बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को जान से मारने की धमकी मिली है. धमकी एक अज्ञात नंबर से उनके कार्यकर्ता के वॉट्सऐप पर भेजी गई है. मैसेज में लिखा है- "हैलो सर 24 घंटे के अंदर सम्राट चौधरी को गोली मार दूंगा, सच बोल रहा हूं." मैसेज मिलने के बाद समर्थक ने पुलिस में शिकायत की है.
कार्यकर्ता के फोन पर भेजा गया मैसेज
यह धमकी भरा मैसेज शनिवार रात को एक कार्यकर्ता के फोन पर भेजा गया था. शिकायत के बाद पुलिस अज्ञात नंबर को ट्रेस कर रही है और उसके आधार पर अपराधी की तलाश कर रही है. व्हाट्सएप पर आए मैसेज में साफ लिखा है कि "मैं सम्राट चौधरी को 24 घंटे के अंदर गोली मार दूंगा, सच कह रहा हूं." वहीं, सम्राट चौधरी की सुरक्षा में तैनात सभी सुरक्षाकर्मियों को इसकी जानकारी दे दी गई है, जिसके बाद सभी सुरक्षाकर्मी सतर्क हो गए हैं.
धमकी मिलने के सवाल पर रविवार को उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि "जिसे जो करना है, करने दो. बिहार की जनता जानती है कि हम राज्य के विकास के लिए काम कर रहे हैं. प्रदेश की जनता इस बात से खुश है, जिसे जो करना है, वो कर ले."
बिहार में बढ़ती आपराधिक घटनाएं चिंता का विषय
आपको बता दें कि उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को सीधे तौर पर धमकी नहीं दी गई है, लेकिन उनके समर्थक को फोन पर मैसेज के जरिए धमकी दी गई है. इन दिनों बिहार में क्राइम काफी बढ़ गया है. पटना से लेकर गयाजी तक की आपराधिक घटनाएं देश में चर्चा का विषय बनी हुई है. आम लोगों की बात तो छोड़िए खास लोगों को भी अब धमकियां दी जानें लगीं हैं. विपक्षी नेता तेजस्वी यादव ने हाल ही में दावा किया था कि बीते सात दिनों में बिहार में 97 हत्याएं हुईं, जबकि पुलिस ने इस आंकड़े को खारिज करते हुए 20 जुलाई से केवल 40 हत्याओं की बात कही.
ये भी पढ़ें: Bihar Politics: 'अगर दम है तो...', चुनाव बहिष्कार की बात पर बरसे नीरज बबलू, तेजस्वी यादव को किया चैलेंज