पटना: बिहार के डीजीपी एसके सिंघल (DGP SK Singhal) ने सोमवार को प्रेस वार्ता की, वो सेवानिवृत होने से पहले मीडिया को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने मीडिया के कई सवालों का जवाब दिया. जहरीली शराब (Liquor Case) के मामले को लेकर उन्होंने कहा कि पुलिस (Bihar Police) के साथ-साथ आम लोगों को भी सतर्क रहने की जरूरत है. हालांकि छपरा शराब मामले में अधिकारियों पर कार्रवाई को लेकर किए सवाल पर वो थोड़ा भड़क गए. इस सवाल पर उन्होंने कहा कि मामले की जांच चल रही है, जो दोषी पाए जाएंगे, सभी पर कार्रवाई की जाएगी. 


'पुलिस को पीपल फ्रेंडली बनाने में हम सक्षम हुए'


डीजीपी एसके सिंघल ने कहा कि विगत दो वर्षों से ज्यादा समय के लिए मैं डीजीपी रहा. अपने आप को भाग्यशाली मानता हूं. सारे काम मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन के बिना संभव नहीं था. पुलिस को पीपल फ्रेंडली बनाने में हम सक्षम हुए. विगत दो वर्षों में हमने 26 हजार 700 नियुक्तियां की. बिहार पुलिस में 24.29 % महिला पदाधिकारी और कर्मी हैं. एएसआई से लेकर डीएसपी तक कॉन्ट्रैक्ट पर काम कर रहे हैं. कई पुलिस लाइन को जमीन उपलब्ध कराई गई. पुलिस अच्छे से काम करेगी, तब ही लोगों को बेहतर सुविधा मिल सकेगी. 


बिहार की स्थिति सुधरी है- एस के सिंघल


डीजीपी ने कहा कि पुलिस कर्मी और उनके परिवार वालों के इलाज के लिए दिए जा रहे पैसों में बढ़ोतरी हुई. 2021 में घटनाओं के मामले में बिहार की स्थिति सुधरी है. अच्छा काम करने वालों को सम्मानित किया गया. पांच लाख से अधिक गिरफ्तारियां हुई. 19 हजार से अधिक कुख्यात अपराधी गिरफ्त में हैं. बाहरी राज्यों के कई बड़े-बड़े शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया. कई गड़बड़ करने वाले पुलिस कर्मियों को भी बर्खास्त किया गया. डीएसपी अब एसपी ग्रामीण के तर्ज पर काम करेंगे.


'एसएसपी आदित्य कुमार ने किया गुमराह'


आगे पुलिस चीफ ने बताया कि आने वाले समय में पुलिस को आर्थिक क्राइम, साइबर क्राइम, महिलाओं और बच्चों के साथ होने वाली घटनाएं और जुवेनाइल क्राइम जैसी समस्या को लेकर अपडेट होना है. वहीं, उन्होंने गया के पूर्व एसएसपी आदित्य कुमार को लेकर कहा कि जांच चल रही है. इस मामले में जरूर उसने मुझे गुमराह किया, लेकिन शिकायत भी मैंने ही करवाई थी. इसके साथ ही उन्होंने सभी को धन्यवाद भी दिया.


राजविंदर सिंह भट्टी होंगे नये डीजीपी


बता दें कि बिहार के नए डीजीपी राजविंदर सिंह भट्टी को बनाया गया है. ये भारतीय पुलिस सेवा के 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. रविवार को बिहार सरकार के गृह विभाग द्वारा नए डीजीपी के नाम की अधिसूचना जारी की गई. एसके सिंघल का कार्यकाल 19 दिसंबर को समाप्त हो रहा है, जिसके बाद राजविंदर सिंह भट्टी को सूबे का नया डीजीपी बनाया गया है. भट्टी इससे पहले सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) पूर्वी कमान के एडीजी के पद पर कार्यरत थे.


ये भी पढ़ें: Bihar Politics: सुशील मोदी को जवाब देने के लिए डाटा लेकर आए ललन सिंह, कहा- छपरा नहीं, देश भर की बात करें