Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की जांच जारी है. इसी बीच रविवार को पीएम मोदी ने मन की बात में भरोसा दिलाते हुए कहा कि हमले के पीड़ितों को न्याय मिलेगा. पीएम मोदी के बयान को लेकर अब बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल की प्रतिक्रिया आई है.

पटना में एएनआई से बातचीत के दौरान दिलीप जायसवाल ने कहा कि किसी देश के प्रधानमंत्री यदि कोई बयान देते हैं तो इसका मतलब है कि वे बहुत दूर की बात सोचकर बोल रहे हैं. कुछ न कुछ तो होने वाला है.

दिलीप जायसवाल ने कहा, "किस तरह से होगा या कैसे होगा, यह गोपनीय बातें हो सकती हैं, लेकिन इस देश के सुख-चैन को छीनने का प्रयास किया है, शांति के माहौल को भंग करने का प्रयास किया है, धर्म पूछकर जिसने निर्मम हत्या करने का प्रयास किया है उसको कभी भी माफ नहीं किया जाएगा. उसको धरती के अंदर से निकालकर उसे वहीं पहुंचाया जाएगा, जो गलती उसने की है."

'आतंकवादी जहां भी छिपे हो उन्हें सजा मिलेगी'

इससे पहले रविवार को पटना पहुंचे केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल खी पहलगाम आतंकी हमले पर प्रतिक्रिया आई थी. उन्होंने कहा था, "पहलगाम में जो आतंकी घटना घटी है, पूरा देश उससे आक्रोशित है. विपक्ष के साथ भी सर्वदलीय बैठक हुई है और प्रधानमंत्री ने बिहार की धरती से ही ऐलान किया है. जो एक्शन लिए जा रहे हैं वह छोटी घटना नहीं है. आतंकवादी जहां भी छिपे हुए हैं उन्हें निश्चित रूप से सजा मिलेगी और जो आतंक की घटना को अंजाम देने वाले उनके आका हैं उन्हें भी निश्चित रूप से सजा मिलेगी." एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, "आतंक की घटनाओं को लेकर सरकार ने जितने अभी कदम उठाए हैं पहले भी उठाए थे."

यह भी पढ़ें: 'पत्नी और बच्ची को भी कुर्बान करना पड़े तो...', पहलगाम हमले से भड़का बिहार का रहने वाला 'पाकिस्तानी दामाद'