गया: बिहार के गया जिले में गुरुवार को सीआरपीएफ-159 की बटालियन ने नक्सलियों की साजिश नाकाम कर दी. जवानों ने सर्च ऑपरेशन चला कर असुराईन गांव के समीप बने डैम के पास से आठ किलो का एक आईईडी, 11 मैगजीन पाउच और एक कोबरा बल का सुरक्षा जैकेट बरामद किया. बरामद आईईडी को बम स्क्वायड को बुला कर डिफ्यूज कराया गया. वहीं, अन्य सामानों को जवान अपने साथ ले गए.


भाकपा माओवादी नक्सली संगठनों ने बंद का किया था एलान


दरसअल, 16 मार्च को डुमरिया प्रखण्ड के मनुवार जंगल में सीआरपीएफ और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में जवानों ने 4 नक्सलियों को मार गिराया गया था. इस घटना के विरोध में भाकपा माओवादी नक्सली संगठनों ने 24 और 25 मार्च को दक्षिण बिहार और पश्चिम झारखण्ड को बंद करने का एलान किया था.


नक्सलियों के बंदी को लेकर सीआरपीएफ-159 बटालियन द्वारा इन क्षेत्रों में सर्च ऑपेरशन चलाई जा रही थी. सर्च आपरेशन के दौरान सीआरपीएफ-159 के डॉग स्क्वाइड टीम ने असुराईन गांव के समीप बने डैम के पास से 8 किलोग्राम के 1 आईईडी को बरामद किया गया है.


सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के लिए रची थी साजीश


मिली जानकारी अनुसार बरामद आईईडी को बम स्क्वाइड टीम ने जंगल में ही विस्फोट कर नष्ट कर दिया है. वहीं, उसके पास से छिपा कर रखा गया 11 मैगजीन पाउच और कोबरा सुरक्षाबल का जैकेट को बरामद किया गया है. मालूम हो कि नक्सली बंदी के दौरान इन क्षेत्रों में पुलिस और सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के लिए भाकपा माओवादी नक्सली संगठन ने आईईडी प्लांट किया था.


इस संबंध में सीआरपीएफ-159 के कमान्डेंट निशित कुमार ने बताया कि चेकिंग अभियान के दौरान डॉग स्पोर्ट टीम ने आठ किलो की आईईडी बरामद की, जिसे ब्लास्ट कर नष्ट कर दिया गया है. नक्सलियों की हर गतिविधि पर हमारी नजर है.


यह भी पढ़ें - 


रूपेश हत्याकांड में शामिल एक और आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, चोरी की बाइक बरामद

बिहार: गृह सचिव बोले- जनता के हित और सुरक्षा के लिए है पुलिस बिल, बढ़ेंगे रोजगार के अवसर