Bihar News: बिहार में ताड़ी को लेकर एक बार फिर सियासत तेज हो गई है. बीते रविवार (27 अप्रैल) को पासी समाज के कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने खुले मंच से ऐलान कर दिया कि जब 2025 में उनकी सरकार बनेगी तो ताड़ी को शराबबंदी कानून से हटा देंगे. पहले की तरह पासी समाज ताड़ी बेच पाएगा. पीने पर भी कोई प्रतिबंध नहीं होगा. तेजस्वी यादव के बयान पर सोमवार (28 अप्रैल) को बयान देते हुए डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने लालू परिवार को घेरा है.
सम्राट चौधरी ने कहा, "जब शराबंदी कानून बना उस समय आरजेडी सरकार में थी, तब ताड़ी को शराबबंदी कानून से क्यों नहीं हटाया? एनडीए सरकार पूरी तरह नशाबंदी के पक्ष में है."
'लालू यादव का मतलब ही अपराधी होता है'
सम्राट चौधरी ने कहा कि लालू यादव का मतलब ही अपराधी होता है. लालू यादव का परिवार पहले कानून बनाकर जेल में भेजता है और बाद में कहता है. 2016 में जब शराबबंदी कानून बन रहा था उस वक्त तेजस्वी यादव सरकार में थे और उपमुख्यमंत्री थे. उस दिन लालू यादव के परिवार ने विरोध क्यों नहीं किया था? लालू यादव के परिवार ने कानून बनाकर पासी समाज के लोगों को जेल भेजा, यही लोग उस समय सरकार में बैठे थे.
'नशा बंदी का पूर्ण रूप से समर्थन करते हैं'
डिप्टी सीएम ने आघे कहा कि हम नशा बंदी का पूर्ण रूप से समर्थन करते हैं और नशाबंदी जो सीएम नीतीश कुमार ने लागू की है उससे कार्रवाई होती रहेगी. सरकार का जो निर्णय है कि ताड़ी से निरा उद्योग को पूर्ण रूप से बढ़ावा दिया जाएगा.
'भारत को भी गाली दे रहे हैं'
वहीं आरजेडी नेताओं द्वारा पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए जाने पर डिप्टी सीएम ने कहा कि यह आरजेडी का चरित्र है. देश के साथ गद्दारी करते हैं, गरीबों का पैसा लूटते हैं यही तो उनका चरित्र है. जो देश के संविधान की रक्षा नहीं करता वो यहीं आरजेडी और कांग्रेस है. कांग्रेस और आरजेडी के लोग महिमामंडन कर रहे हैं, तुष्टीकरण कर रहे हैं, इस चक्कर में वे लोग भारत को भी गाली दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें: 'भारत को इन लोगों से ही ज्यादा खतरा', BJP विधायक श्रेयसी सिंह ने किसे निशाने पर लिया? जानें