गोपालगंजः मीरगंज थाना क्षेत्र के खैरटिया बाजार में गुरुवार की रात एक वृद्ध की गोली मारकर हत्या कर दी. शख्स की पहचान मीरगंज थाने के तरउचक गांव के रहनेवाले 62 वर्षीय सुभाष सिंह के रूप में की गई है. इस घटना ने परिवार को आंसूओं में डूबो दिया है. दहशत की वजह से शुक्रवार को व्यवसायियों ने अपनी-अपनी दुकान बंद रखी. गोली मारने के पहले वृद्ध के गले में रस्सी डालकर उसकी पिटाई की गई और अधमरा होने के बाद उसे गोली मारी गई है. वहीं दूसरी ओर पुलिस घटना की वजह चुनावी रंजिश बता रही है.


जानकारी के मुताबिक तरउचक गांव के रहनेवाले सुभाष सिंह की पांच बेटियां हैं. परिवार चलाने के लिए खैरटिया बाजार में बेटी से पैसे लेकर पान की दुकान खोली थी. सुभाष सिंह घर नहीं जाकर अपनी दुकान के पास ही सोते थे. शुक्रवार सुबह जब वारदात की जानकारी मिली तो परिजनों में कोहराम मच गया. इसी साल सुभाष सिंह की सबसे छोटी बेटी अंशू कुमारी की शादी होने वाली थी. इसके पहले इस घटना से परिवार के लोगों को शोक में डुबो दिया है.


यह भी पढ़ें-  MNSSBY: 12वीं पास हैं और नहीं है नौकरी तो बिहार में उठाएं स्वयं सहायता भत्ता योजना का लाभ, यहां देखें डायरेक्ट लिंक


एक व्यक्ति को पुलिस ने हिरासत में लिया


वहीं, घटना की जांच करने पहूंची मीरगंज थाने की पुलिस का कहना है कि चुनावी रंजिश में वारदात को अंजाम दिया गया है. अपराधियों ने किसी खास व्यक्ति को सपोर्ट करने का आरोप लगाकर घटना को अंजाम दिया है. इस मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में भी लिया है जिससे पूछताछ चल रही है.


बताया जाता है कि खैरटिया बाजार का इलाका हथुआ प्रखंड का है. यहां 24 अक्टूबर को मतदान हुआ था और 26 को मतगणना हुई. चुनाव बीतने के बाद वारदात को अंजाम दिया गया है. हत्या के बाद इलाके के लोगों में इस कदर खौफ है कि कोई भी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है.


सुभाष की बड़ी बेटी सुनीता देवी ने बताया कि परिवार चलाने के लिए पिता को  50-60 हजार रुपये देकर गुमटी में दुकान खोलवाई थी. परिवार का भरण-पोषण पान की दुकान से चल रहा था. मगर किसकी नजर लगी और हत्या कर दी. गले में रसी लगाकर पिटाई के बाद गोली मारी गई है.



यह भी पढ़ें- Bihar Politics: सलमान खुर्शीद की किताब ‘सनराइज ओवर अयोध्या’ पर भड़के सुशील कुमार मोदी, राहुल गांधी से मांगा जवाब