2025 के बिहार विधानसभा चुनाव ने इतिहास रच दिया है. कारण है कि लोगों ने जमकर मतदान किया है. यही वजह है कि रिकॉर्ड टूट गया है. मंगलवार (11 नवंबर, 2025) की शाम दूसरे चरण का मतदान समाप्त हो गया. अब एग्जिट पोल का दौर शुरू हो गया है. ज्यादातर सर्वे एजेंसियां बिहार में फिर से एनडीए की सरकार बना रही हैं.
एनडीए में शामिल चिराग पासवान की पार्टी का क्या हाल है इसे भी लोग जानना चाह रहे हैं. ऐसे में पांच सर्वे के आंकड़ों से इसे समझिए कि लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास को कौन सी एजेंसियां कितनी सीटें इस बार दे रही हैं. चिराग पासवान की पार्टी को एनडीए में 29 सीटें मिली थीं. हालांकि एक सीट पर उनके प्रत्याशी का नामांकन रद्द हो गया था. ऐसे में अब 28 सीटों पर ही नतीजे आने हैं.
पांच एजेंसियों में चाणक्य ने दी सबसे अधिक सीटें
जिन पांच सर्वे के आंकड़ों को हमने उठाया है उसमें चिराग पासवान की पार्टी को चाणक्य ने सबसे अधिक सीटें दी हैं. चाणक्य की मानें तो एलजेपी रामविलास को इस बार के चुनाव में 14 से 19 सीटें आ सकती हैं. वहीं Matrize-IANS ने सबसे कम सीटें दी हैं. इसके अनुसार चिराग पासवान की पार्टी को 7 से 9 सीटें आ सकती हैं.
एक नजर में देखें कौन सी एजेंसी ने कितनी सीटें दीं
- Matrize-IANS- 7-9
- Chanakya- 14-19
- Poll Diary- 12-16
- TIF Research- 12-14
- Polstrat- 9-12
2020 में चिराग पासवान ने 135 सीटों पर लड़ा था चुनाव
बता दें कि चिराग पासवान की पार्टी 2020 के विधानसभा चुनाव में भी मैदान में उतर चुकी थी. उस वक्त चिराग की पार्टी ने अकेले 135 सीटों पर चुनाव लड़ा था. हालांकि बहुत फायदा नहीं हुआ था. सिर्फ बेगूसराय जिले की मटिहानी विधानसभा सीट से प्रत्याशी को जीत मिली थी. इस बार चिराग पासवान एनडीए के साथ हैं तो फायदा मिल सकता है. 2020 में उनकी पार्टी लड़ी थी तो नीतीश कुमार को सबसे अधिक घाटा हुआ था. अब देखना होगा कि 14 नवंबर को फाइनल नतीजा आता है तो ये आंकड़े कितने सटीक साबित होते हैं.
(Disclaimer: एबीपी न्यूज़ ने अपना कोई सर्वे नहीं किया है)
यह भी पढ़ें- Bihar Exit Poll 2025: JDU की सीटों में जबरदस्त उछाल, BJP से आगे निकले नीतीश कुमार, आंकड़ों ने किया हैरान