Tejashwi Yadav Chhath Puja: लोक आस्था के महापर्व छठ (Chhath) के चार दिवसीय अनुष्ठान का आज रविवार को तीसरा दिन है. रविवार शाम को बिहार, यूपी और झारखंड सहित देश के कई हिस्सों में छठ व्रतियों ने छठ घाटों पर अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया. इसी दौरान बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने पटना के दीघा घाट (Digha Ghat) पहुंचे. डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने छठ के अवसर पर दीघा घाट पहुंचकर डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया. इस दौरान डिप्टी सीएम ने कहा सभी देशवासियों को छठ की शुभकामनाएं भीं दीं.
तेजस्वी यादव ने दी छठ की शुभकामनाएं
डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा, "सभी देशवासियों को छठ की शुभकामनाएं. 2 साल कोविड के कारण लोग बड़े पैमाने पर छठ मना नहीं पाए थे. इस बार लोग बड़ी संख्या में छठ के लिए आए हैं." इसके साथ ही तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर लिखा, "लोक आस्था के महापर्व #छठ पूजा के पावन पर्व पर पटना के मीनार घाट पर छठव्रतियों के साथ अस्ताचलगामी भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया.
गंगा घाटों पर दिखी श्रद्धालुओं की भीड़ छठ महापर्व के दौरान बिहार की राजधानी पटना में जेपी सेतु घाट पर पूजा के अवसर पर काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे, इस दौरान छठ व्रतियों ने पूजा-अर्चना की. बिहार के गंगा घाटों पर छठ पूजा के दौरान श्रद्धालुओं की काफी भीड़ देखने को मिली. छठ पूजा को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने ट्वीट कर लिखा, "यह आत्मानुशासन का पर्व है. लोग शुद्ध अंतकरण एवं निर्मल मन से अस्ताचल और उदीयमान भगवान सूर्य को अर्घ्य अर्पित करते हैं. भगवान भास्कर से राज्य की प्रगति, सुख, समृद्धि और शांति के लिए प्रार्थना करता हू्ं." छठ पूर्व के दौरान बिहार के औरंगाबाद के ऐतिहासिक और पौराणिक स्थल देव में लगने वाले चार दिवसीय सुप्रसिद्ध छठ मेला को देखने के लिए लाखों श्रद्धालु आए. सुबह से ही देव के कथित त्रेतायुगीन सूर्य मंदिर में श्रद्धालु पूजा-अर्चना कर रहे हैं.
Bihar: पटना में छठ घाट पर सफाई के दौरान हादसा, दरधा नदी में डूबने से 2 बच्चों की मौत