MP By-Election 2020 Final Results LIVE: मध्य प्रदेश में शिवराज सरकार को बहुमत, अब तक 16 सीटों पर जीत दर्ज की

MP By-Election Results LIVE Updates, Final Vote Counting Tally: चुनाव आयोग ने मध्य प्रदेश के उपचुनाव के 28 में से 22 सीटों पर नतीजे जारी कर दिए हैं. शिवराज सिंह चौहान की सरकार को बहुमत मिल गया है. ताजा आकड़ों के मुताबिक, बीजेपी ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए 28 में से 16 सीटों पर जीत हासिल कर ली है और तीन सीटों पर आगे चल रही है. वहीं कांग्रेस को उम्मीद के मुताबिक सफलता नहीं मिली है. 28 में से कांग्रेस छह सीटें ही जीतने में कामयाब हो पाई और वह तीन सीटों पर आगे चल रही है.

एबीपी न्यूज़ Last Updated: 10 Nov 2020 11:22 PM

बैकग्राउंड

नई दिल्ली: बिहार के साथ साथ आज मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान की सरकार की किस्मत का भी फैसला हो जाएगा. राज्य में सियासी उठापटक के चलते 28 विधानसभा...More

डबरा विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी और मंत्री इमरती देवी चुनाव हार गई हैं. उन्हें कांग्रेस के सुरेश राजे ने 7633 वोटों से हराया है.