BPSC Re-Exam: 70वीं बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा दोबारा ली जाए इसकी मांग को लेकर सोमवार (17 फरवरी) को पटना में हजारों की संख्या में अभ्यर्थी सड़क पर उतर गए. बच्चों के साथ चर्चित शिक्षक खान सर भी नजर आए. खान सर अपने कोचिंग संस्थान से गर्दनीबाग धरना स्थल के लिए पैदल ही निकले. इस बीच उन्होंने रास्ते में पत्रकारों से बातचीत की जिसमें उन्होंने चुनाव और सरकार को लेकर बड़ी बात कह दी.

खान सर ने कहा, "हम लोगों को सरकार को बस यही बताना है कि आप अपने अधिकारियों के सुझाव में मत आइए. री-एग्जाम ये लोग ले लेंगे तो सबसे ज्यादा भलाई इसमें सरकार की होगी. चुनाव में गुस्सा नहीं झेलना पड़ेगा. री-एग्जाम की मांग कहीं से गलत नहीं है. धांधली हुई है." उन्होंने मीडियाकर्मियों को धन्यवाद दिया कि बीपीएससी के मुद्दे को इतना उठाया गया. 

खान सर ने आगे पुलिस-प्रशासन से सहयोग करने की अपील की. उन्होंने कहा कि बहुत बड़े पैमाने पर धांधली हुई है तभी हम लोग निकले हैं नहीं तो हम लोगों को कोई शौक नहीं है.

जारी हो चुका है प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट

बता दें कि 70वीं बीपीएससी की परीक्षा 13 दिसंबर को बिहार के 912 केंद्रों पर हुई थी. पटना के बापू परीक्षा परिसर का एग्जाम रद्द हो गया था. सिर्फ इस सेंटर की परीक्षा दोबारा चार जनवरी को ली गई थी. परीक्षार्थियों की मांग है कि सारे सेंटर की परीक्षा फिर से ली जाए. इस मामले में पटना हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की गई है. फाइनल फैसला अभी नहीं आया है. इस बीच 70वीं बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट भी जारी हो चुका है. हालांकि प्रदर्शन जारी है. अब देखना होगा कि चुनाव का मौका है बिहार में तो सरकार सुनती है या नहीं.

यह भी पढ़ें- बिहार में मिला 'खजाना' तो बमबम हो जाएगी नीतीश सरकार, इस जिले में खोदाई के लिए मांगी गई अनुमति