Bihar Election 2025: सीपीआई (एम) के नवनिर्वाचित राष्ट्रीय महासचिव एमए बेबी सोमवार को पहली बार दो दिवसीय बिहार दौरे पर पहुंचे. बेबी महागठबंधन में शामिल सहयोगी दलों के नेताओं से मुलाकात कर आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीतियों पर चर्चा करेंगे. पटना में उन्होंने पत्रकारों से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि गठबंधन में शामिल सभी पार्टियों के नेताओं से चर्चा होगी.
बेबी ने कहा, "हमारा अप्रोच बीजेपी को हराना और महागठबंधन को आगे बढ़ाना है. महागठबंधन में शामिल पार्टी नेताओं से बातचीत की जानकारी पत्रकारों को दी जाएगी." महागठबंधन में सीएम फेस को लेकर फंसे पेंच पर भी सीपीआईएम नेता ने स्थिति साफ की. उन्होंने कहा कि सीएम फेस के बारे में फैसला समय पर होगा. पहले सभी सहयोगी पार्टियों से चर्चा की जाएगी. पहली बार बिहार आए सीपीआईएम के नवनिर्वाचित राष्ट्रीय महासचिव का पटना में कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया.
पहली बार बिहार दौरे पर सीपीआईएम के राष्ट्रीय महासचिव
एमए बेबी का 5 मई को पटना में बैठक और विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं से मिलने का कार्यक्रम है. दूसरे दिन 6 मई को मधुबनी में दिवंगत भोगेंद्र यादव की प्रतिमा का सीपीआईएम नेता अनावरण करेंगे. बेबी के साथ पोलित ब्यूरो सदस्य अशोक धावले, राज्य सचिव ललन चौधरी के अलावा विधायक एवं प्रदेश प्रमुख पदाधिकारी मौजूद रहेंगे. पार्टी नेताओं ने बताया कि दोपहर बाद प्रदेश कार्यालय जमाल रोड में बैठक होगी.
गठबंधन में शामिल सहयोगी दलों के नेताओं से करेंगे चर्चा
शाम को बेबी का सहयोगी राजनीतिक दलों के नेताओं से मिलने का कार्यक्रम है. इस बीच, कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सुरजेवाला भी आज पटना पहुंचे. उन्होंने पटना पहुंचने के बाद पत्रकारों से बातचीत में बिहार को ज्ञान की धरती बताया. उन्होंने कहा कि यहां से हमेशा कुछ न कुछ अर्जित कर के जाना है. प्रेस कांफ्रेंस में पत्रकारों के सारे सवालों का जवाब दिया जाएगा.
गौरतलब है कि इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित है. सभी राजनीतिक दलों ने चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है. महागठबंधन में शामिल घटक दलों की रविवार को बैठक हुई थी. राजद नेता तेजस्वी यादव की अध्यक्षता में बैठक में आगामी चुनावी रणनीतियों पर चर्चा हुई और सभी घटक दलों के जिला स्तर से लेकर प्रखंड स्तर तक समन्वय को लेकर विचार-विमर्श किया गया.
ये भी पढ़ें- पहलगाम आतंकी हमले पर बोले आरिफ मोहम्मद खान, 'देश को PM मोदी पर भरोसा, प्रभावी कदम उठाए सरकार'