कनेक्टिवटी होना, शुद्ध पानी पहुंचना, ये सब नीतीश कुमार की सरकार में पूरा हुआ. एक तरफ कुशासन और एक तरफ नीतीश कुमार का सुशासन, दोनों को स्पष्ट रूप से आज की युवा पीढ़ी देख रही है. अब बिहार विकास की रफ्तार पर चल पड़ा है."
उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का बड़ा बयान आया है. उन्होंने कहा, "बिहार में दो जागीरों के बीच चल रही है रस्साकसी. एक तरफ राहुल गांधी जिनके हाथ में कांग्रेस की जागीर है और दूसरी तरफ तेजस्वी यादव के पास है राजद की लालटेन. वोट यात्रा को लेकर चले थे साथ-साथ और ऐन चुनाव की बेला पर करते दिख रहे हैं आपस में दो-दो हाथ. बालहठ के मारे राहुल गांधी रूठ गए हैं और यादव जी अपनी ढपली-अपना राग अलाप रहे हैं. यह प्रलाप है महागठबंधन का."
पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते BJP ने चार नेताओं को छह साल के लिए निष्कासित किया. ये नेता NDA प्रत्याशियों के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं.
निष्कासित हुए नेताओं के नाम
कहलगांव - पवन यादव
बहादुरगंज - वरुण सिंह
गोपालगंज - अनूप कुमार श्रीवास्तव
बड़हरा - सूर्य भान सिंह
बिहार चुनाव के लिए महागठबंधन का घोषणा पत्र मंगलवार (28 अक्टूबर) की शाम 4.30 बजे रिलीज़ किया जाएगा. इस दौरान न ही राहुल गांधी और न ही अशोक गहलोत मौजूद होंगे. अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक, राहुल गांधी बुधवार (28 अक्टूबक) को चुनावी अभियान शुरू करने वाले हैं.
बिहार के उपमुख्यमंत्री और तारापुर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी सम्राट चौधरी ने कहा, "छठ पूजा के अवसर पर मैं बिहार और देश के लोगों को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं. भगवान सूर्य देव राज्य के लोगों पर कृपा करें."
जनता दल यूनाइटेड के प्रवक्ता नीरज कुमार का एसआईआर पर बड़ा बयान आया है. एसआईआर करने का अधिकार चुनाव आयोग का है. कांग्रेस ने जो आपत्ति दर्ज कराई थी. एसआईआर को लेकर उस पर कोर्ट ने कुछ कहा नहीं. कांग्रेस पार्टी आरजेडी के सामने नतमस्तक हो चुकी है. इंडिया गठबंधन के लोग मुसलमान से से इतना नफरत क्यों करते हैं? लालू यादव के राज में रात में नरसंहार होता था.
बिहार विधानसभा चुनाव के बीच भोजपुरी स्टार खेसारी लाल ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि वह भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह की चुनाव में मदद करेंगे. एएनआई को बयान देते हुए खेसारी लाल यादव ने कहा कि उनके पास समय होगा तो वे जरूर ज्योति सिंह की मदद करेंगे. बता दें, हाल ही में निर्दलीय प्रत्याशी ज्योति सिंह ने खेसारी लाल यादव से मदद मांगी भी थी. उन्होंने कहा था कि वह घर घर जाकर वोट मांग रही हैं. इस दौरान उन्हें पवन सिंह की सबसे ज्यादा जरूरत है, लेकिन वह साथ नहीं हैं, इसलिए खेसारी लाल से मदद मांग रही हैं.
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा, "विपक्षी दलों, खासकर राजद, की विचारधारा चुनाव जीतने के लिए किसी भी हथकंडे का इस्तेमाल करने की है. हमारी लड़ाई इसी मानसिकता के खिलाफ है. भक्तियारपुर से NDA उम्मीदवार, LJP(रामविलास) नेता अरुण कुमार के काफिले पर आज विपक्षी दलों से जुड़े असामाजिक तत्वों ने हमला किया. यह घटना हमें यह सोचने पर मजबूर करती है कि राजद सोचती है कि समाज के वंचित वर्ग के लोग केवल वोट देने के लिए हैं, इन लोगों को समाज में उस स्तर तक नहीं पहुंचना चाहिए कि वे मुख्यधारा में शामिल हो सकें. इसीलिए जब भी दलित या पिछड़े वर्ग का कोई व्यक्ति शक्तिशाली होने लगता है, तो ये लोग उसे किसी भी तरह से धमकाने की कोशिश करते हैं."
Bihar Election Live: 'सीएम के लिए कोई वैकेंसी नहीं', रविशंकर प्रसाद
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के बीच बीजेपी के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने एबीपी न्यूज से खास बातचीत की. इस दौरान रवि शंकर प्रसाद ने महागठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि यहां मुख्यमंत्री पद के चेहरे को लेकर कहीं कोई वैकेंसी नहीं है. लालू के राज का जंगल राज आज भी लोगों को याद है जब खुले आम अपराधी घूमते थे गोलियां चलती थीं. यह चुनाव लफ़वाज़ी का नहीं है कि कौन नायक है या कौन खलनायक यह चुनाव विकास की राजनीति का है कि किसने बिहार का विकास किया.
- हिंदी न्यूज़
- राज्य
- बिहार
- बिहार चुनाव LIVE: 'उनको सत्ता में नहीं आना है', महागठबंधन पर जीतन राम मांझी का निशाना