बिहार शिक्षा विभाग के एसीएस एस सिद्धार्थ का ट्रांसफर दूसरे विभाग में हो गया है. अब उन्हें बिहार का मुख्य विकास आयुक्त बनाया गया है. इसके अलावा चार अन्य आईएएस अधिकारियों का तबादला भी हुआ है. शनिवार को बिहार सरकार ने इसकी अधिसूचना भी जारी कर दी है.
बी राजेंद्र को शिक्षा विभाग का अतिरिक्त प्रभार
एस सिद्धार्थ की जगह पर आईएएस अधिकारी बी राजेंद्र को शिक्षा विभाग के एसीएस का अतिरिक्त प्रभार दिया गया. वहीं आईएएस अधिकारी अरविंद चौधरी को मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के एसीएस का अतिरिक्त प्रभार दिया गया. यह प्रभार पहले एस सिद्धार्थ के पास था. एस. सिद्धार्थ मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव के पद पर भी तैनात थे.
आईएएस अधिकारी हरजोत कौर का वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन के एसीएस पद से तबादला कर दिया गया है. आनंद किशोर को वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन के एसीएस पद का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. हरजोत कौर को राजस्व पर्षद का अध्यक्ष बनाया गया. शिक्षा विभाग के एसीएस एस सिद्धार्थ का तबादला कर दिया गया है. डॉ. बी राजेंद्र को शिक्षा विभाग का एसीएस बनाया गया है.
डॉ. एस सिद्धार्थ शिक्षा विभाग में एक साल दो महीने तक एसीएस के पद पर कार्यरत रहे. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर को वन पर्यावरण विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.
सौम्य और सादगी पसंद आईएएस एस सिद्धार्थ
शिक्षा विभाग के एसीएस रहते हुए डॉ. एस सिद्धार्थ ने व्हाट्सएप वीडियो कॉल के जरिए स्कूलों की निगरानी करते थे. ऐसे में बिहार देश का पहला राज्य था, जहां एसीएस खुद वीडियो कॉल करके स्कूलों की बुनियादी सुविधाओं, पढ़ाई की व्यवस्था और शिक्षकों की उपस्थिति का जायजा लेते थे. वे एक सौम्य और सादगी पसंद आईएएस की पहचान रखते हैं.
इससे पहले जुलाई महीने में ही एस सिद्धार्थ के भारतीय प्रशासनिक सेवा से वीआरएस के तहत इस्तीफा दे देने की अफवाह भी फैली थी. हालांकि बाद में एस सिद्धार्थ ने मीडिया के सामने आकर इसे पूरी तरह गलत बताया था.