Bihar Election Result: बिहार विधानसभा चुनाव में सभी सीटों पर रुझान आ चुके हैं. रुझानों में महागठबंधन ने बहुमत हासिल कर लिया है. ताजा रुझानों के मुताबिक आरजेडी, कांग्रेस और लेफ्ट का महागठबंधन 124 सीटों पर आगे चल रहा है. वहीं जेडीयू और बीजेपी का एनडीए 111 सीटों पर आगे चल रहा है. महागठबंधन में आरजेडी 87, कांग्रेस 25 और लेफ्ट 12 सीटों पर आगे है. वहीं एनडीए में बीजेपी 56, जेडीयू 49, हम चार और वीआईपी 2 सीटों पर आगे है.

अलग अलग क्षेत्रों में कौन आगे कौन पीछे

  • उत्तर बिहार में सबसे ज्यादा 73 विधानसभा सीट हैं. इन पर महागठबंधन 37, एनडीए 36 सीटों पर आगे है
  • मिथिलांचल की 50 विधानसभा सीटों पर महागठंबंधन 24, एनडीए 25 और पासवान 1 सीट पर आगे है.
  • सीमांचल की 24 सीटों पर तेजस्वी 13, एनडीए 10 सीटों पर आगे है
  • मगध-भोजपुर की 69 सीटों पर महागठबंधन 39, एनडीए 27, चिराग पासवान 1 और अन्य 1 सीट पर आगे है

सीटों पर कौन आगे, कौन पीछे मोकामा सीट से आरजेडी के अनंत सिंह आगे चल रहे हैं. इमाम हंज से हम के जितनराम मांझी आगे चल रहे हैं. मधेपुरा से पप्पू यादव पीछे चल रहे हैं. राघोपुर से आरजेडी नेता तेजस्वी यादव आगे चल रहे हैं. जमालपुर से नीतीश सरकार में मंत्री शैलेश कुमार पीछे चल रहे हैं.

एग्जिट पोल के आंकड़े क्या थे? एबीपी न्यूज़ सी वोटर के एग्जिट पोल में एनडीए को 104 से 128 सीटों, महागठबंधन को 108 से 131 सीटें और एलजेपी को एक से तीन सीटें मिलने का अनुमान जताया गया था. वहीं अन्य के खाते में चार से आठ सीटें जा सकती हैं. एग्जिट पोल सामने आया है कि इस बार बिहार चुनाव में वोटर्स ने बदलाव की बयार लाने का मन बना लिया है.

ये भी पढ़ें-