Bihar Elections 2020 LIVE: बिहार में पहले चरण की वोटिंग कल, पूर्व सीएम और आठ मंत्रियों समेत मैदान में ये दिग्गज

कल होने वाले मतदान में 1066 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 2 करोड़ 14 लाख 6 हजार 96 मतदाता करेंगे. विधानसभा चुनाव के पहले चरण में बक्सर, कैमूर, भोजपुर, रोहतास, अरवल, औरंगाबाद, जहानाबाद, गया, नालंदा, शेखपुरा, लखीसराय, मुंगेर, जमुई और बांका में मतदान होगा.

एबीपी न्यूज़ Last Updated: 27 Oct 2020 11:00 PM

बैकग्राउंड

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की 71 सीटों के लिए चुनाव प्रचार आज शाम को थम जाएगा. 28 अक्टूबर को होने वाले मतदान में 1066 प्रत्याशियों के भाग्य...More


राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि अगर सत्ता में आते हैं तो वह बीपीएससी के सभी वर्गों के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा बढ़ा देंगे. साथ ही उनका दावा है कि उनकी सरकार राज्य के बजट का 22 प्रतिशत शिक्षा पर खर्च करेगी.