बिहार में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ ने राज्य के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं की ससमय उपस्थिति और उनके कार्यकलापों की निगरानी के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारियों के लिए गुरुवार को एक नया निर्देश जारी किया है.

दरअसल, शिक्षा विभाग ने अपने कमांड एंड कंट्रोल सेंटर को यह निर्देश दिया है कि वह स्कूलों से समय-समय पर विद्यालयों के कार्यकलापों की तस्वीरें मंगाई जाएं. लेकिन, इस निर्देश के बावजूद, राज्य के कई स्कूलों के प्रधानाध्यापकों और शिक्षकों ने कॉल सेंटर के ऑपरेटर से इस संबंध में लिखित पत्र की मांग की है.

शिक्षकों का ग्रुप फोटो उपलब्ध कराया जाए- डॉ. एस. सिद्धार्थ 

शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ ने राज्य के सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश जारी किया है कि कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से फोटो मांगे जाने पर उसे निश्चित रूप से फोटो उपलब्ध कराया जाए. यदि किसी को कॉलर के संबंध में कोई शक हो तो कमांड एंड कंट्रोल सेन्टर के 14417 या 18003454417 पर संपर्क कर उसे कंफर्म कर सकते हैं.

उन्होंने कहा कि अपर मुख्य सचिव ने स्कूलों में चेतना सत्र, मध्याहन भोजन योजना, भौतिकी, रसायनशास्त्र, जीव विज्ञान, आईसीटी लैब की कक्षाओं से संबंधित, स्कूल के शौचालय की स्थिति, स्कूल की कार्यावधि में शिक्षकों का ग्रुप फोटो कमांड एंड कंट्रोल सेन्टर को उपलब्ध कराया जाए.

उपस्थिति दर्ज कराकर लापता शिक्षक पर होगी कार्रवाई

विभाग के अपर मुक्य सचिव को ऐसी शिकायतें प्राप्त हुई हैं कि कुछ स्कूलों से शिक्षक अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर लापता हो जाते हैं. उन्होंने संबंधित जिला शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि ऐसे शिक्षकों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाए. साथ ही इस संबंध में विद्यालय प्रधान को भी सूचित किया जाए.

बता दें, प्राथमिक विद्यालयों में कम से कम तीन और मध्य विद्यालयों में कम से कम पांच शिक्षकों की उपलब्धता हर हाल में सुनिश्चित की जाए. यह कदम विद्यार्थियों की पढ़ाई की गुणवत्ता बनाए रखने के लिए उठाया गया है.