पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया जिले के जिला कृषि पदाधिकारी शंकर झा को मंगलवार को निगरानी विभाग ने डेढ़ लाख रुपये घूस लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. मिली जानकारी अनुसार पूर्णिया के खुशकीबाग में दोपहर करीब 3 बजे के करीब निगरानी की टीम कृषि विभाग के भवन से कृषि पदाधिकारी कार्यालय पहुंची और डेढ़ लाख रुपए नकद के साथ कृषि अधिकारी को दबोच लिया.

विजिलेंस ने काफी समय से जमाई हुई थी नज़र

मिली जानकारी अनुसार एक व्यक्ति द्वारा विजिलेंस की टीम को सूचना दी गयी थी कि पूर्णिया के जिला कृषि पदाधिकारी शंकर झा ने किसी काम को लेकर डेढ़ लाख रुपये रिश्वत की मांग की थी. सूचना के बाद से ही विजिलेंस की टीम ने आरोपी जिला कृषि पदाधिकारी शंकर झा पर अपनी पैनी निगाह जमा ली थी.

कार्यालय में ही पदाधिकारी को किया गया गिरफ्तार

इसी क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर विजिलेंस की टीम ने कृषि पदाधिकारी के खिलाफ जाल बिछाया और फिर मंगलवार को दोपहर करीब 3 बजे उनके कार्यालय में ही डेढ़ लाख रुपए रिश्वत लेते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया.

इधर, खुशकीबाग स्थित कृषि विभाग के कार्यालय में इस मामले को लेकर देर शाम तक हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा. मिली जानकारी अनुसार आरोपित जिला कृषि पदाधिकारी मामले की जांच कराने पर अड़े हुए थे. उनका कहना था कि उनके द्वारा किसी भी तरह की रिश्वत की मांग नहीं की गई है और उन्हें फंसाया जा रहा है.

यह भी पढ़ें - 

गश्ती पर निकले जहानाबाद DM का दिखा अलग रूप, सड़क पर सो रहे बच्चे को पढ़ाया शिक्षा का पाठ वीडियो कॉलिंग पर पति ने पत्नी को दिया 'तीन तलाक', इसके बाद जो हुआ वो हैरान करने वाला है