पटना: बीजेपी नेता और बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. उन्होंने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है. इससे पहले बीजेपी के प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं.


सुशील मोदी ने ट्विटर पर लिखा, ''कोरोना संक्रमित पाया गया हूं. सभी पैरामीटर पूरी तरह से सामान्य हैं. हल्के लक्षण हैं. बेहतर निगरानी के लिए एम्स पटना में भर्ती हो गया हूं. फेफड़ों का स्कैन सामान्य है. जल्दी ही प्रचार के लिए वापस आ जाऊंगा.''


 





बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सभी पार्टियां जोर-शोर से चुनाव प्रचार में लगी हुई हैं. पार्टी के स्टार प्रचारक एक के बाद एक चुनावी सभा कर जनता से अपने पार्टी के पक्ष में वोट करने की अपील कर रहे हैं. इसी बीच बीजेपी के स्टार प्रचारक शाहनवाज हुसैन कोरोना संक्रमित हो गए थे, ऐसे में उनके संपर्क में आए डिप्टी सीएम सुशील मोदी, राजीव प्रताप रूडी और मंगल पांडेय को भी क्वारंटीन किया गया था. आज सुशील मोदी भी संक्रमित पाए गए हैं.


यह भी पढ़ें-


Bihar Election: BJP का घोषणापत्र जारी, तेजस्वी के 10 लाख के जवाब में 19 लाख नौकरी, मुफ्त करोना वैक्सीन का वादा


Bihar Polls: पहले चरण में आरजेडी के सबसे ज्यादा उम्मीदवार, जानें- मैदान में किस पार्टी के कितने कैंडिडेट?