पटना: राजधानी पटना के रीजेंट फन सिनेमा ने नए साल में सेना के जवानों के लिए किया है एक बड़े तोहफे का ऐलान. साल 2021 में नए साल से कोई भी सेना का जवान रीजेंट सिनेमा हॉल में मुफ्त सिनेमा देख सकता है. रीजेंट सिनेमा के मालिक सुमन सिन्हा ने ऐलान करते हुए कहा कि जवानों के सम्मान में हमने यह फैसला लिया है कि तीनों सेना के कोई भी वर्तमान जवान या फिर रिटायर्ड फौजी रीजेंट सिनेमा हॉल में मुफ्त टिकट बुक करा सकता है. इसके लिए जवानों को सिर्फ अपना आई कार्ड दिखाना होगा. इस घोषणा की सबसे खास बात यह है कि यह सुविधा जवानों के लिए आजीवन है.

रीजेंट फन सिनेमा के मालिक सुमन सिन्हा की माने तो सिनेमा के नियम में यह जोड़ दिया गया है कि हमारे सिनेमा हॉल में हर जवान आजीवन मुफ्त सिनेमा देख सकता है. कोई भी फौजी अगर बुकिंग काउंटर के जगह ऑनलाइन बुकिंग कराना चाहता है तो उसे यह भी सुविधा मिलेगी. घर बैठे पहचान पत्र के साथ ऑनलाइन मुफ्त टिकट बुकिंग करा सकता है.

सुमन सिन्हा का मानना है कि हमारे फौजी भाइयों को फिल्म देखने के लिए कतार में खड़े होने की जरूरत नही हैं. वो बुक माई शो से भी फिल्म का टिकट बुक करा सकते हैं. जैसे अन्य लोग टिकट बुक कराते हैं वैसे ही. उन्होंने बताया कि बुक माई शो पर 1 जनवरी 2021 से अपने आईडी को डालकर शो को बुक कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि एक आईडी पर एक टिकट उपलब्ध कराया जाएगा.