पटना: बिहार में डेंगू के मामले हर दिन बढ़ रहे हैं. राजधानी पटना में अब यह खतरनाक होता जा रहा है. लोगों की जान भी जाने लगी है. बीते बुधवार को पटना के एनएमसीएच में एक दस साल के बच्चे की डेंगू से मौत हो गई. यहां बिहटा के सालिमपुर निवासी बच्चे का इलाज चल रहा था. रिपोर्ट के अनुसार बुधवार को 224 नए मरीज मिले हैं. हालांकि लगातार इस बीमारी से बचाव को लेकर जागरूक भी किया जा रहा कि कैसे डेंगू से बचाव कर सकते हैं.


दरअसल, किसी बीमारी से बचाव करना है तो उसके बारे में सबसे जरूरी है कि जानकारी लें और उपाय को जानकर खुद को उससे ग्रस्त होने से रोक सकते हैं. अगर लापरवाही बरती गई तो फिर ये जान पर भी बन सकती है. डेंगू के लक्षण और बचाव के तरीकों को जान लें तो इससे काफी हद तक बचा जा सकता है.


क्या है डेंगू? ये सावधानी बरतें


डेंगू बीमारी वायरस के कारण होती है.


डेंगू वायरस मच्छर के दिन में काटने से फैलता है.


यह मच्छर सात दिनों या उससे अधिक ठहरे हुए साफ पानी में पनपते हैं.


बचाव और उपाय क्या है?


घर के आसपास पानी जमा न होने दें.


कूलर, गमले, टायर इत्यादि में पानी जमा हो तो तुरंत साफ करें और उसे फेंके.


पानी की टंकी को सही तरीके से ढक कर रखें.


मच्छरदानी का इस्तेमाल करें.


पूरे शरीर को ढकने वाले कपड़े पहनें.


घर के आसपास सफाई रखें.


घर के आसपास जमे पानी पर कीटनाशक का छिड़काव करें.


यह भी पढ़ें- Sushil Kumar Modi Admitted in AIIMS: सुशील मोदी की तबीयत बिगड़ी, दिल्ली के एम्स में कराया गया भर्ती