Bihar News: बिहार में इस साल (2025) विधानसभा का चुनाव होना है और इसको लेकर नेताओं के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है. आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. सोमवार (17 फरवरी) को बिहार के उपमुख्यमंत्री और बीजेपी के नेता विजय कुमार सिन्हा (Vijay Kumar Sinha) ने लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) और तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) पर जमकर हमला बोला. उन्होंने पत्रकारों के सवाल के जवाब में पुरानी बातों को दोहराया.

इस सवाल पर कि विपक्ष (आरजेडी) का कहना है कि आप लोग लालू यादव का नाम नहीं लेंगे तो आप लोगों का प्रचार नहीं हो पाएगा, खाना नहीं पचेगा. इस पर विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि तेजस्वी यादव अपने पिता के नाम को छुपाना चाहते हैं. उनके नाम को भूलना चाहते हैं. अपनी विरासत पर शर्मिंदगी महसूस करते हैं, लेकिन पश्चाताप नहीं करेंगे. 

तेजस्वी यादव पर हमला करते हुए विजय कुमार सिन्हा ने आगे कहा कि पिता के पाप की कमाई का उपभोग करेंगे, लेकिन पिता के नाम पर शर्मिंदगी महसूस होगी. आपको तो पश्चाताप करना चाहिए. लालू यादव वो खलनायक हैं जिन्होंने बिहार को गाली बना दिया. बिहारी लोगों को लड़ाने का, नरसंहार का, अपहरण उद्योग चलाने का खेल खेलते रहे. अब तो उनका साला भी कह रहा है कि इन्हीं (लालू) के आवास से अपहरण का खेल शुरू हुआ था. देश के प्रधानमंत्री और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में अब बिहार विकसित बिहार बनेगा.

कर्पूरी ठाकुर की पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि

उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर की 37वीं पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर कहा, "जन नायक और भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर की पुण्यतिथि सभी नेताओं के लिए संकल्प लेने का दिन है. उन्होंने (कर्पूरी ठाकुर) ईमानदारी के साथ राजनीति में अपनी शुचिता और पारदर्शिता को बरकरार रखा. उन्होंने सबकी चिंता की. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया. आज हम उनके (कर्पूरी ठाकुर) चरणों में सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं.

यह भी पढ़ें- Watch: पटना में हजारों छात्र सड़क पर उतरे, खान सर बोले- री-एग्जाम कराने में सरकार की भलाई